उत्तराखण्ड शिक्षा बोर्ड:तनु चौहान इंटर, सुशांत चंद्रवंशी हाईस्कूल टॉपर, दोनों सरस्वती विद्यामंदिरों से
जारी हुआ परीक्षा परिणाम, लड़कियों ने फिर मारी बाजी; यहां पढ़ें 10वीं और 12वीं के टॉप छात्र-छात्राओं की सूची
उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल में उत्तीर्ण प्रतिशत 85.17 रहा।
इंटरमीडिएट में कुल 80.98 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
देहरादून 25 मई । उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के परिणाम आज घोषित हो गए। छात्राओं ने एक बार फिर से बाजी मारी है। हाईस्कूल में सुशांत चंद्रवंशी ने 99 प्रतिशत अंकों प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया है। इंटरमीडिएट में तनु चौहान ने 97.60 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में टॉप किया है।
उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के परिणाम आज घोषित हो गए। छात्राओं ने एक बार फिर से बाजी मारी है। बोर्ड परीक्षाओं में छात्राएं आगे रही हैं। हाईस्कूल में बीएचएसवीएम कांडीसौर छाम के सुशांत चंद्रवंशी ने 99 प्रतिशत अंकों प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया है। इंटरमीडिएट में सरस्वती विद्या मंदिर जसपुर की छात्रा तनु चौहान ने 97.60 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में टॉप किया है।
उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल (Uttarakhand 10th Result) और इंटरमीडिएट (Uttarakhand 12th Result) का रिजल्ट एकसाथ घोषित हुआ है। 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थी अपना रिजल्ट उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट uaresult.nic.in में देख सकते हैं। इसके आलावा ubse.uk.gov.in पर भी चेक कर सकते हैं।
शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने उत्तराखंड बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित किया। हाईस्कूल में उत्तीर्ण प्रतिशत 85.17 रहा है। इसमें 81.48 प्रतिशत छात्र और 88.94 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि इंटरमीडिएट में कुल 80.98 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं । इनमें 78.48 प्रतिशत छात्र और 83.49 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने बताया कि इस बार हाईस्कूल में संस्थागत और व्यक्तिगत एक लाख, 32 हजार, 115 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में एक लाख, 27 हजार, 324 परीक्षार्थी शामिल हुए। मूल्यांकन कार्य 15 से 29 अप्रैल के बीच किया गया।
काजल मिश्रा ने हासिल किया प्रदेश में 25 वां स्थान
शहर के घासमंडी में रहने वाली सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की छात्रा काजल मिश्रा ने पूरे प्रदेश में 25 वें स्थान पर बाजी मारी हैं। वह मूल रूप से उतर प्रदेश के देवरिया जिले की रहने वाली है। छात्रा काजल मिश्रा ने बताया कि वह रोजाना पांच घण्टे रोज पढ़ती थीं।
इंटरमीडिएट बोर्ड में रोहित ने हासिल की नौवीं रैंक
रोहित मेहरा ने इंटरमीडिएट बोर्ड में नौवीं रैंक हासिल कर सफलता के झंडे गाड़े हैं। रोहित अब नैनीताल कुमाऊं विवि से बीएससी करेंगे। उनका लक्ष्य गणित का शिक्षक बनना है। एक अच्छा शिक्षक बनने के लिए वह खूब मेहनत करेंगे। रोहित ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों व माता-पिता को दिया है।
इस बार लड़कियों का ध्वज ऊंचा
उत्तराखंड बोर्ड में इस बार हाईस्कूल में लड़कियों में एक बार फिर लड़कों को पछाड़ते हुए पास प्रतिशत में बाजी मार ली। उत्तराखंड बोर्ड के 12वीं के परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने लड़कोंं को पछाड़ते हुए कामयाबी का शिखर छुआ। इस बार इंटर में लड़कियों का पास प्रतिशत 83.49 रहा है, जबकि लड़कों का 78.41 प्रतिशत रहा।
अगले साल 30 अप्रैल से पहले घोषित होगा रिजल्ट
शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अगले वर्ष उत्तराखंड बोर्ड का परीक्षा परिणाम 30 अप्रैल से पहले घोषित किया जाएगा। विभागीय अधिकारी अभी से तैयारी कर लें।
हाईस्कूल में सुशांत चंद्रवंशी और इंटरमीडिएट में तनु चौहान ने किया टॉप
हाईस्कूल में बीएचएसवीएम कांडीसौर छाम के सुशांत चंद्रवंशी ने 99 प्रतिशत अंकों प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया गया है। इंटरमीडिएट में सरस्वती विद्या मंदिर जसपुर की छात्रा तनु चौहान ने 97.60 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में टॉप किया है।
सुशांत चंद्रवंशी ने किया हाईस्कूल टॉप
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल परीक्षा में टिहरी गढ़वाल के कंडी सौड़ बीएचएसवीएम स्कूल के सुशांत चंद्रवंशी ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया है।
शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत उत्तराखंड बार्ड का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम जारी करने शिक्षा निदेशालय ननूरखेड़ा पहुंचे ।
उत्तराखण्ड बोर्ड से ये हैं पिछले साल के टॉपर
साल 2022 के उत्तराखण्ड बोर्ड टॉपर्स की बात करें तो गत वर्ष हाई स्कूल परीक्षा में एसआइसी थौलधार टिहरी गढ़वाल के मुकुल सिल्सवाल ने 99 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया था। वहीं, इंटरमीडिएट में एसवीएमआइसी मायापुर हरिद्वार की दिया राजपूत ने 97.00 प्रतिशत अंकों के साथ मेरिट लिस्ट में पहला स्थान प्राप्त किया था।
सुबह 11 बजे जारी हुआ रिजल्ट
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद साढ़े 11 बजे रामनगर (नैनीताल) के परिषद कार्यालय में परीक्षा परिणाम घोषित किया।
2.59 लाख स्टूडेंट्स को था रिजल्ट का इंतजार
उत्तराखण्ड बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2023 का इंतजार राज्य के 2.59 लाख स्टूडेंट्स को था। इनमें से 1.32 लाख हाई स्कूल और 1.27 लाख इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राएं हैं। छात्र अधिकारिक वेबसाइट पर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं।
29 मूल्यांकन केंद्र पर जांची गईं कॉपियां
15 अप्रैल से 29 अप्रैल तक 14.22 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ। प्रदेश में 14.22 लाख उत्तर पुस्तिकाओं को 4500 शिक्षकों ने प्रदेश भर के 29 मूल्यांकन केंद्र पर जांचा।
दो लाख 59 हजार छात्रों ने दी थी परीक्षा
उत्तराखंड में 16 मार्च से 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू हुईं थी, जो 6 अप्रैल तक चलीं थी। इस साल प्रदेश भर के 2,59,439 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा दी थी। हाईस्कूल में संस्थागत और व्यक्तिगत एक लाख, 32 हजार, 115 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में एक लाख, 27 हजार, 324 परीक्षार्थी रहे।
UBSE 10th, 12th Toppers List 2023: रिजल्ट हुआ जारी, लड़कियों ने फिर लहराया परचम; 83.49 रहा पास प्रतिशत
उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी हो गए हैं। हर साल की तरह इस बार फिर भी लड़कियों ने अपना परचम लहराया है। इस बार इंटर में लड़कियों का पास प्रतिशत 83.49 रहा है।
UBSE 10th, 12th Toppers List 2023: रिजल्ट हुआ जारी, लड़कियों ने फिर लहराया परचम; 83.49 रहा पास प्रतिशत
UBSE Uttarakhand Board 10th 12th Result 2023। उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम आज गुरुवार को घोषित हो गए। बोर्ड में इस बार हाईस्कूल में लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों को पछाड़ते हुए पास प्रतिशत में बाजी मार ली है। लड़कियों ने एक बार फिर से अपनी मेहनत के दम पर अपना परचम लहराया है।
वर्ष 2011 से 2020 तक लगातार दस सालों तक हाईस्कूल बोर्ड के पास प्रतिशत में लड़कियां शिखर पर रही थीं, केवल पिछले वर्ष मामूली अंदर से लड़कों ने लड़कियों पर बढ़त बनाने में कामयाबी हासिल की थी। तब हाईस्कूल में 99.30 लड़के उत्तीर्ण हुए, जबकि 98.86 लड़कियों ने कामयाबी प्राप्त की।
लड़कियों ने लड़कों को फिर पछाड़ा
दूसरी ओर खुद को साबित करती बेटियों व समाज की लगातार बदलती सोच का असर 12वीं बोर्ड की लड़कियों की परीक्षा परिणाम में दिखा। उत्तराखंड बोर्ड के 12वीं के परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ते हुए कामयाबी का शिखर छुआ। इस बार इंटर में लड़कियों का पास प्रतिशत 83.49 रहा है, जबकि लड़कों का 78.41 प्रतिशत रहा।
हाईस्कूल (पास प्रतिशत) वर्ष, बालक, बालिका
2022-23, 88.94 81.48
2021-22. 99.30 98.86
2020-21 71.39 82.65
2019-20 70.60 82.47
2018-19 68.96 80.22
2017-18 68.76 78.51
2016-17 70.48 76.54
2015-16 65.08 76.49
2014-15 61.53 73.66
2013-14 66.68 76.66
2012-13 64.97 76.10
2011-12 62.55 74.78