उत्तराखंड विधानसभा कार्यमंत्रणा बैठक में सत्र के दो दिन का एजेंडा तय, अनपूरक बजट समेत कई विधेयक होंगे पेश
Uttarakhand Assembly Monsoon Session 2025 In Gairsain Two-day agenda set in business council meeting
उत्तराखंड विधानसभा सत्र:कार्यमंत्रणा की बैठक में दो दिन का एजेंडा तय, अनपूरक बजट समेत कई विधेयक होंगे पेश

चमोली 18 अगस्त 2025। भराड़ीसैंण विधानसभा के सभागार में हुई कार्यमंत्रणा की बैठक में सदन संचालित करने को एजेंडे पर चर्चा हुई । विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण की अध्यक्षता में हुई कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में सदन के लिए दो दिन का एजेंडा तय किया गया। इसमें विधायी कार्याें के साथ प्रदेश सरकार सदन में अनपूरक बजट समेत कई विधेयक सदन पटल पर रखेगी।
भराड़ीसैंण विधानसभा के सभागार में हुई कार्यमंत्रणा बैठक में सदन संचालित करने को एजेंडे पर चर्चा हुई। बैठक में दो दिन को एजेंडा तय हुआ। प्रदेश सरकार कई विधेयक और प्रतिवेदन सदन में रखेगी।
इसके अलावा पूर्व विधायक मुन्नी देवी के निधन पर शोक प्रस्ताव आएगा। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतुभूषण खंडूडी ने पक्ष व विपक्ष से सदन के सुचारू रूप से संचालन में सहयोग करने की अपील की । 20 अगस्त को दोबारा से कार्य मंत्रणा की बैठक होगी, जिसमें आगे का एजेंडा तय होगा।
बैठक में संसदीय कार्य मंत्री सुबोध उनियाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक प्रीतम सिंह, बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद, भाजपा विधायक खजान दास, उमेश शर्मा काऊ रहे।
मानसून सत्र से पहले मुख्यमंत्री धामी ने ली भाजपा विधानमंडल दल की बैठक
विधानसभा मानसून सत्र से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को भाजपा विधानमंडल दल की बैठक ली जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से हुई। सोमवार को मुख्यमंत्री धामी के अतिरिक्त संसदीय कार्यमंत्री सुबोध उनियाल, अन्य मंत्री और विधायक भराड़ीसैंण पहुंच गए। शाम को मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में भाजपा विधानमंडल दल की बैठक हुई। बैठक में सत्र में आने वाले कई विषयों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री धामी ने सभी विधायकों से अनुपूरक बजट प्रस्तुति के समय सदन में उपस्थित रहने की अपेक्षा की। बैठक में भाजपा के प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम समेत संगठन के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

