पकड़े गए 28 करोड़ के आईफोन ले भागे जफरूद्दीन और शाहबदीन, पांच करोड़ के फोन गायब

Punjab And Haryana Faridabad  Chennai to Delhi Going Truck Drivers Theft 28 Crore Worth I Phon Arrest In Haryana

दिल्ली के लिए निकले ड्राइवर, फिर 28 करोड़ के आईफोन से भरा ट्रक लेकर हुए गायब, ऐसे पकड़े गए

राजस्थान के गांव नोरंगपुर के राकेश ने शिकायत की थी कि उनके ट्रक चालक 28 करोड़ के आईफोन लेने के बाद गायब हो गए हैं। वे दिल्ली के लिए निकले थे। पुलिस ने गांव सौंदहद में ट्रक बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया और 23 करोड़ के आईफोन ढूंढे। आरोपितों को सात दिन के रिमांड पर लिया गया है।

फरीदाबाद 16 जुलाई : सीआईए ने करमन बॉर्डर से 28 करोड़ के आईफोन से भरे ट्रक को गायब करने के आरोप में दो ड्राइवरों को गांव सौंदहद में अंधोप रोड से गिरफ्तार किया। फरीदाबाद पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर भुलवाना गांव के पास से 23 करोड़ रुपये के आईफोन और ट्रक बरामद किया है। दोनों आरोपितों को अदालत में पेश कर सात दिन के रिमांड पर लिया है। डीएसपी सज्जन सिंह ने बताया राजस्थान के चूरू के गांव नोरंगपुर निवासी राकेश ने शिकायत की थी कि वह मानेसर स्थित एनआरवी लॉजिस्टिक कंपनी में काम करते हैं। कंपनी के एक ट्रक में लगभग 3700 आईफोन भरे थे, जिस पर हथीन के गांव आलीमेव निवासी जफरूद्दीन व नूंह के गांव साढावाडी गांव निवासी शाहबदीन चालक थे।

शिकायत में बताया कि 11 जुलाई को चेन्नै से दिल्ली के लिए 28 करोड़ के आईफोन लेकर निकले थे। उन्हें 13-14 जुलाई की रात दिल्ली पहुंचना था। ड्राइवर्स ने रास्ते में अपने मोबाइल बंद कर लिए और दिल्ली नहीं पहुंचे।

ऐसे पकड़े गए आरोपित

डीएसपी ने बताया की पीड़ित को सूचना मिली कि आरोपितों ने नैशनल हाइवे-19 पर करमन बार्डर के पास गाड़ी से करोड़ों रुपये के मोबाइल ट्रक सहित चोरी कर लिये है। पुलिस ने दोनों ड्राइवरों पर मुकदमा लिख मामले की जांच सीआईए टीम को दी। सीआईए प्रभारी अनिल कुमार ने मुखबिर की सूचना पर आरोपितों को काबू कर लिया।

ट्रक की सील निकालकर फिर लगाई

पुलिस की मानें तो आरोपितों ने ट्रक के बाहर लगी सील आसानी से तोड़ फिर उसी स्थान पर लगा दी। पुलिस ने जब जांच की तो सील पूरी तरह से सही पाई, लेकिन ट्रक  से करोड़ों के आईफोन गायब मिले।

पलवल पुलिस की गिरफ्त में आईफोन चोरी करने वाले दोनों आरोपित।

पलवल पुलिस ने चेन्नई से दिल्ली लाते समय 27 करोड़ रुपए कीमत के 3700 आईफोन लेकर गायब होने वाले दोनों आरोपितों को पकड़ लिया है। साथ ही उनके कब्जे से चोरी के 4 फोन भी बरामद किए है, जिनकी कीमत करीब 3 लाख रुपए है।

DSP सज्जन सिंह ने बताया कि राजस्थान के चूरू जिला के नोरंगापुर गांव निवासी राकेश ने 14 जुलाई को शिकायत में कहा था कि वह गुडगांव (मानेसर) स्थित एनआरवी लॉजिस्टिक लिमिटेड कंपनी में काम करता है। उनकी कंपनी की गाड़ी में 27 करोड़ रुपए कीमत के 3700 आईफोन लोड़ कर 11 जुलाई को आलीमेव गांव निवासी जफरूदीन व जिला नूंह के साढावाडी गांव निवासी शाहबदीन चेन्नई से दिल्ली को चले थे, लेकिन समय पर दिल्ली माल नहीं पहुंचा।

राजस्थान में छिपाए मोबाइल

इसके बाद उन्होंने पता किया तो गाड़ी होडल स्थित करमन बार्डर के पास मोबाइल चोरी कर लिए गए। SP ने शिकायत पर  टीम गठित की थी। टीम ने आरोपित साहबदीन और जफरूदीन उर्फ जफरू को अंधोप मोड़ सौंदहद गांव से गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों से दो-दो एप्पल आईफोन-14 बरामद हुए।

आरोपितों ने बताया कि उनके हिस्से में आए बकाया फोनों को गढ़ी भरतपुर (राजस्थान) और तिजारा (राजस्थान) में रखा हुआ है। इसके लिए आरोपितों को पुलिस ने शनिवार को अदालत में पेश कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *