तकनीक से हारा हत्यारा पुलकित, एसआईटी को बताई पूरी कहानी
Ankita Murder Case: Accused Pulkit Arya Told All Truth About Murder Night To SIT
Ankita Murder Case: टेक्निकल टीम के आगे टूटा पुलकित, एसआईटी के सामने उगली हत्या की रात की सारी सच्चाई
पुलकित आर्य और अंकिता भंडारी
‘झगड़े में अंकिता ने पुलकित का मोबाइल फेंक दिया था। इसके बाद उसने अंकिता को नहर में धक्का दे दिया।’ पुलकित की यह कहानी पुलिस के टेक्निकल एक्सपर्ट के आगे फेल हो गई। एक्सपर्ट ने पाया कि उसका मोबाइल अगले दिन स्विच ऑफ हुआ था।
सूत्रों के अनुसार, पुलकित ने पुलिस को बताया कि उसने हत्या के अगले दिन मोबाइल नहर में फेंका था ताकि अपनी कहानी सिद्ध कर सके। पुलिस दो दिनों से पुुुलकित और उसके दोस्तों से पूछताछ कर रही है।
अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, अब साफ होने लगा है कि पुलकित ने सोची-समझी साजिश के तहत अंकिता की हत्या की थी। 18 सितंबर को नहर में धक्का देकर अंकिता की हत्या को उसने दुर्घटना दर्शाने के लिए मोबाइल को आधार बनाया था।
आरोपित पुलकित आर्य
मगर, पुलिस के टेक्निकल एक्सपर्ट की जांच में पता चला कि उसका मोबाइल अगले दिन दोपहर में बंद हुआ था। वह दूसरे मोबाइल पर व्हॉट्सएप चला रहा था। शनिवार को एसआईटी के साथ पुलिस की टेक्निकल एक्सपर्ट की टीम भी मौजूद थी।
पुलकित अंकित और सौरभ
उसने पुलकित को सामने बैठाकर इस बात के प्रमाण दिखाए। सूत्रों के मुताबिक,वह कभी हां तो कभी ना करता रहा। लेकिन,बाद में बताया कि अंकिता की हत्या करने के बाद जब वापस आया तो कोई कहानी बुननी थी ताकि यह हादसा लगे। ऐसे में मोबाइल अगले दिन नहर में फेंक दिया था। यही कारण है कि मोबाइल पर 19 सितंबर को भी घंटी जा रही थी।
सीसीटीवी कैमरा
सूत्रों के मुताबिक, उसे इस बात की जानकारी भी थी कि जांच हुई तो वह सीसीटीवी फुटेज में आ सकता है। वह मोबाइल को उसी स्थान पर फेंकना चाहता था, जहां अंकिता को धक्का दिया। सीसीटीवी से बचने के लिए उसने दूसरा रास्ता चुना।
अंकिता भंडारी हत्याकांड
मगर, बिना सीसीटीवी में आए वह इस जगह पर नहीं पहुंच सकता था। ऐसे में वह जंगल के रास्ते नहर तक पहुंचा और वहां मोबाइल फेंक दिया। मगर, यह स्थान भी उसी टावर लोकेशन में था, जिसमें घटनास्थल है।
SIT INVESTIGATION PROCEEDING TOWARDS VIP ANGLE IN ANKITA MURDER CASE
Ankita murder case: वीआईपी एंगल की ओर आगे बढ़ रही SIT की जांच, जल्द दाखिल होगी चार्जशीट
अंकिता हत्याकांड (ankita murder case) में एसआईटी काफी तेजी से काम कर रही है. अंकिता हत्याकांड की जांच एसआईटी (SIT investigation in Ankita murder case) ने काफी हद तक पूरी कर ली है. एसआईटी अब अंकिता हत्याकांड में वीआईपी एंगल (VIP angle in Ankita murder case) की जांच कर रही है. जिसकी सबसे ज्यादा खबरें हैं.
अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच के लिए गठित स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम एसआईटी ने जांच (SIT investigation in Ankita murder case) को काफी हद तक पूरा कर लिया है. पुलिस रिमांड में आरोपितों से घटनास्थल की पुष्टि एसआईटी करा चुकी है. पूछताछ में अब टीम की जांच वीआईपी एंगल (VIP angle in Ankita murder case ) की ओर आगे बढ़ रही है.
एसआईटी का दावा है कि रिजॉर्ट में वीआईपी के लिए अलग से प्रेजिडेंशियल स्वीट (Presidential Suite for VIPs at Vanantra Resort) की व्यवस्था थी. जिसमें ठहरने वाले वीआईपी को स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जाता था. लिहाजा, अब एसआईटी मामले में वीआईपी एंगल की पड़ताल में जुटी है. क्राइम सीन की पुष्टि आरोपितों से पुलिस कस्टडी रिमांड के बाद कराई गई है. घटनास्थल को पुख्ता इलैक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी एसआईटी के पास हैं.
वीआईपी एंगल की ओर आगे बढ़ रही एसआईटी की जांच
रविवार को एसआईटी प्रभारी डीआईजी (लॉ एंड ऑर्डर) पी रेणुका देवी ने हत्याकांड में पडताल को लेकर खुलकर बात की.उन्होंने लक्ष्मणझूला थाने में हत्याकांड से जुड़े हर सवाल को न सिर्फ सुना,बल्कि उनका जवाब भी दिया.उन्होंने बताया कि एसआईटी जांच काफी आगे तक बढ़ चुकी है.घटना के उद्देश्य और कैसे-कैसे घटनाक्रम हुआ,इसमें भी टीम की विवेचना काफी आगे तक पहुंच गई है.रिजॉर्ट में काम करने वाले सभी कर्मचारियों से पूछताछ हुई है.बयान दर्ज करने के साथ उनके पास मौजूद साक्ष्यों को भी टीम ने कब्जे में लिया है.
डीआईजी ने बताया कि रिजॉर्ट में ज्यादा मारपीट नहीं हुई, लेकिन वहां कुछ घटना जरूर हुई है.यह भी उसी रात का हिस्सा है,जिस रात कत्ल हुआ.जांच में यह सामने आया है कि रिजॉर्ट में रूम है और उसमें प्रेजीडेंशियल स्वीट भी हैं. उसे रिजॉर्ट स्टाफ उन स्वीट में रुकने वालों को ही वीआईपी बोलते हैं.सामान्य तौर पर यह भी पड़ताल में आया है.ऐसे में इसी एंगल की तरफ ही अब जांच भी जा रही है.अभी तक पड़ताल में काली गाड़ी का कोई जिक्र या फिर तथ्य सामने नहीं आया है.घटनाक्रम कहां हुआ है,तो साक्ष्यों के आधार पर इसकी एसआईटी ने भी जांच में पुष्टि की है.पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान सीन ऑफ क्राइम पर उनकी विजिट कराई गई.घटनास्थल के इलैक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी इसकी पुष्टि कर रहे हैं.
वहीं,आरोपित का मोबाइल पुलिस ने पहले ही बरामद कर लिया गया था.एक-दो मोबाइल और हैं,जिनकी तलाश की जा रही है.पटवारी से पूछताछ कर ली गई है.कुछ मुख्य गवाह हैं,जो कि सीधे तौर पर इस वारदात से जुड़े हैं.सभी से पूछताछ कर ली गई है. उनके बयान भी दर्ज किए गए हैं. अंकिता के दोस्त पुष्प से भी पूछताछ की गई है. फिलहाल, इस मामले में मौजूदा वक्त में तीन आरोपित हैं. इन आरोपितों से इतर अभी किसी अन्य को लेकर कोई साक्ष्य नहीं है. सबूत विवेचना में मिलते हैं, तो कार्रवाई होगी. डीआईजी ने बताया कि प्रकरण की जांच-पड़ताल अंतिम चरण के आसपास है, तो जाहिर है कि जल्द ही इस मामले की चार्जशीट अदालत में दाखिल की जाएगी।