मोदी पर ज़हर उगलने वाले तीन मालदीव मंत्री बैठाये घर

Maldives Govt Suspends Ministers Who Made Racist Remarks Against Indians To Target Pm Modi Lakshadweep Visit
पीएम मोदी के खिलाफ जहर उगलने वाले मालदीव के तीनों मंत्री सस्पेंड, मुइज्जू ने लिया बड़ा एक्शन
मालदीव की सरकार ने भारतीयों के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी करने वाले अपने तीन मंत्रियों को सस्पेंड कर दिया है। इन मंत्रियों के नाम रियम शिउना, मालशा और हसन जिहान हैं। इन तीनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप यात्रा पर निशाना साधते हुए भारतीयों के खिलाफ नस्लभेदी टिप्पणियां की थी।

मालदीव के भारत विरोधी मंत्रियों की ‘छुट्टी’

माले सात जनवरी 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप यात्रा पर जहर उगलने वाले मालदीव के तीनों मंत्रियों को घर बैठा दिया गया है। मोहम्मद मुइज्जू की सरकार के ये तीनों मंत्री अपने ही देश में विपक्ष के निशाने पर थे। निलंबित मंत्री मरियम शिउना, मालशा और हसन जिहान हैं। इन तीनों ने प्रधानमंत्री मोदी और भारतीयों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं। मालदीव की सरकार ने पहले ही इन तीनों मंत्रियों के बयान को निजी बताकर पल्ला झाड़ा था। मंत्रियों के निलंबन का फैसला राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने लिया है। मुइज्जू चीन के करीबी नेता हैं। वह कुछ दिनों बाद चीन की पांच दिवसीय यात्रा पर भी जा रहे हैं।

मालदीव के मंत्रियों के बयान पर बवाल

मालदीव के इन मंत्रियों के बयान पर भारत में तीखी प्रतिक्रिया हुई थी। सेलिब्रिटी से लेकर सामान्य जन तक ने मालदीव की कड़ी आलोचना की थी। भारत में तो सोशल मीडिया पर #BycottMaldives ट्रेंड कर रहा है। कई लोगों ने दावा किया कि उन्होंने मालदीव की अपनी यात्रा को स्थगित कर दी है। मालदीव पूरी तरह से पर्यटन निर्भर है। इनमें सबसे बड़ी संख्या भारतीयों की होती है। मालदीव में भी विपक्ष ने सरकार के मंत्रियों के बयानों की कठोर आलोचना की है। पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद,पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद समेत कई नेताओं ने इन मंत्रियों के खिलाफ तत्काल एक्शन की मांग की थी।

मालदीव की सरकार ने क्या कहा

मंत्रियों के बयानों पर मामला इतना बढ़ा कि मालदीव सरकार को सफाई देनी पड़ी। मालदीव की सरकार ने कहा, “विदेशी नेताओं और शीर्ष व्यक्तियों के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपमानजनक टिप्पणियां मालदीव सरकार के संज्ञान में है। ये विचार निजी हैं और मालदीव सरकार के दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व नहीं करते। सरकार का मानना है कि बोलने की स्वतंत्रता का उपयोग लोकतांत्रिक और जिम्मेदारी से किया जाना चाहिए ताकि इससे घृणा-नकारात्मकता न बढ़े और अंतरराष्ट्रीय साझेदारों से मालदीव के रिश्ते प्रभावित न हों।” बयान में ये भी कहा गया है कि संबंधित सरकारी विभाग ऐसे लोगों पर एक्शन लेने से हिचकेंगे नहीं,जो इस तरह की अपमानजनक टिप्पणी करते हैं।

MALDIVES GOVT SUSPENDS 3 MINISTERS OVER RACIST REMARKS AGAINST PM MODI FOR LAKSHADWEEP POST
प्रधानमंत्री मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मंत्रियों को मालदीव सरकार ने किया निलंबित

इस घटनाक्रम की जानकारी मालदीव की स्थानीय मीडिया एटोल टाइम्स से मिली. स्थानीय मीडिया ने मालदीव सरकार के प्रवक्ता इब्राहिम खलील के हवाले से कहा कि ‘टिप्पणियों के लिए जिम्मेदार सभी सरकारी अधिकारियों को उनके पद से तुरंत निलंबित कर दिया गया है.’
मालदीव कैबिनेट के निलंबित उप मंत्री में से एक हसन जिहान ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर एक स्थानीय मीडिया ट्वीट का हवाला दिया था और इस खबर को फर्जी बताया था.इससे पहले,मालदीव सरकार ने एक बयान जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप यात्रा पर मंत्री मरियम शिउना की टिप्पणी पर अपना रुख स्पष्ट किया.प्रधानमंत्री मोदी पर विवादित टिप्पणी के बाद से भारत के पर्यटकों ने मालदीव के लिए अपनी यात्रा रद्द करनी शुरू कर दी और यह संख्या तेजी से बढ़ रही है.मालदीव सरकार ने कहा कि वे ऐसी अपमानजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेंगे. जानकारी को बता दें कि रविवार को एक बयान में,मालदीव के विदेश मंत्रालय ने कहा कि वे विदेशी नेताओं और उच्च पदस्थ व्यक्तियों के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अपमानजनक टिप्पणियों से अवगत थे.
पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर विवाद तब खड़ा हुआ, जब मालदीव के एक मंत्री और कुछ अन्य नेताओं ने लक्षद्वीप के एक समुद्र तट पर प्रधानमंत्री मोदी का एक वीडियो सामने आने के बाद उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की. जब उनकी टिप्पणी वायरल होने लगी, तो मालदीव सरकार बैकफुट पर आ गई और एक बयान में कहा कि ‘ये राय व्यक्तिगत हैं और मालदीव सरकार के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं.’ बता दें कि मंत्री मरियम शिउना की पोस्ट, जिसे अब हटा दिया गया है, उसमें प्रधानमंत्री मोदी की हाल की लक्षद्वीप यात्रा की तस्वीरें थीं. युवा अधिकारिता, सूचना और कला उप मंत्री ने भारतीय प्रधान मंत्री को ‘विदूषक’ और ‘इजराइल की कठपुतली’ कहा था. कुछ ऐसे दावे भी सामने आ रहे हैं कि मालदीव के मंत्री के भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान करने के बाद प्रतिशोध में 8,000 से अधिक होटल बुकिंग और मालदीव के लिए 2,500 उड़ान टिकट रद्द कर दी गई हैं.जबकि तीन दिन में देशभर से लक्ष्यद्वीप के लिए सात हजार बुकिंग हुई है।
SALMAN KHAN KANGANA RANAUT AND OTHER CELEBS CAME IN AGAINST MALDIVES AND SUPPORT LAKSHADWEEP
मालदीव पर भड़के अक्षय,सलमान-कंगना समेत ये सेलेब्स, लक्षद्वीप का सपोर्ट कर बोले- नफरत बर्दाश्त नहीं…

मालदीव के मंत्री के बयान पर फिल्म इंडस्ट्री के कई स्टार्स का पारा हाई हो गया है. मामले को लेकर जान अब्राहम,सलमान खान, कंगना रनौत, अक्षय कुमार के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने मालदीव का विरोध कर लक्षद्वीप का समर्थन किया है. जानिए एक्टर्स ने क्या कहा?.

 

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के खूबसूरत हिस्से लक्षद्वीप की यात्रा के बाद से सोशल मीडिया पर यह मामला जोर का ट्रेंड कर रहा है. दरअसल, विवादों की जड़ में भारत से गर्मी और चीन पर लाड़ दिखाने वाला मालदीव है. ऐसे में प्रधानमंत्री  मोदी पर अभद्र कमेंट कर उनका मजाक उड़ाने के साथ ही भारतीयों का मजाक उड़ाना मालदीव को भारी पड़ गया है. इसलिए,सोशल मीडिया पर’बायकॉट मालदीव’ पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.इसके साथ ही सलमान खान के साथ ही भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारे भी लक्षद्वीप की सपोर्ट में उतरे साथ ही उन्होंने फैंस से अपील की है कि देश में खूबसूरत जगह पर जरुर घूमने जाएं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम और सचिन तेंदुलकर सहित भारतीय मशहूर हस्तियों ने लोगों से लक्षद्वीप का समर्थन करते हुए ऐसे ही खूबसूरत देश के हिस्सों और भारतीय द्वीपों का पता लगाने की अपील की है. अक्षय कुमार ने ट्वीट कर कहा मालदीव की हस्तियों द्वारा भारतीयों पर घृणित और नस्लवादी टिप्पणियां करना शर्मनाक है. आश्चर्य है कि वे उस देश में ऐसा कर रहे हैं, जो उन्हें बड़ी संख्या में पर्यटक भेजता है.

 

उन्होंने आगे लिखा हम अपने पड़ोसियों के लिए अच्छे हैं लेकिन हमें ऐसा क्यों करना चाहिए? इस तरह की बेवजह नफरत को हम क्यों बर्दाश्त करें? मैंने कई बार मालदीव का दौरा किया है और हमेशा इसकी तारीफ की है, लेकिन गरिमा पहले आती है. आइए हम भारतीय द्वीपों का पता लगाने का फैसला करें और अपने पर्यटन का समर्थन करें.
एक्टर जॉन अब्राहम ने ट्वीट कर कहा ‘अद्भुत भारतीय आतिथ्य ‘अतिथि देवो भव’ के विचार और शानदार समुद्री जीवन की खोज के साथ…लक्षद्वीप जाने लायक जगह है. एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कहा स्मेल क्या! एक ही समुदाय से होने के बावजूद बड़े पैमाने पर मुस्लिम भय से पीड़ित हैं और लक्षद्वीप में 98 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है, मालदीव का यह व्यक्ति नस्लवादी और अज्ञानी है. जाहिल, लक्षद्वीप की पूरी आबादी मुश्किल से 60 हजार लोगों की है, जिसका अर्थ है कि यह लगभग अछूता, अज्ञात और अप्रयुक्त प्राकृतिक द्वीप है. इतना घटिया, अभद्र नस्लवादी होने के लिए आपको शर्म आनी चाहिए.वहीं, मालदीव की मंत्री मरियम शिउना की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप यात्रा को लेकर की गई अभद्र टिप्पणियों के बाद भारत ने कड़ा रुख अपनाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *