ये रहे उत्तराखंड के 10 सोशल मीडिया स्टार

ये हैं उत्तराखंड के मशहूर सोशल मीडिया स्टार, इनकी महीने की कमाई जान हो जाएंगे चकित 

डिजीटल मीडिया के इस दौर में हर कोई सोशल मीडिया पर मौजूद है. उत्तराखंड के कई युवा भी सोशल मीडिया पर स्टार बन चुके हैं. उत्तराखंड के ये युवा सोशल मीडिया पर छाये रहते हैं. इनके लाखों फॉलोवर्स हैं, तो वहीं कई तो भारत के नंबर 1 यूट्यूबरों में भी शामिल हैं.
बच्चों में सौरभ जोशी की एक अलग ही जगह है. हल्द्वानी के सौरभ जोशी अपने डेली ब्लागिंग से सोशल मीडिया यूजर्स के बीच पॉपुलर हुए हैं. सौरभ जोशी अपने ब्लॉग में अपने परिवार व दिनभर की दिनचर्या, लाइफस्टाइल को दिखाते हैं. सोशल मीडिया पर 42 लाख एक्टिव यूजर्स सौरभ जोशी को फॉलो करते हैं. एक रिर्पोट के अनुसार सौरभ जोशी प्रति माह 60 से 80 लाख तक की इनकम करते हैं.

अनुराग डोभाल उर्फ बाबू भैया भारत के नंबर 1 मोटो ब्लॉगर हैं. उनका यूट्यूब पर UK07 Rider नाम से चैनल है. उनके यूट्यूब पर 7.62 मिलियन सबस्क्राइबर हैं. वहीं इंस्टाग्राम से लेकर फेसबुक पर भी अनुराग डोभाल के फॉलोवर हैं. अनुराग हाल ही में बिग बॉस 17 में भी नजर आये थे, एक मीडिया रिर्पोट के मुताबिक अनुराग हर महीने 10 से 15 लाख रुपये कमाते हैं. अनुराग डोभाल देहरादून में अपने परिवार के साथ रहते हैं.

माथे पर त्रिपुंड, कृष्ण, शिव के प्रति अथाह प्रेम दर्शाती योग नगरी ऋषिकेश की तनु रावत एक जानी मानी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं. तनु रावत अपने रील्स के कारण फेमस हुई थी. इसमें एक पहाड़ी लड़की को त्रिपुंड लगाकर डांस करना हर किसी को पसंद आया. तनु हिंदी, हरयाणवी, राजस्थानी समेत कई म्यूजिक एल्बम में कार्य कर चुकी है. तनु रावत के इंस्टाग्राम पर 4.4 मिलीयन, यूट्यूब पर 3 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

अपनी प्यारी सी आवाज से सबके घर में घर करने वाली पहाड़ी गर्ल आरती चौधरी भी एक जानी मानी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर, ब्लागर है. उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल की आरती चौधरी अपने डांस व क्यूट सी आवाज के चलते फेम में आई. आरती अपने फेंस को Artians कह कर बुलाती है. आरती चौधरी के यूट्यूब पर 4 लाख सब्सक्राइबर हैं, जिस पर आरती वीडियो अपलोड करती है. वहीं इंस्टाग्राम पर आरती के 1.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

कभी पहाड़ी गर्ल तो कभी पहाड़ी लड़का अपने अंदाज ओर एक्टिंग से भावना चुफाल ने हर किसी को अपना फेन बनाया हैं. भावना लड़कों की तरह बनकर भी वीडियोज बनाती है. टिक टॉक से भावना को प्रसिद्धि मिली, इसके बाद यूट्यूब, इंस्टाग्राम पर भी भावना ने काफी नाम कमाया अब हर सोशल साइट्स पर भावना एक्टिव रहती है. इसके साथ गढ़वाली, कुमाउंनी गीतों में भी भावना अदाकारी करते हुए दिखती है.

Rawat Vl Comedy नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाले पंकज रावत भी उत्तराखंड के जाने माने सोशल मीडिया स्टार हैं. फेसबुक, इंस्टाग्राम से लेकर यूटयूब पर इनके अजीबो-गरीब डांस की रील्स हर कोई देखता है. पंकज रावत के यूट्यूब पर 8 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं. पंकज बीते कुछ सालों से सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, लेकिन उन्हें 2023 में अचानक से फेम मिला व देखते ही देखते सोशल मीडिया पर पंकज का जबरदस्त फैन बेस बन गया.

भारत के मशहूर ब्लाॅगर सौरभ जोशी की वीडियोज में एक मासूम सा लड़का आपको दिखता होगा. उस मासूम से लड़के का नाम है पीयूष जोशी. पीयूष सौरभ का छोटा भाई है. अब पीयूष जोशी अपना खुद का यूट्यूब चैनल भी हैंडल करते हैं. पीयूष जोशी गेमिंग नाम के इस चैनल पर 5 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं.

केदारघाटी में रहने वाली प्रियंका योगी तिवारी एक मशहूर यूट्यूबर है. इनके यूट्यूब पर 4 लाख से अधिक सबस्क्राइबर हैं. वहीं फेसबुक पर भी प्रियंका योगी तिवारी की वीडियो काफी वायरल रहती है. वह अपनी वीडियो में पहाड़ी लाइफस्टाइल, पहाड़ का कल्चर दिखाती हैं. केदारनाथ यात्रा के दौरान इनकी वीडियो मिलियन में जाती है.

कुमाऊनी कामेडी के किंग पवन पहाड़ी एक ब्लाॅगर, काॅमेडियन, एक्टर हैं. पवन पहाड़ी दो यूट्यूब चैनल चलाते हैं. दोनों यूट्यूब चैनलों पर दो-दो लाख सब्सक्राइबर हैं. एक यूट्यूब चैनल पर जहां पहाड़ी कामेडी की विडियो अपलोड करते हैं, तो दूसरे पर ब्लाॅग डालते हैं. उत्तराखंड में पवन पहाड़ी की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है.

भोजपुरी, राजस्थानी हो या कुमाउंनी गीत अपने लुक व डांसिंग से सबको अपना  बनाने वाली उत्तराखंड की श्वेता माहरा अभिनेत्री के साथ सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर है. श्वेता वैसे तो म्यूजिक वीडियोज में दिखती है, लेकिन इसके साथ स्टेज प्रोग्राम से लेकर सोशल मीडिया पर ब्लागिंग व ब्रांड प्रमोशन करती है. श्वेता प्रोजेक्ट के लिए अच्छी खासी फीस लेती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *