बंजारावाला में सहारनपुर के मोईन को लव जिहाद में लगी थी गोली, तीन गिरफ्तारियां
The accused ,of banjarawala firing case and his minor accomplice surrendered in continuation of saharanpur love jihad
मोईन को गोली मारने वाले आरोपित और उसके नाबालिग साथी ने किया समर्पण
देहरादून / सहारनपुर 23 अप्रैल 2025। यहां बंजारावाला में मोईन नाम के युवक को गोली मारने वाले मुख्य आरोपित युगांतर अरोड़ा और उसके नाबालिग साथी ने पुलिस चौकी में आत्मसमर्पण कर दिया है। युगांतर अरोड़ा की मोईन से एक युवती को लेकर रंजिश थी। मोईन इस युवती से इकतरफा प्रेम करने का दावा करता था और उसने युवती के बारे में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की थी। इसी बात पर युगांतर अरोड़ा ने मोईन को गोली मारी थी। आरोपित के पास से एक तमंचा और कारतूस का खोखा मिला है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि 19 अप्रैल को बंजारावाला के चानचक चौक स्थित साजिद मलिक के घर के बाहर उनके साले मोईन को बाइक सवार दो जनों ने गोली मारी थी। मोईन को यह गोली कंधे के नीचे छाती पर लगी, जिससे उसकी जान बच गई थी। उसने आरोपितों को पहचान लिया था। बताया था कि उसे गोली उसके गांव के रहने वाले युगांतर अरोड़ा ने मारी है। इस मामले में पुलिस ने जानलेवा हमले के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था। घटना के कुछ घंटों बाद ही युगांतर के एक साथी बुग्गावाला के रहने वाले आयुष सैनी को गिरफ्तार किया गया था। आयुष भी युगांतर के साथ घटनास्थल पर आया था। जबकि, बाइक सवार दोनों आरोपित पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहे थे। इसी बीच मंगलवार को युगांतर अरोड़ा ने एक नाबालिग साथी के साथ आईएसबीटी चौकी पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। युगांतर पंजाबी बाग सहारनपुर का रहने वाला है। उसने पुलिस को पूछताछ में बताया कि मोईन का उनके समाज की एक युवती से इकतरफा प्रेम-प्रसंग चल रहा था। उसने युवती के बारे में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की थी। इस पर मोईन का उससे झगड़ा भी हुआ था। वह मोईन को सबक सिखाना चाहता था। लिहाजा उसने मोईन को गोली मार दी थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि आरोपित युगांतर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्रकरण दो—क्लासरूम में छात्रा के साथ बैठा था बाहरी युवक, शक होने पर बुलाई गई पुलिस तो मचा लव जिहाद का आरोप
सहारनपुर के जेवी जैन कॉलेज में बाहरी युवक प्रॉक्टोरियल टीम ने पकड़ लिया जो एक छात्रा के साथ बैठा था। एबीवीपी ने लव जिहाद का आरोप लगा हंगामा किया। पुलिस ने आरोपित गिरफ्तार कर लिया और प्राचार्य ने आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर लिखित शिकायत दी। घटना के बाद कॉलेज प्रशासन ने छात्रा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है।
जेवी जैन कालेज से आरोपी युवक नदीम को पकड कर ले जाती सदर थाना पुलिस।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने लगाया लव जिहाद का आरोप
पुलिस ने आरोपित युवक पकड़ा, छात्रा पर अनुशासनात्मक कार्रवाई
जेवी जैन कॉलेज में कक्षा में छात्रा के साथ बैठे बाहरी युवक को प्रॉक्टोरियल टीम ने पकड़ लिया। छात्रा के दूसरे धर्म की होने पर एबीवीपी ने लव जिहाद का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। प्राचार्य ने मामले में आरोपित युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सदर थाने में लिखित शिकायत दी है।
यह है पूरा मामला
सदर बाजार थाना क्षेत्र के प्रद्युम्न नगर स्थित जेवी जैन कॉलेज में मंगलवार दोपहर करीब 12:30 बजे कक्षा कक्ष में बीएससी की छात्रा के साथ एक युवक बिना यूनिफार्म में बैठा था। सीसीटीवी से निगरानी के दौरान संदेह होने पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने उसे पकड़ लिया और प्राचार्य के पास ले गए।
पता चला कि उक्त युवक कॉलेज का छात्र नहीं था। पूछताछ करने पर वह कॉलेज प्रबंधन को गुमराह करता रहा। कॉलेज प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिसकर्मियों ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना नाम नदीम (पुत्र सलीम निवासी मोबिन नगर, मानकमऊ) बताया।
कॉलेज प्रबंधन ने उसे पुलिस को सौंप दिया। प्राचार्य प्रोफेसर हरिओम गुप्ता ने मामले में लिखित शिकायत दी है। वहीं सूचना पर पहुंची मां ने छात्रा को कड़ी फटकार लगाई। छात्रा की मां एक पब्लिक स्कूल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है।
कॉलेज प्रबंधन ने छात्रा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। सदर बाजार थाना प्रभारी रोजन्त त्यागी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
लव जिहाद का आरोप लगाकर किया हंगामा
प्रकरण का पता चलने पर एबीवीपी की कॉलेज इकाई से जुड़े छात्र-छात्राओं ने लव जिहाद का आरोप लगाते हुए कॉलेज में हंगामा किया। उन्होंने कहा कि गैर समुदाय के युवक कॉलेज में आकर भोली-भाली छात्राओं को बहलाकर उन्हें फंसा रहे हैं। मोहित शर्मा, वंदना कौशिक और चंद्रशेखर समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य से मामले में सख्त कार्रवाई कराने की मांग की।
प्रकरण तीन- अजमेर की युवती ने लगाया लव जिहाद और धर्म परिवर्तन का आरोप, न्याय की लगाई गुहार
राजस्थान के अजमेर की रहने वाली एक युवती ने सहारनपुर के एक मुस्लिम युवक पर लव जिहाद और धर्म परिवर्तन के दबाव का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि सहारनपुर निवासी वसीम ने खुद को राजू राठौर बताकर उसे अपने जाल में फंसा उसका शोषण किया। पीड़िता ने सहारनपुर के एक सामाजिक संगठन से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। उसका आरोप है कि पुलिस को शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है।भारतीय मानव अधिकार संगठन के साथ अजमेर निवासी पीड़िता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सहारनपुर के घाना खंडी गांव निवासी वसीम पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने बताया कि वसीम ने पहले खुद को राजू राठौर नाम से परिचित करवाया और जब सच्चाई सामने आई, तो उसने जबरन धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की।पीड़िता ने मीडिया को बताया कि वह बेंगलुरु में ब्यूटी पार्लर चलाती थी। इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती राजू राठौर से हुई। कुछ समय बाद युवती ने राजू राठौर पर भरोसा करते हुए उसे अपना प्रेमी मान लिया। इस बीच राजू राठौर सऊदी अरब चला गया। वहां से उसने युवती से वादा किया कि वह उससे शादी करेगा, लेकिन इसके लिए उसे अपनी संपत्ति बेचकर सऊदी अरब आना होगा।राजू राठौर की बातों में आकर युवती ने अपनी संपत्ति बेच दी और सऊदी अरब पहुंच गई। शुरू में सब सामान्य लगा, लेकिन कुछ समय बाद उसे पता चला कि राजू राठौर असल में वसीम है। यह जानकर युवती के होश उड़ गए।युवती का आरोप है कि सच्चाई सामने आई तो वसीम ने उसका वीज़ा और अन्य कागजात छीन लिए और तीन महीने बंधक बनाकर उससे दुष्कर्म करता रहा। वसीम ने युवती के कुछ अश्लील वीडियो भी बना लिए और धमकी दी कि किसी को कुछ बताया तो वह वीडियो वायरल कर देगा।
युवती ने बताया कि वसीम ने इस पूरे मामले की जानकारी अपने पिता सलीम को दी। सलीम ने युवती को फोन कर सहारनपुर बुला भरोसा दिलाया कि वे उसे अपनी बहू के रूप में स्वीकार करेंगे। सलीम की बातों में आकर युवती सहारनपुर आ गई, लेकिन यहां पहुंची तो वसीम के परिजनों ने उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। उसने इनकार किया, तो उसे डराया-धमकाया गया।युवती का आरोप है कि वसीम के गांव के चार अन्य युवकों ने भी उससे दुष्कर्म किया। किसी तरह वहां से भागकर उसने मानव अधिकार सेवा संगठन से संपर्क किया और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। लेकिन, युवती का कहना है कि पुलिस ने अब तक उसका मेडिकल भी नहीं करवाया और न ही मामला दर्ज किया।युवती के साथ आए मानव अधिकार सेवा संगठन के अध्यक्ष अतुल शर्मा और महिला विंग की अध्यक्ष उषा राठौर ने पुलिस अधिकारियों से इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस ने जल्द कदम नहीं उठाए, तो वे आंदोलन करेंगें।
लव जिहाद प्रकरण चार-; सहारनपुर में नाम बदलकर हिन्दू नाबालिग का कर रहा था शोषण, पोक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में केस
युवक पिछले पांच सालों से शादी का झांसा देकर लड़की का कर रहा था शारीरिक शोषण, शादी से इंकार करने पर पीड़ित पहुंची थाना, गिरफ्तार
सहारनपुर के बेहट कोतवाली इलाके में लव जिहाद का मामला सामने आया है. मुस्लिम युवक अभय नाम से नाबालिग लड़की को अपने जाल में फंसा शादी का झांसा देकर पिछले पांच सालों से शारीरिक शोषण कर रहा था. लड़की के शादी का दबाव देने पर युवक ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया. जिस पर पीड़ित लड़की ने पुलिस को लिखित शिकायत दी . शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ पोक्सो एक्ट के साथ कई गंभीर धाराओं में मुकदमा लिखने के साथ-साथ आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि जिले की बेहट कोतवाली इलाके के एक गांव की नाबालिग लड़की ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर बताया कि, कोतवाली क्षेत्र के ही एक गांव का एक युवक अपना धर्म छिपाकर 5 साल से उसका शारीरिक शोषण कर रहा था. लेकिन पीड़ित के दबाव देने पर युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया. जिस पर पीड़ित युवती ने बेहट कोतवाली पहुंचकर आरोपित युवक के खिलाफ पुलिस को लिखित शिकायत दी. पुलिस ने मामला दो समुदाय का होने के साथ-साथ मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपित युवक के खिलाफ पोक्सो की गंभीर धाराओं में मुकदमा लिख लिया है.
बेहट कोतवाल सत्येंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ-साथ उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है. साथ ही पीड़ित का मेडिकल कराने के बाद उसको परिजनों को सौंप दिया है.
प्रकरण पांच —युवती ने कहा – मेरे अश्लील वीडियो बनाए; 2 साल बाद पता चला कि मोहित नहीं, वो आरिफ है
पुलिस ने पकड़ा आरोपित
सहारनपुर में लव जिहाद सामने आया है। एक युवती ने गाजियाबाद के मुस्लिम युवक पर रेप की FIR कराई। आरोप है कि आरिफ ने युवती को मोहित शर्मा बनकर लव अफेयर में फंसाया। युवती को 2 साल बाद असलियत का पता चला। इस दौरान बने अश्लील वीडियो से युवक ब्लैंकमेल कर रहा था। 30 जुलाई को FIR होने के बाद पुलिस ने आरिफ को अरेस्ट कर लिया । यह मामला कुतुबशेर इलाके का है।
युवती से 2 साल करता रहा रेप
महिला ने बताया था कि उसका ससुराल वालों से विवाद चल रहा है। जिस कारण वह अपने पति से अलग रहती है। महिला की एक बहन गाजियाबाद में रहती है। बहन ने महिला को गाजियाबाद बुला लिया था। महिला का कहना है कि मई 2022 में उसके पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने अपना नाम मोहित शर्मा बताया और कहा कि वह उसे नौकरी दिला देगा। मोहित शर्मा ने उसे गाजियाबाद के ही एक रेस्टोरेंट में बुलाया और उसका आधार कार्ड व फोटो लिया।
बड़ी कंपनी का बताया था मैनेजर
आरोप है कि मोहित ने खुद को एक बड़ी कंपनी का मैनेजर बताया था। कुछ दिन बाद मोहित ने उसे एक होटल में बुलाया और कहा कि उसका यहीं आफिस है। महिला को कहा गया कि उसे उसकी पीए बनकर काम करना होगा। जिसके उसे 20 हजार रुपए सैलरी दी जाएगी। इसके बाद महिला काम करने लगी।
महिला के अश्लील फोटो खींचने का आरोप
आरोप है कि मोहित उसे गाजियाबाद के एक होटल में ले गया और उससे दुष्कर्म किया। आरोपित ने महिला के फोटो खींचे और वीडियो बना ली। बाद में मोहित ने कहा कि वह उससे शादी कर लेगा। 2024 में महिला को पता चला कि मोहित शर्मा असल में मोहम्मद आरिफ खान है, जो मोहननगर गाजियाबाद निवासी है। महिला का कहना है कि उसने उससे निकाह कर दुबई ले जाने की बात की । महिला ने इससे इनकार कर दिया। बाद में आरोपित ने महिला के फोटो और वीडियो वायरल कर दिए।
दोस्त ने छिपकर बनाई थी वीडियो
महिला का कहना था कि जब वह होटल रूम में थे तो उसे कुछ नशीला पदार्थ खिलाया गया था, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद उसके कपड़े उतारकर मोहम्मद आरिफ खान के एक दोस्त ने वीडियो बनाई और फोटो खींचे। दोस्त का नाम भी मुकदमे में अज्ञात में है. उसका नाम व पता महिला नहीं जानती है।
TAGGED:
LOVE JIHAD CASES IN SAHARANPUR
YOUTH RAPED BY CHANGING NAME