तांडव विवाद: अमेजन प्राइम कंटेंट हैड,निर्माता-निर्देशक पर मुकदमा

वेब सीरीज तांडव पर विवाद:अमेजन की कंटेंट हेड, सीरीज के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर पर लखनऊ में केस; डायरेक्टर ने लोगों से माफी मांगी
तांडव के एक सीन में मोहम्मद जीशान अयूब को मजाकिया अंदाज में भगवान शिव का रोल करते दिखाया गया है। उनके डायलॉग्स में गालियां भी हैं।
नई दिल्ली 18 जनवरी। वेब सीरीज तांडव पर चल रहे विवाद के बीच इसके डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी है। कास्ट और क्रू की ओर से जारी स्टेटमेंट में कहा गया है कि हम अपने व्यूअर्स के रिएक्शन पर नजर बनाए हुए हैं। यह पूरी तरह काल्पनिक कहानी है। हमारी टीम के किसी मेंबर का मकसद लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।

Our sincere apologies . pic.twitter.com/Efr9s0kYnl

— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) January 18, 2021

हालांकि, हिंदू देवी-देवताओं के अपमान को लेकर विवादों में घिरी सैफ अली खान के लीड रोल वाली इस वेब सीरीज को लेकर अमेजन प्राइम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में अमेजन प्राइम इंडिया की ओरिजिनल कंटेंट हेड अरुणा पुरोहित, सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्ण मिश्रा और राइटर गौरव सोलंकी के खिलाफ रविवार रात FIR दर्ज की गई।

हजरतगंज पुलिस स्टेशन की चार सदस्यीय टीम मुंबई रवाना हो गई है। सेंट्रल जोन के डिप्टी कमिश्नर सोमन बर्मा ने बताया कि उन लोगों से पूछताछ की जाएगी जिनके नाम FIR में हैं।

CM के सलाहकार बोले- आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे

FIR दर्ज होने के तुरंत बाद बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने आरोपियों को चेतावनी दी। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- जन भावनाओं से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्दी ही ‘तांडव’ विवाद से जुड़े आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

जन भावनाओं के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं, घटिया वेब सीरीज की आड़ मं नफरत फैलाने वाली वेब सीरीज तांडव की पूरी टीम के खिलाफ योगीजी के उत्तर प्रदेश में गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, जल्द गिरफ्तारी की तैयारी !! pic.twitter.com/V9ZewGNOHw

— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) January 18, 2021

FIR में सोशल मीडिया यूजर्स के गुस्से का जिक्र

FIR के मुताबिक, 15 जनवरी को रिलीज हुई वेब सीरीज के कंटेंट को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है। वे आपत्तिजनक कंटेंट की क्लिप पोस्ट कर रहे हैं। सीरीज देखने के बाद यह पाया गया कि पहले एपिसोड के 17 मिनट में हिंदू देवी-देवताओं का रोल कर रहे किरदारों को अजीब ढंग से और अशिष्ट भाषा का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया है। इससे धार्मिक भावनाएं भड़क सकती हैं। इसी तरह उसी एपिसोड के 22वें मिनट में जातिगत झगड़ों को उकसाने की कोशिश की गई है। पूरी सीरीज में प्रधानमंत्री की तरह गरिमामय पद रखने वाले व्यक्ति को बहुत ही अपमानजनक ढंग से दिखाया गया है।

मुंबई पुलिस ने भी सीरीज मेकर्स को समन भेजा

भाजपा विधायक राम कदम ने मुंबई के घाटकोपर पुलिस थाने में सीरीज के मेकर्स के खिलाफ हिंदू देवी-देवताओं के अपमान की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने मांग की है कि सीरीज के एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने इस सीरीज के मेकर्स को समन जारी किया है।

सूचना-प्रसारण मंत्रालय भी सक्रिय

न्यूज एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक मंत्रालय ने अमेजन प्राइम वीडियो के अधिकारियों को तलब किया है। भाजपा नेता मनोज कोटक ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को शिकायती चिट्ठी लिखी थी। उन्होंने लिखा- ऐसा लगता है कि तांडव बनाने वालों ने हिंदू देवताओं का मजाक उड़ाया है और हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।

विरोध का असर:भाजपा नेता कदम की शिकायत के बाद पुलिस ने लिया एक्शन, शतांडव के मेकर्स को जारी हुआ समन

तांडव के रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर चल रहा विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। हिंदू धार्मिक भावनाओं को आहत करती सीरीज के लेकर दो दिनों से लगातार सोशल मीडिया यूजर्स के साथ-साथ कई नेता भी अपना विराेध दर्ज कर रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब पुलिस ने तांडव के मेकर्स को समन जारी किया है। सीरीज के खिलाफ धारा 295A, आईटी एक्ट धारा 67A में मामला दर्ज कर लिया गया है।

Filed complaint against Tandav Web Series at Ghatkopar police station.
Police has assured quick investigation, FIR under Sec 295A of IPC, Section 67A of IT Act & Atrocities Act.Producer, Director, Writer, Actors & Amazon to be summoned soon.#BanTandavNow #Boycottandav pic.twitter.com/Apg0hNYZgJ

— Ram Kadam – राम कदम (@ramkadam) January 17, 2021

भाजपा नेताओं ने की बैन करने की मांग

अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी वेब सीरीज ‘तांडव’ को बैन करवाने की मुहिम में कई राजनेता खासकर बीजेपी लीडर्स भी शामिल हैं। कपिल मिश्रा, नरेंद्र कुमार चावला, गौरव गोयल और अलवर से सांसद योगी बालकनाथ समेत कई भाजपा नेताओं ने प्रकाश जावडे़कर को टैग करते हुए इसे बैन करने की मांग की थी। इससे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट के वकील आशुतोष दुबे ने अली अब्बास जफर और अमेजन प्राइम वीडियो को हिंदूफोबिक कंटेंट को लेकर कानूनी नोटिस भेजा था।

मुंबई में भाजपा विधायक राम कदम ने घाटकोपर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। सासंद मनोज कोटक ने भी ‘तांडव’ पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया है।

जुते मारो आदोलन करते हुए पहुंचेंगे सुबह 11.30 बजे. और बाद में bkc Amazon के दफ्तर जाएंगे.. जब तक ये सारे लोग जेल के सलाखों के पीछे नहीं जाते.. हमारा संघर्ष जारी रहेगा.. अब हिन्दू समाज सहेगा नहीं #banTandavSeries #BoycottTandav

— Ram Kadam – राम कदम (@ramkadam) January 17, 2021

विरोध में धरना देंगे राम कदम

राम कदम ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट्स में लिखा है वे मेकर्स को सलाखों के पीछे देखना चाहते हैं,जब तक यह नहीं होगा वे विरोध करते रहेंगे। राम कदम ने पोस्ट में लिखा-विवादित तांडव फिल्म प्रसारित करने वाले अमेजन कंपनी के विरोध में कल धरना.. उन्हीं के दफ्तर में निदर्शन तथा उन्हें चेतावनी देंगे हिन्दू देवी देवताओं का अपमान करने वाले दृश्य दिखाने की हिम्मत ना करे।

राम कदम लिखते हैं- उसके पूर्व अमेजन पर FIR दर्ज करने की शिकायत बीकेसी पुलिस स्टेशन करेंगे। जूते मारो आंदोलन करते हुए पहुंचेंगे सुबह 11.30 बजे और बाद में अमेजन के दफ्तर जाएंगे.. जब तक ये सारे लोग जेल की सलाखों के पीछे नहीं जाते.. हमारा संघर्ष जारी रहेगा.. अब हिन्दू समाज सहेगा नहीं।

सैफ के घर के बाहर पुलिस तैनात

‘तांडव’ पर हो रहे विवाद का असर इसके एक्टर्स की पर्सनल लाइफ पर भी पड़ रहा है। सीरीज में लीड रोल करने वाले सैफ अली खान के घर के बाहर पुलिस तैनात की गई है। बताया जा रहा है कि सैफ फिलहाल मुंबई में नहीं हैं। वे शूटिंग के सिलसिले में शहर से बाहर हैं। घर में सैफ की पत्नी करीना और बेटा तैमूर हैं। करीना दोबारा मां बनने वाली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *