धामी-प्रेम चंद्र अग्रवाल के साथ फोटो खिंचा मार्केटिंग कर रहा था ठग ‘योगी प्रियव्रत’

इलाज का झांसा देकर जेवर ठगने वाला फर्जी बाबा गिरफ्तार, नेताओं और नौकरशाहों से जान पहचान होने का करता है दावा
कोतवाली पुलिस ने एक हाई प्रोफाइल साधु वेशधारी बाबा को गिरफ्तार किया है।
नामी ज्वेलर की पत्नी के इलाज के बहाने लाखों रुपये के जेवरात ठगने वाले फर्जी बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के अनुसार पहचान योगी प्रियव्रत अनिमेश उर्फ महेंद्र रोड उर्फ रोबिन खलीफा पुत्र सुल्तान सिंह निवासी आजाद नगर थाना माडल टाउन पानीपत (हरियाणा) के रूप में हुई

ऋषिकेश 12 जुलाई: शहर के एक नामी ज्वेलर की पत्नी के इलाज के बहाने लाखों रुपये के जेवरात ठगने वाले फर्जी बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। साधु भेषधारी आरोपित के पास से करीब नौ लाख के जेवर बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार उसकी पहचान योगी प्रियव्रत अनिमेश उर्फ महेंद्र रोड उर्फ रोबिन खलीफा पुत्र सुल्तान सिंह निवासी आजाद नगर, थाना माडल टाउन पानीपत (हरियाणा) के रूप में हुई। वह यहां देहरादून में लालतप्पड़ स्थित नेचर विला में किराये का फ्लैट लेकर रहा था।

पुलिस पूछताछ में आरोपित ने विभिन्न राज्यों के कई नेताओं और नौकरशाहों से जान पहचान होने का दावा किया। तीन रोज पहले उसने यहां उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल से अलग-अलग कार्यक्रमों में अपनी पुस्तक का विमोचन भी करवाया था।

ऋषिकेश के पुलिस उपाधीक्षक डीसी ढौंडियाल के अनुसार देहरादून रोड स्थित निवासी ज्वेलर हितेंद्र सिंह पंवार ने एक रोज पहले कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र दिया था। इसमें कहा गया कि उनकी पत्नी को मानसिक समस्या है। दिसंबर 2019 में उनकी पत्नी लालतप्पड़ स्थित नेचर विला में रहने वाले साधु भेषधारी व्यक्ति के संपर्क में आई। खुद को साध्वी और हरियाणा की निवासी बताने वाली एक महिला ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से उसकी फर्जी बाबा से बातचीत करवाई थी। ज्वेलर ने पुलिस को बताया कि आरोपित ने इलाज के बहाने उनकी पत्नी को अपने फ्लैट पर बुलाया। इसके बाद कुछ दवाइयां खिलाकर उसे झांसे में लिया और इसके बाद उससे गहने ठगने शुरू कर दिए। तब से अब तक वह एक रुद्राक्ष की माला, सोने का ब्रेसलेट, रुद्राक्ष का ब्रेसलेट, सोने की माला, सोने की चार अंगूठी, तुलसी की माला तथा कुछ नगदी ठग चुका था। दो जुलाई को उन्होंने दुकान में रखी ज्वेलरी का मिलान किया तो इसका पता चला।

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि एसओजी देहात व ऋषिकेश कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार को आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि आरोपित के घर करीब नौ लाख के जेवरात मिले हैं। ये उसने ज्वेलर की पत्नी से ठगे थे। अभी ओर जेवरात बरामद किए जाने हैं। आरोपित नेचर विला में 20 हजार रुपये महीना किराये पर फ्लैट लेकर रह रहा था। उसके पास ऑडी कार भी है, जो दोस्त के नाम पर है। बताया कि यह कार उसके दिल्ली स्थित आवास पर है। इसी साल 18 अप्रैल को उसने नेचर विला में हरिद्वार महाकुंभ के समापन के उपलक्ष्य में अनुष्ठान भी कराया था। जांच में पता चला है कि आरोपित के खिलाफ हरियाणा में तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। ठग को  जौहरी की पत्नी से कथित तौर पर करीब 1.75 करोड़ रुपये की नकदी और जेवरात ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

