दून-हरिद्वार रोड के जोगीवाला चौक चौड़ीकरण को हटाया अतिक्रमण

Dehradun Encroachment: जोगीवाला में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, लगा लंबा जाम, लोग परेशान
जोगीवाला क्षेत्र में किए गए अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चलना शुरू हो गया है।

जोगीवाला क्षेत्र में चिह्नित किए गए अतिक्रमण पर शनिवार से प्रशासन का बुलडोजर चलना शुरू हो गया है। बीते गुरुवार तक जोगीवाला चौक को चौड़ा करने के लिए चिह्नित किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए कब्जाधारियों को नोटिस दिया गया था।
देहरादून 28 जनवरी। जोगीवाला क्षेत्र में चिह्नित किए गए अतिक्रमण पर शनिवार से प्रशासन का बुलडोजर चलना शुरू हो गया है। प्रशासन की ओर से कब्जा छोड़ने को लेकर 10 दिन पूर्व कब्जाधारियों को नोटिस थमाया गया था।

वहीं शनिवार को जोगीवाला में अतिक्रमण हटाये जाने की कार्रवाई के चलते डोईवाला में लंबा जाम लग गया। पुलिस व्यवस्था बनाकर जाम खुलवाने में जुटी रही।

देहरादून आने वाले ध्यान दें!, यहां चल रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान

देहरादून हरिद्वार मार्ग पर अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हो चुका है. जोगीवाला में प्रशासन भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाने में जुटा है. वहीं, हरिद्वार और ऋषिकेश से देहरादून आने वाले वाहनों को दूधली की ओर से भेजा रहा है. जिससे से यात्रियों को राजधानी पहुंचने में ज्यादा वक्त लग रहा है.

इससे पहले शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित ऋषिपर्णा सभागार में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाक्टर एसके बरनवाल की अध्यक्षता में नेशनल हाईवे, लोक निर्माण विभाग, पुलिस अधिकारियों की अतिक्रमण हटाने को लेकर बैठक हुई। अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाक्टर बरनवाल ने बताया कि जोगीवाला में अतिक्रमण को चिह्नित किया गया था।

बीते गुरुवार तक जोगीवाला चौक को चौड़ा करने के लिए चिह्नित किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए कब्जाधारियों को नोटिस दिया गया था। शनिवार से प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

उन्होंने कब्जा हटाने के दौरान सामान्य जन एवं वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग का रुख करने की अपील की है। इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, पुलिस अधीक्षक सिटी सरिता डोभाल, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता प्रवीण आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *