बंगाल में ‘ओसोल खेला’ शुरू,नौ की जान गई

बंगाल में खेला के बाद सियासी हिंसा:नतीजों के बाद हिंसा में अब तक छह लोगों की मौत; आरामबाग और नंदीग्राम में भाजपा दफ्तर पर हमला, आगजनी
कोलकाता 03 मई।यह तस्वीर पश्चिम बंगाल के आरामबाग स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय की है। रविवार को आए विधानसभा चुनाल के नतीजों के दौरान यहां उपद्रवियों ने इस दफ्तर में आग लगा दी थी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इसका आरोप तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लगाया था।

पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद राजनीतिक हिंसा ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। भाजपा आरोप लगा रही है कि जीत के बाद तृणमूल कांग्रेस अतिउत्साह में भाजपा कार्यकर्ताओं को निशाना बना रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिंसा में अब तक नौ लोगों की जान जाने की खबर है।
पश्चिम बंगाल में हिंसा की घटना पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की है

हत्या से पहले BJP कार्यकर्ता ने 2 बार किया था फेसबुक लाइव,बताया कैसे गुंडागर्दी कर रहे TMC वाले: जानवर के बच्चों तक को नहीं छोड़ा


हत्या से पहले अभिजीत सरकार फेसबुक लाइव करते हुए

जैसे ही पश्चिम बंगाल में तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) की जीत सुनिश्चित हुई, राज्य में हिंसा का दौर फिर से शुरू हो गया। मतगणना वाले दिन न सिर्फ भाजपा प्रत्याशियों पर हमले हुए और पार्टी के दफ्तरों को जलाया गया, बल्कि एक कार्यकर्ता की भी हत्या कर दी गई। रविवार (मई 2, 2021) को अभिजीत सरकार नामक एक भाजपा कार्यकर्ता ने TMC के गुंडों की हरकतों के बारे में बताया। उसके कुछ ही देर बाद उनकी हत्या कर दी गई।

अभिजीत सरकार ने फेसबुक लाइव के माध्यम से अपनी बात रखी थी। उन्हें पता भी नहीं था कि फेसबुक पर लाइव कैसे आते हैं, लेकिन उन्होंने किसी तरह वीडियो बनाया और बताया कि TMC के गुंडे लगातार बमबारी कर रहे थे और उन्होंने उनके घर और दफ्तर को तहस-नहस कर डाला। उन्होंने कहा कि उनकी एक ही गलती है कि वे भाजपा कार्यकर्ता हैं। अभिजीत सरकार ने बताया था कि वे कुत्तों से काफी प्यार करते थे।

उन्होंने कई बेसहारा कुत्तों को पाला था, जिनका कोई नहीं था। उनमें से एक मादा कुत्ते ने कुछ बच्चों को भी जन्म दिया था। अभिजीत सरकार ने उस कुत्ते की तरफ इशारा करते हुए कहा कि गुंडों ने इसके बच्चों को भी नहीं बख्शा और उन सभी को मार डाला। उन्होंने रोते-रोते इन हरकतों के बारे में बताया। एक अन्य वीडियो में उन्होंने बताया कि उनके घर और NGO दफ्तर को तोड़ डाला गया है। कुत्ते के 5 बच्चे को मार डाला गया।

उन कुत्तों के बच्चों की तस्वीरें अभिजीत सरकार ने अपने फेसबुक हैंडल से शेयर की थी। उन्होंने बताया कि कोलकाता के बेलिहाता में वॉर्ड संख्या 30 से हिंसा की शुरुआत हुई और परेश पॉल व स्वप्न समंदर जैसे तृणमूल नेताओं के नेतृत्व में ये सब हुआ। अभिजीत सरकार ने फेसबुक के वीडियो के माध्यम से पूछा कि क्या ये लोग मनुष्य भी हैं? उन्होंने पूछा कि उन्हें क्यों नुकसान पहुँचाया जा रहा है, उनकी क्या गलती है?

अभिजीत ने कहा था कि उन्हें किसी भी पार्टी के जीतने से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन बेरहम तरीके से उनके घर को ध्वस्त किया जा रहा है। इन दोनों वीडियो के अपलोड करने के बाद पीट-पीट कर उनकी हत्या कर दी गई। कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न माध्यमों से डर जताया है कि ममता के तीसरी बार सत्ता में लौटने से उनका जीना दूभर हो सकता है और उनकी जान को TMC वालों से खतरा हो सकता है।

दो मई को ही हल्दिया में शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर भी हमला किया गया था। न्यूज 18 की पत्रकार पायल मेहता ने ट्विटर पर शुभेंदु अधिकारी के कार पर हुए हमले का वीडियो शेयर किया था। उन्होंने टीएमसी के गुंडों द्वारा पत्रकारों पर हमले का भी वीडियो साझा किया। इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही।

इसी तरह TMC उम्मीदवार सुजाता मंडल के हारने के बाद उनके समर्थक आग-बबूला हो गए और उन्होंने आरामबाग में भाजपा दफ्तर को फूँक डाला।

पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणाम के बाद हिंसा की घटना पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है. गृह मंत्रालय ने कहा कि सरकार विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं पर हुए हमले की पूरी जानकारी दे. बंगाल में चुनाव नतीजों के बाद कई जगहों पर हिंसा की बात सामने आई है.
पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि चुनाव के बाद बंगाल में शुरू हुई हिंसा में 24 घंटे में 9 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में भय का वातावरण है. सत्ताधारी पार्टी टीएमसी हाथ बांध कर बैठी है, पुलिस निष्क्रिय है. हम राज्यपाल के पास निवेदन लेकर आए थे, उन्होंने निवेदन स्वीकार किया और आश्वासन दिया है.
वहीं प्रचंड जीत हासिल करने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी ने हिंसा की खबरों के बीच सभी से शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने आरोप लगाए कि केंद्रीय बलों ने चुनावों के दौरान टीएमसी समर्थकों पर काफी अत्याचार किए.
उन्होंने कहा, ‘‘परिणाम घोषित होने के बाद भी बीजेपी ने कुछ इलाकों में हमारे समर्थकों पर हमला किया लेकिन हमने अपने लोगों से किसी के उकसावे में नहीं आने की अपील की और इसके बजाय पुलिस को सूचना देने के लिए कहा.’’
पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने एतिहासिक जीत दर्ज की है. कुल 292 सीटों पर हुए चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने 213 सीटों पर जीत दर्ज की है. 200 प्लस का टारगेट लेकर चल रही बीजेपी ने 77 सीटों पर कब्जा जमाया है. दो सीटों पर अन्य ने जीत दर्ज की है.
वहीं, सोमवार को आरामबाग में भाजपा दफ्तर को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया। भाजपा नेता संबित पात्रा और अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर किया। भाजपा ने इसका आरोप तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर लगाया है।

उधर, नंदीग्राम में भी जमकर हंगामा हुआ, यहां भाजपा के दफ्तर में तोड़फोड़ और आगजनी की कोशिश की गई। भाजपा ने TMC पर इसका आरोप लगाया है। पार्टी ने दावा किया कि सिर्फ भाजपा दफ्तर ही नहीं, बल्कि यहां पर कई दुकानों और घरों में तोड़फोड़-आगजनी की गई है। पुलिस मौके पर पहुंची तो हंगामा करने वाले भाग गए।

नतीजों के बाद शुरू हुई हिंसा में चार की मौत

पश्चिम बंगाल में चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही हिंसा हो रही है। पिछले 24 घंटे में नौ लोगों की मौत हो गई है। इसमें नदिया में भाजपा के कार्यकर्ता, वर्धमान में TMC और उत्तर 24 परगना में ISF के कार्यकर्ता की जान चली गई है।

चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपेंगे घोष

बीती रात को कोलकाता के उल्टाडांगा इलाके में एक भाजपा कार्यकर्ता को पीटकर मारे जाने का आरोप है। इसके अलावा दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर में भी एक बीजेपी कार्यकर्ता की मौत हो गई है। आरोप है कि तृणमूल कार्यकर्ताओं की पिटाई से भाजपा कार्यकर्ता की मौत हुई है। इन सबके बीच बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष शाम चार बजे राज्यपाल को चुनाव बाद हिंसा के बारे में ज्ञापन सौंपेंगे।

TMC को 214 सीटें; ममता हारीं

बीते दिन ही बंगाल के चुनावी नतीजे घोषित किए गए हैं। इसमें TMC ने बंपर जीत दर्ज की है। ममता बनर्जी लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बन सकती हैं। हालांकि वे खुद नंदीग्राम से चुनाव हार गई हैं। उन्हें भाजपा के शुभेंदु अधिकारी ने हराया है। तृणमूल को बंगाल में 214,भाजपा को 76 सीटें मिली हैं। जबकि एक सीट निर्दलीय,एक सीट RSMP के नाम गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *