द कश्मीर फाइल्स का नया रिकॉर्ड, पांचवें दिन 18 करोड़ कलेक्शन,अब तक 60 पार
द कश्मीर फाइल्स का नया रिकॉर्ड:लगातार 5 दिन कमाई बढ़ी, अब तक 60 करोड़ कमाए; ऐसा करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म
मुंबई 16 मार्च। द कश्मीर फाइल्स हर दिन अपने बिजनेस से एक नया बेंचमार्क सेट कर रही है। फिल्म ने रिलीज के पांचवें दिन 18 करोड़ रुपए कमाए हैं। चौथे दिन फिल्म की कमाई में 20% का उछाल आया। इसके साथ ही फिल्म ने अक्षय कुमार की सूर्यवंशी, आलिया की गंगूबाई काठियावाड़ी और रणवीर सिंह की 83 के बिजनेस को पीछे कर दिया है।
इसी हफ्ते 18 मार्च अक्षय कुमार की बच्चन पांडे भी रिलीज हो रही है। अब यह देखना दिलचस्प होगा की सूर्यवंशी को पीछे करने वाली कश्मीर फाइल्स का जलवा बच्चन पांडे के सामने कायम रहता है कि नहीं?
पांचवें दिन कमाए 18 करोड़
तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया है कि फिल्म ने पांचवें दिन इंडिया में 18 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। फिल्म ने चौथे दिन (सोमवार) 15.05 तीसरे दिन (रविवार) 15.10 करोड़, दूसरे दिन (शनिवार) 8.50 करोड़ और पहले दिन 3.55 करोड़ रुपए की कमाई की है। इस लिहाज से फिल्म ने इंडिया में पांच दिन में अब तक 60.20 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। तरण आदर्श ने यह भी कहा है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ स्मैश हिट है और ब्लॉकबस्टर बनने की राह में हैं।
‘द कश्मीर फाइल्स’ ने प्री और पोस्ट कोविड रिलीज फिल्मों को पछाड़ा
तरण आदर्श ने एक दूसरी पोस्ट में यह भी बताया है कि ज्यादातर देखने को यह मिलता है कि मंगलवार, यानी वर्किंग डेज में फिल्मों के कलेक्शन में डाउन फॉल आ जाता है, लेकिन ‘द कश्मीर फाइल्स’ के साथ ऐसा नहीं हुआ है। उन्होंने यह भी बताया है कि फिल्म पोस्ट कोविड टाइम्स में पांचवे दिन में इंडिया में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म भी बन गई है।
‘द कश्मीर फाइल्स’ ने इस मामले में प्री कोविड रिलीज फिल्म ‘सूर्यवंशी’, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और ’83’ को भी पीछे छोड़ दिया है। पांचवे दिन यानी मंगलवार को ‘सूर्यवंशी’ 11.22 करोड़, ‘गंगूबाई 10.01 करोड़ और ’83’ 6.70 करोड़ रुपए ही कमा पाई थी। वहीं प्री-कोविड टाइम्स रिलीज हुई ‘ताण्हाजी’ ने 15.28 करोड़ और उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक ने 9.57 करोड़ रुपए कमाए थे।
`द कश्मीर फाइल्स` ने एक ही दिन में कमाए 15 करोड़ रुपये, बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल
`द कश्मीर फाइल्स` (The Kashmir Files) हर किसी की चर्चा का पसंदीदा विषय बन चुकी है. बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर धमाल मचाने वाली इस मूवी ने दिलों को जीतने के साथ-साथ एक ही दिन में 15 करोड़ रुपये की कमाई भी जीती है.
निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Director Vivek Agnihotri) की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करती दिख रही है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कहा, ‘फिल्म (जिसने अपने शुरुआती दिन में 3.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया) ने अपने पहले सोमवार को 15 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसने आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की हालिया रिलीज ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) के चार दिन के कलेक्शनों को पीछे छोड़ दिया.’
इतना बड़ा बिजनेस कमाना है ऐतिहासिक
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल के अनुसार, ‘जिस तरह का बिजनेस ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) दे रही है वह एक छोटे बजट की फिल्म के लिए वास्तव में ऐतिहासिक है. पिछली बार एक फिल्म ने इतना प्रभावशाली बिजनेस 1975 में ‘जय संतोषी मां’ (Jai Santoshi Maa) के साथ देखा था. फिल्म सोमवार और रविवार की तरह मंगलवार के अंत तक और 15 करोड़ रुपये कमाने के लिए तैयार है.
कारोबार में आया भारी उछाल
फिल्म के कारोबार (Film Business) में भारी उछाल आया है और इसका अधिकांश हिस्सा स्क्रीन की बढ़ी हुई संख्या से हुआ है. सुमित ने आगे कहा, ‘इसे 600 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. रविवार को गिनती बढ़कर 2,000 हो गई. अभी यह भारत (India) में 2,500 स्क्रीन्स पर चल रही है.’ जहां तक फिल्म के लाइफटाइम कलेक्शन (Lifetime Collection) का सवाल है, कडेल ने कहा कि ‘200-250 करोड़ रुपये के कलेक्शन से भी इनकार नहीं किया जा सकता है.’
मूवी को मिला प्रधानमंत्री का सपोर्ट
फिल्म को मिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का समर्थन इसके कारोबार को और बढ़ा सकता है. दिल्ली में भाजपा (BJP) संसदीय दल की बैठक में बोलते हुए मोदी ने फिल्म के आलोचकों पर कटाक्ष किया और कहा कि हाल ही में रिलीज हुई फिल्म उस सच्चाई को सामने ला रही है जिसे जान-बूझकर छिपाया गया था.
‘बच्चन पांडे’ के कलेक्शन पर पड़ सकता है असर
जहां तक बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के चलने की बात है, तो इसका असर अक्षय कुमार-स्टारर (Akshay Kumar) ‘बच्चन पांडे’ (Bachchan Pandey) के कलेक्शन पर पड़ सकता है. काडेल ने आगे बताया, ‘यदि ‘द कश्मीर फाइल्स’ की वर्तमान जितनी स्क्रीनें (Screens) हैं, उन्हें बनाए रखती है तो यह ‘बच्चन पांडे’ के व्यवसाय को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकती है.’
अमित शाह ने की टीम से मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ के बाद अब फिल्म द कश्मीर फाइल्स की टीम से गृहमंत्री अमित शाह ने मुलाकात की है। इस बात की जानकारी खुद फिल्म के एक्टर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया में फोटो शेयर कर दी है।
अमित शाह ने फिल्म की टीम के साथ ब्रेकफास्ट भी किया।
प्रधानमंत्री मोदी भी कर चुके हैं तारीफ
मीटिंग में मोदी ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इन दिनों फिल्म को लेकर चर्चा हो रही है। फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन के झंडे लेकर घूमने वाली पूरी जमात इससे बौखला गई है। ऐसी फिल्में बनती रहनी चाहिए। इनसे सच उजागर होता है। फिल्म में जो दिखाया गया है, कश्मीर के उस सच को दबाने की कोशिश की जाती रही है।