एनयूजेआई राष्ट्रीय कार्यकारिणी सासाराम में अमजा उत्तराखण्ड के तीन प्रतिनिधि

एनयूजेआई सासाराम राष्ट्रीय कार्यकारिणी में अमजा उत्तराखण्ड के तीन प्रतिनिधि
बैठक का उद्घाटन बिहार के श्रम मंत्री संतोष कुमार सिंह और समापन विधान सभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव करेंगें

देहरादून 02 अगस्त 2024, । नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स (इण्डिया) एनयूजे आई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक तीन से चार अगस्त तक होगी। बिहार के गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय जमुहार (सासाराम) में 3 अगस्त पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे से प्रारम्भ हो रही राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में उत्तराखण्ड से तीन और उत्तर प्रदेश से 9 प्रतिनिधि शामिल होंगे। बैठक का उद्घाटन बिहार सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री संतोष कुमार सिंह करेंगे। इस अवसर पर पूर्व सांसद गोपाल नारायण सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे।बैठक का समापन 4 अगस्त को बिहार विधान सभा के अध्यक्ष नन्द किशोर यादव करेंगे। यह जानकारी आज यहां ऑल मीडिया जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन उत्तरांखड के महामंत्री रवीन्द्रनाथ कौशिक ने बताया कि अमजा उत्तराखण्ड इस अवसर पर कुछ जातिवादी नेताओं के पत्रकारों पर हावी होने और दबाव में लेने की कोशिशों को लेकर निंदा प्रस्ताव लायेगी। इसके अलावा राष्ट्रीय मीडिया आयोग गठित किए जाने को लेकर रणनीति बनाने का आग्रह भी किया जायेगा। अमजा उत्तराखण्ड अनुशासन समिति के संयोजक राजकुमार ग्रोवर तथा प्रदेश कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित तरुण मोहन भाग लेगें।

उधर, सहयोगी संगठन उत्तर प्रदेश एसोसिएशन आफ जर्नलिस्ट्स (उपज) के प्रदेश महामंत्री राधेश्याम लाल कर्ण ने  बताया कि सासाराम राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अध्यक्षता एनयूजेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक मलिक (चण्डीगढ़) तथा संचालन सुरेश शर्मा (भोपाल) करेंगें। इस बैठक में पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा होगी तथा प्रस्ताव पारित किये जाएंगे। पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने के लिए बैठक में विस्तार से चर्चा होगी तथा रणनीति बनायी जाएगी।
बैठक में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से उपज के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश कुमार सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजीव शुक्ल, हेमन्त कृष्ण, रायबरेली से महामंत्री राधेश्याम लाल कर्ण, अयोध्या से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष त्रियुग नारायण तिवारी तथा विशेष आमंत्रित नाथ बख्श सिंह, वाराणसी से कार्यकारिणी सदस्य विनोद बागी और विशेष आमंत्रित रामदयाल तथा प्रयागराज से प्रदेश कोषाध्यक्ष और विशेष आमंत्रित बालमुकुंद त्रिपाठी शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *