शिक्षाविद चमोला को अंतरराष्ट्रीय शिक्षक प्रतिभा सम्मान

शिक्षाविद चमोला हुए अन्तर्राष्ट्रीय शिक्षक प्रतिभा सम्मान 2021”से सम्मानित
देहरादून 16 मई। अन्तर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस के अवसर पर केयर क्लब बँगलौर द्वारा आँन लाइन वर्चुवल सँगोष्ठी मेँ राजकीय इंटर कालेज सुमाडी,विकास खन्ड खिर्सू मेँ हिन्दी अध्यापक के पद पर कार्यरत अखिलेश चन्द्र चमोला को अन्तर्राष्ट्रीय शिक्षक प्रतिभा सम्मान 2021से अँलकृत किया है ।सँस्थान के सँस्थापक तथा अध्यक्ष सुधाकर ने श्री चमोला को सम्मानित करते हुये कहा कि उनके अभिलेखोँ के आधार पर यह जानकारी मिलती है कि ये अपने अध्यापित विषय का बेहतर परीक्षा परिणाम देने के साथ ही भावी पीढी मेँ भारतीय सँस्कृति के बीजरोपित करने के लिये निरन्तर प्रेरणादायी साहित्य का सृजन करने का अतुलनीय कार्य कर रहे हैँ। हमारी सँस्था इस तरह के उत्कृष्ट कार्य करने वालोँ की खोज अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर करके उन्हेँ प्रोत्साहित करते हुये सम्मानित करती हैँ। ताकि इस तरह के कार्य करने वालोँ से औरोँ को भी ऐसी ही प्रेरणा मिलती रहे।
विदित होँ कि चमोला अपने उत्कृष्ट कार्योँ से राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय सँस्थाओं द्वारा 100 से भी अधिक सम्मानोपाधियोँ से सम्मानित हो चुके हैँ। अखिल भारतीय स्तर पर इनके दर्जनोँ साहित्य सँकलन प्रकाशित हो चुके हैँ। इनको अखिल भारतीय स्तर पर प्रेरणादायी साहित्य के सफल हस्ताक्षर के रुप मेँ जाना जाता है। इनकी नैतिक बोध कथायेँ, शैक्षिक नवाचार व क्रियात्मक शोध, भारतीय सँस्कृति तथा नैतिक शिक्षा के आयाम, महापुरुषोँ के अनमोल विचार आदि पुस्तकेँ प्रकाशित हो चुकी हैँ। श्री चमोला शिक्षा के साथ-साथ ज्योतिष एवं आध्यात्मिक क्षेत्र में भी गहन जानकारी रखते हैं । व्यक्तिगत रूप से श्री चमोला खुद को माता महाकाली के अनन्य उपासक बताते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *