भारत की ओलंपिक महिला हाकी में हार पर छुडाये पटाखे
उत्तराखंड › Olympic Tokyo:महिला हॉकी टीम की हार के बाद वंदना कटारिया के गांव में पटाखे जलाने पर बवाल,परिजनों ने कहा:कार्रवाई नहीं तो करेंगे आत्महत्या
Olympic Tokyo:महिला हॉकी टीम की हार के बाद वंदना कटारिया के गांव में पटाखे जलाने पर बवाल,परिजनों ने कहा:कार्रवाई नहीं तो करेंगे आत्महत्या
हरिद्वार04 अगस्त।टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम की हार के बाद पटाखे जलाने को लेकर सिडकुल रोशनाबाद गांव में विवाद हो गया। पुलिस ने पटाखे जलाने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है। उधर, स्टार फारवर्ड खिलाड़ी वंदना कटारिया के परिजनों ने युवक के खिलाफ कार्रवाई न होने पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। बुधवार को महिला हॉकी टीम भारत और अर्जेंटीना के बीच हुए मुकाबले में भारत 2-1 से हार गई। आरोप है कि भारत के हारते ही वंदना कटारिया के गांव में कुछ युवकों ने पटाखे जलाने शुरू कर दिए। जैसे ही वंदना के परिजनों को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया।
गांव के कई लोग भी उनके साथ आ गए। मामले की शिकायत मिलते ही सिडकुल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने हंगामा देख एक युवक को हिरासत में ले लिया है। आरोप है कि हार के बाद युवक और उसके साथियों ने पटाखे जलाये थे। उधर, वंदना कटारिया की भाभी सविता कटारिया का कहना है कि युवक के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
स्स्र्ट्र्र्स्र्ट्र््स्र्ट्र्र्स्र्ट
परिजनों ने कहा कि कार्रवाई न हुई तो वह आत्मदाह करने को मजबूर होंगी। उधर, भाई सौरभ कटारिया ने कहा कि दोनों युवक उनके परिवार से ईर्ष्या रखते है। युवक पर कई गई गंभीर आरोप भी परिजनों ने लगाये है। बताया जा रहा है कि दोनों परिवार के बीच रंजिश चल रही है। सिडकुल एसओ लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि अभी लिखित शिकायत नहीं आई है। युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।