बाक्स आफिस:’द केरल स्टोरी’ की कीमत पहले ही दिन वसूल

 

The Kerala Story बनी साल की 5th बिगेस्ट ओपनर, पहले दिन कमाए इतने करोड़?
The kerala story box office day 1 collection?: कर्नाटक में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आतंकवाद ने अब एक नया रूप ले लिया है। हथियारों और बमों के इस्तेमाल के अलावा वे समाज को अंदर से खोखला करने की दिशा में काम कर रहे हैं। केरला स्टोरी फिल्म ने उग्रवाद के इस नए चेहरे का पर्दाफाश किया है।’

शिवांगी चौहान

The kerala story box office: द केरला स्टोरी फिल्म लगातार सुर्खियां बटोर रही है। अदा शर्मा और सुदीप्तो सेन की फिल्म हर तरह चर्चाओं में हैं। ये फिल्म इस बारे में है कि कैसे आईएसआईएस जैसे आतंकी संगठन धार्मिक शिक्षा की मदद से युवाओं की भर्ती करते हैं। फिल्म के ट्रेलर में राज्य से 32,000 महिलाओं के लापता होने का दावा किए जाने के बाद से यह फिल्म विवादों में घिर गई है। एक वर्ग ने प्रोपेगंडा के तौर पर फिल्म का विरोध किया है। जबकि कई आलोचकों ने कहानी कहने की हेरफेर प्रकृति पर पाबंदी लगाई है। इसी के साथ-साथ अब फिल्म रिलीज के बाद अदा शर्मा की परफॉर्मेंस और फिल्म की तकनीकी चालाकी की प्रशंसा हो रही है। भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा है कि कुछ पार्टियां उन लोगों की रक्षा करने की कोशिश कर रही हैं जो कुटिल तरीकों से समाज को नष्ट कर रहे हैं। यह बात उन्होंने कर्नाटक की रैली में कही।
कर्नाटक में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आतंकवाद ने अब एक नया रूप ले लिया है। हथियारों और बमों के इस्तेमाल के अलावा वे समाज को अंदर से खोखला करने की दिशा में काम कर रहे हैं। केरला स्टोरी फिल्म ने उग्रवाद के इस नए चेहरे का पर्दाफाश किया है।’ फिल्म के लिए वर्ड ऑफ माउथ अच्छा है। इसने शॉक वैल्यू बनाई है जो द कश्मीर फाइल्स के समय देखी गई थी। ऐसा लगता है कि एडवांस बुकिंग में 32,000 से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। फिल्म ने अब तक 1.9 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है।

बताया जा रहा है कि द केरला स्टोरी बड़ी ओपनिंग की ओर बढ़ रही है। व्यापार विशेषज्ञों के अनुसार, फिल्म पहले दिन दुनिया भर में सात करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर सकती है। इसी के साथ ये फिल्म कार्तिक आर्यन की शहजादा और अक्षय कुमार की सेल्फी से आगे निकल सकती है।
#TheKeralaStory is doing well outside the national chains too. Seems like it has already got the 5th Biggest Opening this year. Roughly, a ₹ 7cr+ nett figure is on cards. Late evening & night shows can enhance its fate at the Box Office on Day 1.

— Nishit Shaw (@NishitShawHere) May 5, 2023
फिल्म ने थिएटर चेन्स में अब तक करीब 2.33 करोड़ रुपये की कमाई की है। जबकि विशेषज्ञों का मानना है कि इसे मुस्लिम दर्शकों का संरक्षण नहीं मिल सकता है, लेकिन यह शायद ही कोई निवारक है। कश्मीर फाइल्स ने पहले दिन 3.55 करोड़ रुपये कमाए थे। इस फिल्म की ओपनिंग काफी बेहतर है। TKF ने अपने जीवनकाल में दुनिया भर में लगभग 250 करोड़ रुपये कमाए। वहीं द केरला स्टोरी पहले ही अपनी लागत वसूल कर चुकी है।

 

बीते कई दिनों से चर्चा में बनी हुई फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इससे पहले फिल्म के सब्जेक्ट को लेकर कई सवाल खड़े किए गए थे। फिल्म की रिलीज रोकने को लेकर मद्राज हाई कोर्ट में अर्जी भी डाली गई थी, जिसके बाद कोर्ट ने फिल्म को हरी झंडी दिखा दी थी।

‘द केरल स्टोरी’ मूवी हुई रिलीज

‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) को लेकर जमकर विवाद खड़ा हो गया है। मूवी अपनी स्टोरीलाइन के चलते बीते काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म को मद्रास हाई कोर्ट की तरह से रिलीज के लिए हरी झंडी मिल गई थी। जिसके बाद द केरल स्टोरी मूवी को आज 5 मई को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में अदा शर्मा की एक्टिंग से सजी फिल्म पर रिलीज के पहले खूब चर्चा हुई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *