राममंदिर,अनु.370,आरक्षण कांग्रेस से बचाने को चाहिए 400+: मोदी

Why Pm Modi Set Target More Than 400 Seats For Nda In Lok Sabha Elections 2024
‘राम मंदिर पर बाबरी ताला ना लग जाए…’ PM मोदी बताया NDA के लिए क्यों रखा 400 पार सीटों का लक्ष्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के धार में एक चुनावी रैली में कांग्रेस की आलोचना करते हुए दावा किया कि भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए का लक्ष्य कांग्रेस को जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को वापस लाने और अयोध्या में राम मंदिर पर ‘बाबरी ताला’ लगाने से रोकना है ..
मुख्य बिंदु
लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया लोकसभा चुनाव में क्यों रखा 400 पार का लक्ष्य
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम कांग्रेस को उसके इरादों से रोकना चाहते हैं

नई दिल्ली 07 मई 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 को प्रधानमंत्री मोदी ने एनडीए के लिए 400 पार का लक्ष्य रखा है जिसकी पूर्ति को भाजपा एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं। वहीं भाजपा रोकने को कांग्रेस भी पूरा जोर लगा रही है। इसी बीच कांग्रेस पर चौतरफा हमला करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने इस रहस्य से पर्दा उठा दिया कि एनडीए इस बार लोकसभा चुनाव में 400 पार सीट क्यों मांग रही है? प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए 2024 के लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीटें मांग रहा है, ताकि वह इस पुरानी पार्टी को जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को वापस लाने और अयोध्या में राम मंदिर पर ‘बाबरी ताला’ लगाने से रोक सके।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के धार में एक चुनावी रैली संबोधित करते हुए कहा कि सच्चाई यह है कि कांग्रेस परिवार को डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर से गहरी नफरत है। कांग्रेस अफवाह फैला रही है कि अगर उन्हें 400 लोकसभा सीटें मिल गईं तो वे संविधान बदल देंगे। उन्होंने आगे कहा कि देश के लोगों को यह जानना महत्वपूर्ण है कि भाजपा नीत राजग के पास संसद में पहले से ही 400 से अधिक सीटें हैं। हमने इस संख्या का इस्तेमाल अनुच्छेद 370 की समाप्ति को किया।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार 400 सीटें चाहती है ताकि कांग्रेस अनुच्छेद 370 वापस लाकर खेल बिगाड़ न दे और प्रधानमंत्री मोदी 400 सीटें चाहते हैं ताकि अयोध्या में राम मंदिर पर बाबरी ताला न लग जाए। हमने इन 400 से अधिक सीटों का उपयोग एससी/एसटी कोटा 10 साल बढ़ाने,पहली बार एक वनवासी महिला को देश का राष्ट्रपति बनाने और महिला आरक्षण देने को किया है। इसीलिए हम कांग्रेस और विपक्षी भारतीय गठबंधन का कोई भी षड्यंत्र विफल करने को 400 सीटें मांग रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि हम 400 सीटें इसलिए मांग रहे हैं ताकि कांग्रेस देश की खाली पड़ी जमीन और द्वीप दूसरे देशों को न सौंप दे, वह एससी/एसटी/ओबीसी को दिया गया आरक्षण छीनकर अपने वोट बैंक को न दे और अपने वोट बैंक की सभी जातियों को रातों रात ओबीसी घोषित न कर दे।बता दें कि धार में चौथे चरण 13 मई को मतदान है। यहां से भाजपा ने सावित्री ठाकुर और पड़ोसी रतलाम-झाबुआ (एसटी) सीट से अनीता नागर सिंह चौहान को चुनाव लड़ाया है।

प्रधानमंत्री मोदी के मुताबिक वह 400 सीटें इसलिए चाहते हैं ताकि कांग्रेस आर्टिकल 370 वापस न लगा दे और राम मंदिर पर ‘बाबरी ताला’ न डाल दे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उनकी मौजूदा सरकार को भी एनडीए के अलावा अन्य सहयोगियों को मिलाकर 400 सांसदों का समर्थन है।
संविधान बदलने की अफवाह फैला रही है कांग्रेस- प्रधानमंत्री मोदी
उनके मुताबिक वह तो सरकार के साथ मौजूदा सांसदों की संख्या पर सिर्फ फिर से मुहर लगवाना चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि संविधान का मसौदा तैयार करने में बाबा साहेब अंबेडकर का योगदान कांग्रेस ने घटाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस यह अफवाह फैला रही है कि अगर उन्हें 400 सीटें मिल गईं तो वह संविधान बदल देंगे।
‘सरकार के पास पहले से भी लगभग 400 सीटें हैं’
उन्होंने कहा, ‘सच्चाई ये है कि कांग्रेस परिवार डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर से बहुत ही ज्यादा नफरत करता है।’ वे बोले, ‘देश के लोगों के लिए यह जानना जरूरी है कि बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए के पास पहले से ही संसद में 400 के आसपास सीटें हैं। हमने इस संख्या का उपयोग अनुच्छेद 370 (जम्मू और कश्मीर का विशेष दर्जा) खत्म करने को किया था।’

प्रधानमंत्री मोदी को 400 सीटें क्यों चाहिए,बताया पूरा प्लान
इस तरह से उन्होंने अपनी पूरी योजना बताई कि उन्हें इस चुनाव में मतदाताओं से 400 सीटें क्यों चाहिए। उन्होंने कहा, “मोदी को 400 सीटें चाहिए ताकि कांग्रेस कश्मीर में धारा 370 को फिर से वापस लाकर के चिपका न दे। खेल बिगाड़ न दें। मोदी को 400 सीटें चाहिए ताकि कांग्रेस अयोध्या में राम मंदिर पर बाबरी ताला न लगा दे।”
 ‘आरक्षण पर डाका न डाल दे कांग्रेस’
उन्होंने आगे कहा, “मोदी को 400 सीटें चाहिए ताकि कांग्रेस देश की खाली जमीन, खाली द्वीप, आइलैंड्स दूसरे देशों को गिफ्ट न कर दे, सौंप न दे। मोदी को 400 सीटें चाहिए ताकि कांग्रेस संविधान के प्रारुपकार डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर और संविधान के एससी,एसटी,ओबीसी को दिये आरक्षण में ये वोट बैंक को डाका न डालें….इसलिए 400 सीट चाहिए।”

प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा है कि उन्होंने लगभग 14 दिन पहले कांग्रेस को चुनौती दी थी कि देश के 140 करोड़ लोगों को लिखकर दे कि वह धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देगी। लेकिन, वह जवाब नहीं दे रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैंने उनसे कहा कि लिखकर दें कि वे एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण कभी नहीं छीनेंगे और यह लिखित में दें कि मौजूदा ओबीसी कोटा में डाका डालकर मुसलमानों को कभी आरक्षण नहीं देगी, लेकिन वह जवाब नहीं दे रहे हैं और वे मुंह में ताला डालकर चुप बैठ गए हैं।’
283 लोकसभा सीटों पर चुनाव पूरे
तीसरे दौर के चुनाव के साथ ही देश में 543 में से आधे से ज्यादा यानी 283 सीटों पर चुनाव संपन्न हो गया है। गुजरात की सूरत लोकसभा सीट पर बीजेपी पहले ही निर्विरोध जीत दर्ज कर चुकी है। तीसरे चरण में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर चुनाव करवाए गए हैं। आगे चार चरण और बाकी हैं। नतीजे 4 जून को आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *