पूर्व DGP के घर चोरी: नूर फातिमा करती थी रेकी, अकरम और इरफ़ान चोरी

Unclaimed Milk And Newspaper Homes Targeted Shocking Revelation In Former Karnataka Dgp Lucknow House Theft
लखनऊ: दूध-अखबार वाले घरों को बनाते थे निशाना, कर्नाटक के पूर्व DGP के घर हुई चोरी में हैरान करने वाला खुलासा
कर्नाटक के पूर्व डीजीपी महेंद्र कुमार श्रीवास्तव के लखनऊ स्थित आवास में हुई बहुत बड़ी चोरी खुली है। लखनऊ पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया है। निर्भीक चोर महिलाओं से रेकी कराते थे।

लखनऊ 08 नवंबर 2025 : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलीगंज इलाके में कर्नाटक के पूर्व डीजीपी महेंद्र कुमार श्रीवास्तव के आवास पर हुई बड़ी चोरी की ग्रंथी पुलिस ने खोल ली है। अलीगंज पुलिस ने इस मामले में एक चतुर चोर पकड़ा है। आरोपित डालीगंज निवासी मौहम्मद अकरम निकला, जो मूल रूप से बहराइच के नाजीरपुरवा का है। पुलिस ने आरोपित के पास से भारी मात्रा में सोने-हीरे के जेवर, नकदी और चोरी में इस्तेमाल कार बरामद की है।
कर्नाटक पूर्व डीजीपी लखनऊ स्थित घर में चोरी का मामला

पुलिस के मुताबिक, अकरम के साथ उसकी पत्नी नूर फातिमा और सीतपुर निवासी उसके एक साथी इरफान ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल दोनों फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हैं। वहीं गिरफ्तार किए गए आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी नूर फातिमा दिन में बंद मकानों की रेकी करती थी। वह ऐसे घर चुनती थी, जिनके बाहर कई दिनों से दूध के पैकेट और अखबार पड़े रहते थे। जानकारी मिलने के बाद अकरम और उसका साथी इरफान रात में कार से पहुंचकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।

चोरों से काफी सामान बरामद
पुलिस ने बताया कि आरोपित के खिलाफ गोहत्या, चोरी, गैंगस्टर एक्ट समेत 35 मुकदमे दर्ज हैं। अकरम के पास से चोरी के जेवर, 6750 रुपये नकद और इंडिगो कार बरामद की गई है। कागजात न होने के कारण कार को सीज कर दिया गया है। इस मामले में पूर्व डीजीपी की रिश्तेदार डॉक्टर ऋषिका राज ने अलीगंज थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि वह अपने ममिया ससुर (पूर्व डीजीपी) के अलीगंज सेक्टर-जी स्थित घर में परिवार के साथ रहती हैं, उनके पति डॉक्टर नितिन कुमार श्रीवास्तव ओमान के सलाला में कार्यरत हैं।

दीपावली के दौरान हुई थी चोरी
16 अक्टूबर को वह अपने परिवार के साथ सलाला चली गई थीं। घर की देख-रेख की जिम्मेदारी नौकर आकाश रावत को सौंपी गई थी। 21 अक्टूबर को दीपावली के बाद जब आकाश गांव चला गया, तो घर पर ताला लगा दिया गया था। वहीं 26 अक्टूबर को जब वह किसी काम से मकान पहुंचे तो देखा कि ताले टूटे हुए हैं और घर का सामान बिखरा पड़ा है।

उन्होंने तुरंत परिवार को सूचना दी। बाद में डॉक्टर ऋषिका राज के लौटने पर पता चला कि अलमारी का ताला तोड़कर लाखों रुपये के सोने-हीरे के गहने और नकदी चोरी हो गई थी। वहीं पुलिस ने अकरम के पास से सोने और हीरे के हार, चैन, झुमके, बाली, कंगन, अंगूठियां, बाजूबंद सहित कई बहुमूल्य आभूषण ढूंढ लिये हैं। चोरी में इस्तेमाल कार भी ले ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *