हल्द्वानी लव जिहाद : अपहर्ता,दोस्त,मामा,बहन,जीजा धरे,लड़कियां मिली
दोनों बालिकाएं पुलिस ने ढूंढीं. पांच अपहर्ता गिरफ्तार।
नैनीताल पुलिस ने बनभूलपुरा से अपहृत बालिकाएं ढूंढी मुजफ्फरनगर, 05 अपहर्ता गिरफ्तार
हल्द्वानी 25 जून 2024.नैनीताल पुलिस ने आखिर पांचवें दिन बनफूलपुरा के जवाहर नगर से अपहृत दोनों बालिकाओं को अपहर्ता मौहम्मद तनवीर , उसके दोस्त आमिल के साथ तनवीर की बहन,जीजा और मामा को मुजफ्फरनगर से धर-दबोचा है। 21 जून 2024 को श्रीमति राधा गोस्वामी W/O श्री स्वर्गीय रविन्द्र नाथ गोस्वामी (निवासी वार्ड न0- 14, जवाहर नगर, थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल ) ने थाने में लिखित शिकायत दी थी कि उसकी पुत्री( उम्र 15 वर्ष) व किरायेदार की पुत्री (उम्र 12 वर्ष ) 20 जून 2024 को लगभग 7 बजे सांय घर से बिना बताये कही चली गई है, जो अभी तक घर वापस नही आई है। सूचना पर तत्काल थाना बनभूलपुरा पर FIR NO 134/2024 U/S 365 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक विनोद घई को सौपी गयी।
पुलिस कार्यवाही– दोनों अल्पवयस्क लड़कियों के गायब होने की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन,पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी प्रकाश चन्द्र, क्षेत्राधिकारी नगर हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष बनफूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व मे तत्काल एसओजी व सर्विलांस को सम्मिलित कर 04 टीमें गठित की गई। टीमों ने मामले की गम्भीरता देख लापता बालिकाओं के रिश्तेदारों ,सगे सम्बन्धी के बारे में जानकारी करते हुये सभी सम्भावित स्थानों पर तलाश किया तथा लापता के घरों के आस पास,रोडवेज, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों के सीसीटीवी चैक किये जिससे बालिकाओं को रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से एक लड़के के साथ ई- रिक्शा में बैठकर मंगलपडाव की तरफ जाते दिखी। लड़कियों के साथ ई-रिक्शा में जाता लड़का 16 वर्षीय मौहम्मद तनवीर निवासी जवाहर नगर थाना वनभूलपुरा निकला। टीमों ने लड़कियों व मौहम्मद तनवीर के रिश्तेदारों, दोस्तों, पहचान वालों आदि से गहन पूछताछ कर बालिकाओं /मौहम्मद तनवीर के मोबाईल नम्बर प्राप्त कर सर्विलांस टीम से लोकेशन व सीडीआर देखी । मोहम्मद तनवीर की लोकेशन सहसवान जिला बदायू में पता चलने पर तत्काल गठित पुलिस टीमें बदायूं ,बरेली के अलावा अन्य स्थानों काशीपुर ,मुरादाबाद, दिल्ली भेजकर लड़कियां तलाशी तथा इन क्षेत्रों में लड़कियों व मौहम्मद तनवीर के रिश्तेदारों ,पहचान वाले, दोस्तों के घर जाकर तलाश तथा पूछताछ करने पहुंची। जनपद बदायूँ गई पुलिस टीम की पूछताछ में मौहम्मद तनवीर दोनों लडकियो को लेकर अपनी बहन निशा उर्फ नूरीन (पत्नि उजैर उर्फ आसिफ निवासी मृदाटोला थाना सहसवान जिला बदायूं उत्तर प्रदेश) के पास ले गया जिसने लड़कियों को यह जानते हुए भी कि वह अपृहत हैं, अपने घर में छुपाया । तनवीर की बहन नूरीन उर्फ निशा व उसके पति उजैर उर्फ आसिफ ने बालक के मामा मौहम्मद अब्दुल शमी उर्फ भोला को भी बताया । इन सभी ने आपराधिक षड़यन्त्र कर अपहर्ता बालिकाओं के सम्बन्ध में पुलिस भटकाने को उन्हें किसी अन्य स्थान पर भेज दिया। पुलिस को कोई सूचना न दे अपहरण छिपाया । पुलिस टीमों ने उझानी,बदायू ,बरेली , काशीपुर ,मुरादाबाद ,दिल्ली के सभी सम्भावित बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन व अन्य स्थानों के लगभग 250 सीसीटीवी कैमरे चैक किये जिससे अपहृताओं व मौहम्मद तनवीर का ट्रेन से बैठकर बरेली से दिल्ली जाना ज्ञात हुआ। अपहृताओं की तलाश को गुप्तचर सक्रीय हुये । पुलिस टीमों ने लड़कियों व मौहम्मद तनवीर की तलाश हेतु खोजबीन में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में एसओजी प्रभारी व अन्य नियुक्त पुलिस टीम ने आज 25 जून को गुप्तचर सूचना पर दोनों अपह्रत बालिकाओं को रेलवे स्टेशन मंसूरपुर मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश से ढूंढ लिया व अपहर्ता मौहम्मद तनवीर को पकड़ और इनके साथ मौजूद आमिल को भी मामले में पूछताछ हेतु हल्द्वानी लाये।
अपहर्ताओं से पूछताछ में पता चला कि आमिल ने ही अपह्रत बालिकाओं एवं मौहम्मद तनवीर को 02 दिन अपने घर में छिपाकर रखा एवं उन्हें भागने को 2,000 रूपये भी दिए। निशा, उजैर उर्फ आसिफ व अब्दुल समी उर्फ भोला वृहद पूछताछ हेतु थाने लाये गये । विस्तृत पूछताछ पर निशा, उजैर उर्फ आसिफ व अब्दुल समी उर्फ भोला ने अपहृत बालिकाओं व मौहम्मद तनवीर के बारे में पूर्ण जानकारी होने पर भी अपहृत लड़कियों को ठहराने, छिपने में मदद करने तथा अपहृत लड़कियों के परिजनों तथा पुलिस प्रशासन को कोई सूचना नही देने के तथ्य पता चले, जिस कारण मुकदमें में निशा उर्फ नूरीन (पत्नि उजैर उर्फ आसिफ निवासी मृदाटोला थाना सहसवान जिला बदायूं उत्तर प्रदेश) व उजैर उर्फ आसिफ (पुत्र हफीज अहमद निवासी मृदाटोला थाना सहसवान जिला बदायूं उत्तर प्रदेश) व अब्दुल समी उर्फ भोला (पुत्र अब्दुल रशीद निवासी ला0न0 17 थाना बनभूलपुरा) व आमिल को धारा 368/ 120 बी भारतीय दंड विधान पुलिस निरीक्षक में लिया गया।
बालिकाओं को भगाने/ठहराने वाले अभियुक्त गण-
1-आमिल (पुत्र अमीर हसन निवासी ग्राम बिहारी थाना सिखेडा जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश)
2-निशा उर्फ नूरीन (पत्नि उजैर उर्फ आसिफ निवासी मृदाटोला थाना सहसवान जिला बदायूं उत्तर प्रदेश)
3-उजैर उर्फ आसिफ (पुत्र हफीज अहमद निवासी मृदाटोला थाना सहसवान जिला बदायूं उत्तर प्रदेश)
4-अब्दुल समी उर्फ भोला (पुत्र अब्दुल रशीद निवासी लाइन नंबर 17 थाना बनभूलपुरा)
5- मौहम्मद तनवीर ।
उत्तराखंड पुलिस टीम –
बदायूं क्षेत्र
1-उपनिरीक्षक नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा।
2- उपनिरीक्षक संजीत राठौर प्रभारी एसओजी।
3- उपनिरीक्षक दिनेश जोशी चौकी प्रभारी मंगलपडाव कोतवाली हल्द्वानी।
4- हैड कांस्टेबल इशरार नवी बहुद्देशीय भवन
5- हैड कांस्टेबल ललित श्रीवास्तव एसओजी हदल्द्वानी।
6-कांस्टेबल राजेश बिष्ट (सर्विलांस सर्पोर्ट एसओजी हल्द्वानी)
दिल्ली क्षेत्र–
1- उपनिरीक्षक जगदीप नेगी थानाध्यक्ष भीमताल।
2- उपनिरीक्षक गौरव जौशी कोतवाली लालकुँआ।
3-कांस्टेबल अरुण राठौर कोतवाली हल्द्वानी।
4- कांस्टेबल नवीन राणा कोतवाली हल्द्वानी।
काशीपुर क्षेत्र
1- उपनिरीक्षक फिरोज आलम थाना काठगोदाम।
2- उपनिरीक्षक मनोज कुमार काठगोदाम।
3- कांस्टेबल संतोष बिष्ट काठगोदाम।
4-कांस्टेबल कारज सिंह काठगोदाम।
बरेली क्षेत्र
1- उपनिरीक्षक विरेन्द्र चन्द्र थाना बनभूलपुरा।
2- उपनिरीक्षक अनिल कुमार बनभूलपुरा।
3-कांस्टेबल महबूब आलम बनभूलपुरा।
4-कांस्टेबल मुनेन्द्र बनभूलपुरा।
5-कांस्टेबल शिवम बनभूलपुरा।
नोट-पुलिस टीम के उपरोक्त उत्कृष्ट कार्य के लिये पुलिस महानिदेशक ने 20,000 रूपया व पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूं परिक्षेत्र ने 5,000 रूपया व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने 2,500 रूपया पारितोषित की घोषणा की है।
लव जिहाद के इस मामले पर हिंदू पांच दिन से लगातार प्रदर्शन कर रहे थे।