इस्तांबुल एयरपोर्ट के शौचालय बार-बार चॉक कर देते हैं भारतीय!!!

इस्ताम्बुल एयरपोर्ट के शौचालय बार-बार जाम करने के पीछे भारतीयों का हाथ! चौंकिए मत, जांच में पता चला है

Illegal Immigration Issue : कई भारतीय अवैध दस्तावेजों के दम पर अमेरिका जाने की फिराक में रहते हैं।
इस्ताम्बुल एयरपोर्ट पर टॉइलेट्स बार-बार क्यों हो जाते हैं जाम, पता चली यह दिलचस्प बात

हाइलाइट्स
इस्ताम्बुल एयरपोर्ट के टॉयलट्स जाम होने के पीछे भारतीयों का हाथ!
गुजरात में रैकेट की जांच कर रही टीम को इसका सुराग हाथ लगा है
जांच अधिकारियों के मुताबिक फर्जी दस्तावेजों को टॉयलट्स में बहाया जाता है

नई दिल्ली/अहमदाबाद 13 मार्च । तुुुर्की के इस्तांबुल एयरपोर्ट के टॉयलट्स बार-बार जाम हो जाते हैं। आप कहेंगे कि यह कैसी खबर है। महाशय, खबर यह नहीं है। खबर तो ऐसी है कि यकीन करना मुश्किल हो जाए। जांच में पता चला है कि इस्ताम्बुल एयरपोर्ट के शौचालयों को जाम करने के पीछे भारतीयों का हाथ है। है ना हैरानी भरी खबर? आइए अब विस्तार से जानते हैं कि आखिर बात क्या है।

गुजरात में फर्जी पासपोर्ट का धंधा जोरों पर

गुजरात में फर्जी पासपोर्ट बनाकर लोगों को विदेश भेजने का अवैध धंधा जोरों पर है। इसी मामले की जांच चल रही है। जांचकर्ताओं को लगता है कि इस्ताम्बुल एयरपोर्ट के टॉयलट्स जाम होने का कनेक्शन इस मामले से है। दरअसल, दलाल जिन्हें फर्जी पासपोर्ट पर विदेश भेजते हैं, उन्हें कहा जाता है कि वो एयरपोर्ट पर लैंड करते ही पासपोर्ट को फाड़कर टॉयलट्स में फ्लेश कर दें ताकि उनका फर्जीवाड़ा पकड़ में नहीं आए। चूंकि फर्जी पासपोर्ट पर तुर्की जाने वाले भारतीयों की तादाद अच्छी-खासी होती है, इसलिए वहां के एयरपोर्ट के टॉयलट्स में फर्जी पासपोर्ट फाड़कर फेंके जाने की घटनाएं भी लगातार होती रहती हैं।

कनाडा बॉर्डर पर मिले थे चार भारतीयों के शव

एक जांच अधिकारी ने पूरी घटना के बारे में बात करते हुए कहा, ‘अगर फर्जी भारतीय पासपोर्ट के साथ पकड़े जाने पर पूरी आशंका रहती है कि यात्री को डिपोर्ट कर दिया जाए यानी उसे वापस उसके देश भेज दिया जाए।’ पिछले महीने गांधीनगर में दिंगचुआ गांव के पटेल परिवार के चार सदस्यों का शव कनाडा-अमेरिका बॉर्डर पर मिलने के बाद अवैध तरीके से विदेश भेजे जाने के रैकेट की चल रही जांच को नया एंगल मिल गया। जांचकर्ताओं की नजर अब दलालों के उन नए-नए तरीकों की पड़ताल पर है जिनके जरिए वो लोगों को अमेरिका में अवैध प्रवेश दिलाते हैं।

मामले की पड़ताल में मिला सुराग

गुजरात पुलिस ने पटेल परिवार का शव मिलने के बाद से आठ ऐसे दलालों तक पहुंच चुकी है जबकि कुछ और दलालों की पहचान कर ली गई है। पुलिस को अब तक की जांच में पता चला है कि अवैध तरीके से अमेरिका जाने को इच्छुक भारतीयों का पसंदीदा रूट भारत से तुर्की, वहां से मैक्सिको और मैक्सिको से अमेरिका का है।

इस्ताम्बुल एयरपोर्ट का शौचालय जाम होने की कहानी

एक अधिकारी ने बताया, ‘फर्जी पासपोर्ट पर यात्रा करने वालों को दलालों का स्पष्ट निर्देश रहता है कि वो इस्ताम्बुल एयरपोर्ट पहुंचते ही सीधे टॉयलट्स जाएं और सारे फर्जी दस्तावेज फाड़कर फ्लश कर दें। ऐसा सीसीटीवी कैमरों, सुरक्षा बलों या इमिग्रेशन ऑफिसरों की पकड़ से बचने के लिए किया जाता है।’ अगर वो फर्जी डॉक्युमेंट के साथ एयरपोर्ट पर पकड़ लिए गए तो वो आगे यात्रा नहीं कर पाएंगे क्योंकि उन्हें वापस भारत डिपोर्ट कर दिया जाएगा।

अधिकारी ने कहा, ‘एयरपोर्ट पर अवैध दस्तावेज के साथ पकड़े जाने पर भारतीय एक लोकल अटॉर्नी को बुलाते हैं जिसका फोन नंबर उन्हें दलाल रटवा देता है।’ ऑफिसर का कहना है कि फर्जी पासपोर्ट पर लोगों को विदेश भेजने का रैकेट चलाने वालों ने एयरपोर्ट के टॉयलट्स में डॉक्युमेंट्स बहाने का ट्रिक अमेरिका, इंग्लैंड के तस्करों से सीखा है। अधिकारी ने कहा, ‘लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट के टॉयलट्स भी इसी कारण से अक्सर जाम होते रहते हैं।’

इस्ताम्बुल एयरपोर्ट से मैक्सिको का सफर

दलालों के काम करने के तरीकों पर और फोकस डालते हुए अधिकारी ने बताया, ‘एक बार फर्जी दस्तावेज को शौचालय में बहा देने पर इमिग्रेंट को मैक्सिकन एजेंट अपने कब्जे में ले लेता है जो उसे फिर से फर्जी दस्तावेजों का एक पुलिंदा सौंप देता है जिसमें मैक्सिको का पासपोर्ट भी शामिल होता है। भारत से मेक्सिको तक की यात्रा के दौरान फर्जी दस्तावेजों पर लोगों की पहचान कई बार बदल दी जाती है जिससे कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए आरोपी को पकड़ना आसान नहीं रह जाता है। चूंकि यात्री ही नहीं पकड़ाता है तो उसके पीछे लगे रैकेट की भी भनक नहीं मिल पाती है और धंधा चकाचक चलता रहता है।’

मैक्सिको से अमेरिका में अवैध प्रवेश पाते हैं भारतीय

अधिकारी ने बताया कि मेक्सिकन एजेंट को उत्तरी गुजरात में मेकला नाम से जाना जाता है। वो मेकला तुर्की और मेक्सिको के सरकारी अधिकारियों के साथ मिलीभगत से फर्जी दस्तावेज तैयार कर लेते हैं। एक जांच अधिकारी ने कहा, ‘तुर्की में भारतीयों को मेक्सिको का नागरिक बताकर डॉक्युमेंट्स तैयार कर लिए जाते हैं। फिर वो आराम से हवाई रूट से मेक्सिको पहुंच जाते हैं। वहां से तस्कर उन्हें अमेरिका बॉर्डर तक ले जाते हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *