त्रिवेंद्र ने अब उठाया उत्तराखंड में अवैध खनन मामला,कांग्रेस ले रही मजे
संसद में गूंजा उत्तराखंड के अवैध खनन का मुद्दा, त्रिवेंद्र ने खोली पोल, कांग्रेस ने लिये मजे – HARIDWAR BJP MP TRIVENDRA
हरिद्वार से भाजपा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोकसभा में उत्तराखंड के अवैध खनन का मुद्दा उठाया. प्रशासन को भी घेरा.
त्रिवेंद्र सिंह रावत (फाइल फोटो) (PHOTO- संसद टीवी)
देहरादून 27 मार्च 2025 : उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत इन दिनों प्रदेश की तमाम समस्याओं को बजट सत्र में सदन में रख रहे हैं. विगत दिन जहां सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड में हिमस्खलन तथा आपदा प्रबंधन से जुडा विषय उठाया था. वहीं आज सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड में लगातार हो रहे अवैध खनन पर अपनी चिंता व्यक्त की है.
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने न सिर्फ अवैध खनन पर अपनी चिंता जाहिर, बल्कि उत्तराखंड में किस तरह से प्रशासन की मिली भगत से अवैध खनन कर नदियों का सीना चीरा जा रहा है, उसका भी उल्लेख किया. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सदन में जिस तरह के अवैध खनन का विषय उठाया, उसने शासन-प्रशासन के दावों पर सवाल जरूर खड़े किए है, जिसमें प्रशासन अवैध खनन पर लगाम लगाने की बात करता है.
जानिए सदन में क्या बोले त्रिवेंद्र सिंह रावत:
टास्क फोर्स बनाने की मांग: सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्र और राज्य सरकार से आग्रह किया है कि अवैध खनन गतिविधियों को रोकने के लिए एक विशेष टास्क फोर्स का गठन किया जाए. रात के समय ट्रकों के संचालन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाए और कठोरता से उसकी निगरानी की जाए. सभी मुख्य मार्गों पर चेक पोस्ट लगाए जाए. दोषी खनन माफिया और ट्रक मालिकों पर कठोर कार्रवाई की जाए. इसके अलावा इस मामले में संलिप्त अधिकारियों की भी जिम्मेदारी तय की जाए और लापरवाही बरतने वालों को भी छोडा न जाए.
कांग्रेस को मिला मौका: स्वयं भाजपा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिस तरह के अपनी ही सरकार के सिस्टम पर सवाल खड़े किए हैं, उससे विपक्षी दल कांग्रेस को भाजपा पर हमला करने का मौका मिल गया. उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने त्रिवेंद्र सिंह रावत के सदन में उठाए सवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा कि पूर्व मुख्यमंत्री खनन के मुद्दे को संसद में उठा रहे हैं. बात संसद तक पहुंच गई, लेकिन लेकिन प्रदेश सरकार ने अपने कानों में रुई डाली हुई है और आंखों पर पट्टी बांधी हुई है.
TAGGED:
UTTARAKHAND ILLEGAL MINING
TRIVENDRA SINGH RAWAT
BUDGET SESSION
उत्तराखंड में अवैध खनन
HARIDWAR BJP MP TRIVENDRA