सहस्रधारा मारपीट में पौड़ी के युवक बंदी,सोशल मीडिया यूजर्स बता रहे इकतरफा कार्रवाई
🚨 युवती के साथ मारपीट के वीडियो का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह देहरादून ने लिया संज्ञान,सोशल मीडिया यूजर बता रहे इकतरफा कार्रवाई
🚫 वीडियो में युवती के साथ मारपीट कर रहे 03 युवकों को पुलिस ने लिया हिरासत में, की गई वैधानिक कार्यवाही,
#थाना_राजपुर
👉 आज दिनांक 13/04/2025 को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित एक वीडियो, जिसमें 03 लड़के व एक लड़की सहस्रधारा में आपस मे झगड़ रहे थे, जिसमें तीन लड़के उक्त लड़की के साथ मारपीट करते दिख रहे थे। उक्त वीडियो का संज्ञान लेते हुए #SSP_देहरादून द्वारा वीडियो में दिख रहे युवकों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के थानाध्यक्ष राजपुर को निर्देश दिए गए। जिस पर राजपुर पुलिस द्वारा वायरल वीडियो की जांच कर उक्त वीडियो में लड़को के पास दिख रही 02 स्कूटियो UK 07 DS 2972 व UK 07 FM 8491 के माध्यम से जानकारी प्राप्त करते हुए वीडियो में दिख रहे तीनो युवकों 1- प्रमोद सिंह (पुत्र जगदीश सिंह निवासी ग्राम झलपड़ी श्रीकोट, पौड़ी गढ़वाल), 2- आकाश सिंह (पुत्र जनबल्लभ सिंह निवासी जलपाड़ी श्रीकोट पौड़ी गढ़वाल )व 3- गौरव रावत (पुत्र सुखदेव सिंह निवासी झलपाड़ी पौड़ी गढ़वाल) को चौकी बुलाकर उनके विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई तथा दोनों स्कूटियों को Mv Act में सीज किया गया। घटनाक्रम के संबंध में यदि उक्त युवती के द्वारा कोई प्रार्थना पत्र दिया जाता है तो अभियुक्तो के विरुद्ध अलग से विधिक कार्रवाई की जाएगी।
दूसरी ओर सोशल मीडिया यूजर्स इसे पुलिस की एकतरफा कार्रवाई बता रहे हैं क्योंकि वायरल वीडियो में तो लडकियां मारपीट करती दिख रही है. यूजर्स लडकियों के नशे में होने का संदेह भी जता रहे हैं जो सार्वजनिक स्थान पर आपत्तिजनक लग रहा है.
#Uttrakhandpolice #UKPoliceStrikeOnCrime #dehradunpolice #dehraduntrafficpolice #crime #Thanarajpur