ऋषिकेश के डीएसपी दिनेश चंद्र धौंडियाल ने बताया कि महेंद्र रोड़े उर्फ ​​योगी प्रियव्रत अनिमेष को रविवार देर रात लाल टप्पर इलाके के नेचर विला के कॉटेज नंबर 21 से गिरफ्तार किया गया.उन्होंने बताया कि उसके पास से करीब 10 लाख रुपये के सोने और चांदी के आभूषण भी बरामद किए गए हैं।

पुलिस ने कहा कि ठग ने दो दिन पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल से अपनी पुस्तक ‘मानस मोती’ का विमोचन अलग-अलग आयोजनों में करवाया था।

प्रसारित समाचार के अनुसार विधानसभा भवन, देहरादून में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने दूरदर्शी मानवतावादी और समकालीन गुरुयोगी प्रियव्रत अनिमेष  रचित मानस मोती पुस्तक का लोकार्पण किया।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने प्रियव्रत अनिमेष का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया

इस अवसर पर बताया गया कि प्रियव्रत अनिमेष  उज्जैन के पूज्य गुरु ब्रह्मलीन देव नारायण पुरी से शैव धर्म में दीक्षित एक दूरदर्शी मानवतावादी और समकालीन गुरु योगी हैं। इस अवसर पर प्रियव्रत अनिमेष ने विधानसभा अध्यक्ष को अवगत किया कि मानस मोती पुस्तक रामचरित्र-मानस के सार का संकलन है, नैतिक कहानी के रूप में, 15 से 30 आयु वर्ग के युवाओं को लक्षित करती है। हालांकि सार सभी आयु समूहों द्वारा समान रूप से अवशोषित किया जा सकता है। योगी ने अपने कार्यों में विवेक का उपयोग करने के लिए प्रशिक्षित युवा आबादी की एक जागरूक पीढ़ी की प्रत्याशा में युवाओं को लक्षित किया है।
इस अवसर पर हांगकांग के जाने माने व्यवसायी सुरेश खंडेलवाल,वरिष्ठ भाजपा नेता केलाश पन्त ,सुभाष भट्ट, नई दिल्ली के अजय गुप्ता व्यवसायी और सोनीपत के चोकी ढाणी के मालिक  जयराम मान उपस्थित थे।

उन्होंने बताया कि 14 दिन के न्यायिक रिमांड पर लेने के बाद उससे पूछताछ की जा रही है।

डीएसपी ने कहा कि ऋषिकेश के एक जाने-माने जौहरी हितेंद्र पंवार की शिकायत के आधार पर उनके खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी की गई थी, जिन्होंने अनिमेष पर अपनी पत्नी को लगभग 1.75 करोड़ रुपये की नकदी और आभूषणों की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया था।

हाई-प्रोफाइल ठग की आदत थी कि वह राजनेताओं सहित प्रभावशाली लोगों के साथ फोटो खिंचवाता था और अपने संपर्कों को दिखाने के लिए फेसबुक पर तस्वीरें पोस्ट करता था। की आड़ में घूम रहा है साधु पुलिस ने कहा कि वह सॉफ्ट टारगेट की तलाश करता था और उनके पैसे को ठगता था।

योगी प्रियव्रत अनिमेष के खिलाफ हरियाणा के करनाल में कई मामले दर्ज हैं. अधिकारी ने बताया कि वह पहले भी दो बार अलग-अलग मामलों में जेल जा चुका है।

डीएसपी ने बताया कि उसके पास से लूटी गई नकदी और जेवर बरामद करने के प्रयास जारी हैं।

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *