त्रिवेंद्र की दुविधा: नड्ढा को लिखा पत्र, नहीं चाहते चुनाव लड़ना
Uttarakhand Assembly Election 2022: त्रिवेंद्र सिंह रावत नहीं लड़ना चाहते विधानसभा चुनाव, जेपी नड्डा को लिखी चिठ्ठी
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने विधानसभा चुनाव न लड़ने की इच्छा जाहिर की है। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जाहिर की है।
हाइलाइट्स
+पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं, आखिर किस हैसियत से बैठें सदन में?
+बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिखा पत्र
+डोईवाला सीट से तीन बार जीत चुके हैं चुनाव त्रिवेंद्र सिंह रावत
देहरादून 19 जनवरी।उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) विधानसभा चुनाव लडने को लेकर दुविधा में हैं। वे राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और पार्टी ने उन्हें पांच साल पूरा करने के चार साल पहले ही पद से एकाएक हटा तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बना दिया था। तीरथ सिंह रावत को भी पांच महीने पहले हटा युवा विधायक पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बना दिया गया और संकेत हैं कि पार्टी बहुमत में आई तो धामी को ही अगले मुख्यमंत्री के रूप में दोहराया जायेगा। ऐसे में त्रिवेंद्र सिंह रावत के सामने स्वाभाविक दुविधा है कि डोईवाला सीट से भेजे गए तीन सदस्यीय पैनल में नाम सबसे ऊपर होने के बावजूद क्या वे धामी मंत्री मंडल में शामिल हों या सदन में सिर्फ विधायक बनकर बैठें। पैनल में तो शीर्ष पर नाम इसलिए भी होना था क्योंकि वे डोईवाला से तीन बार जीतने वाले निवर्तमान विधायक हैं और पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते राज्य स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य भी।
इसी दुविधा में उन्होंने विधानसभा चुनाव न लड़ने की इच्छा जाहिर की है। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जाहिर की है। त्रिवेंद्र सिंह रावत डोईवाला सीट से विधायक हैं और वह इस सीट से तीन बार जीत चुके हैं।
दरअसल, भाजपा सरकार के इस कार्यकाल में सबसे ज़्यादा करीब चार साल तक मुख्यमंत्री रहने वाले त्रिवेंद्र सिंह रावत के चुनाव लड़ने पर काफी समय से सस्पेंस था। हलांकि, अब वह खुद चुनाव न लड़ने की इच्छा जता चुके हैं।
डोईवाला सीट से तीन बार जीत चुके हैं चुनाव
रावत डोईवाला सीट से तीन बार 2002, 2007 और 2017 का चुनाव जीते लेकिन केंद्रीय नेतृत्व के सामने रावत को इस बार टिकट दिए जाने को लेकर असमंजस है, क्योंकि उन्हें बीच कार्यकाल में ही सीएम पद से हटाया गया था।
उत्तराखंड में चुनाव हैं 14 फरवरी को ?
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 एक ही चरण में आयोजित किया जाएगा। 70 सदस्यीय विधानसभा सीट के लिए इस बार एक ही चरण में वोटिंग होगी।उत्तराखंड में एक ही चरण में सभी 70 सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होगा। 10 मार्च को एक साथ सभी राज्यों के साथ उत्तराखंड चुनाव के परिणाम सामने आएंगे।