क्रूर: तीन तलाक के बाद 626 दिन हलाला का एग्रीमेंट

तलाक देने के बाद शौहर ने तैयार करवाया हलाला एग्रीमेन्ट, बोला-626 दिन दूसरी जगह बिताओ तभी मिलेगी बीवी का दर्जा
सितारगंज।

उत्तराखंड के सितारगंज नगर क्षेत्र में दहेज के लिए बीवी को तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं, आरोपित शौहर ने बीवी से शपथपत्र पर हलाला यानी गैर युवक से निकाह के बाद बीवी का दर्जा देने का एग्रीमेंट भी लिखवाया है। पीड़ित दो बच्चियों की मां ने आरोपित पति और उसके परिजनों के खिलाफ पुलिस को लिखित शिकायत सौंपी है। इधर, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सोमवार को थाना अमरिया, जिला पीलीभीत के एक गांव निवासी एक वृद्ध ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि उसकी बेटी का निकाह किच्छा रोड के एक गांव निवासी युवक के साथ हुआ था। उसकी दो पुत्रियां हैं। आरोप है कि उसका दामाद और ससुराल वाले दहेज के लिए अक्सर उसकी बेटी मारपीट करते हैं। उन्होंने कहा कि12 फरवरी उसके दामाद ने अपनी बहन और बहनोई के कहने पर उसकी बेटी को तीन तलाक दे दिया और गवाह भी एकत्रित कर लिए।

उन्होंने कहा कि उसका दामाद दूसरा निकाह करने की फिराक में है। उसने उसकी बेटी का हलाला से संबधित शपथपत्र भी बनवाया है। इसमें उसने लिखा है कि वह उसकी पुत्री को पत्नी का दर्जा तब देगा, जब वह हलाला आदि बिंदुओं के अनुसार 626 दिन दूसरे स्थान पर बितायेगी। इस अवधि में आरोपित दामाद ने बेटी को एक हजार रुपये प्रति सप्ताह देने का करार किया है। हलाला आदि का समय बिताने के लिये आरोपित ने उसकी बेटी को दूसरे घर में रहने के लिए एग्रीमेंट में मकान भी उपलब्ध कराया है। हलाला एग्रीमेंट में पति और पत्नी के अलावा कथित गवाहों के साइन भी कराए गए हैं। इधर, कोतवाल सलाहउद्दीन खान ने कहा कि  आरोपितों के खिलाफ जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *