तहसीलदार को रिश्वत देने वाला गुल मौहम्मद है हरीश रावत का नजदीकी
ACCUSED ARRESTED IN BRIBERY CASE IN DEHRADUN
तहसीलदार को रिश्वत देने के आरोप में गुल मोहम्मद गिरफ्तार, हरीश रावत का बताया जा रहा है करीबी
तहसील दिवस के दौरान चल रही जन सुनवाई में तहसीलदार को रिश्वत देने का प्रयास किया गया है. बहरहाल पुलिस ने रिश्वत देने वाले व्यक्ति को तहसीलदार की लिखित शिकायत के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपित पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का करीबी है.
देहरादून04 जुलाई: तहसील दिवस के दौरान एक व्यक्ति द्वारा तहसीलदार को फाइल पर साइन कराने की आड़ में 17500 रुपए की रिश्वत देने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तहसीलदार की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर रिश्वत देने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया.
आरोपित हरीश रावत का है करीबी
आज तहसील दिवस के मौके पर जन समस्याओं को लेकर जन सुनवाई चल रही थी, तभी आरोपित गुल मोहम्मद देवेन्द्र नाम के व्यक्ति का जिलाधिकारी और परगनाधिकारी से मार्क किया हुआ प्रार्थना पत्र लेकर आया. प्रार्थना पत्र में 17500 रुपए रखकर तहसीलदार सदर मोहम्मद शादाब को प्रार्थना पत्र पर साइन कराने के लिए अंदर रखकर रिश्वत देने का प्रयास करने लगा. इसी बीच अन्य कर्मचारी संगत सिंह सैनी,कृपाल सिंह राठौर और सत्यप्रकाश थे.
तहसीलदार सदर देहरादून और अन्य तहसील कर्मियों ने गुल मौहम्मद को मौके पर ही पकड़ लिया गया. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपित गुल मोहम्मद कांग्रेस कार्यकर्ता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का करीबी है.
Tehsil Diwas In Dehradun Ruckus After Youth Gives Tehsildar Money Along With Papers
बहाना बनाया गलती का लेकिन..
मौहम्मद गुल नाम का व्यक्ति अपनी शिकायत लेकर आया था। आरोप है कि उसने तहसीलदार को कागजों के साथ रिश्वत भी दे दी।
देहरादून में तहसील दिवस पर एक युवक कागजों के साथ पैसे लेकर भी पहुंच गया। इसके चलते तहसील में जमकर हंगामा हुआ। काफी देर बाद मामला शांत हुआ। दरअसल, राजीव गांधी कांप्लेक्स स्थित तहसील में मंगलवार को तहसील दिवस का अयोजन किया गया।
इस दौरान मौहम्मद गुल नाम का व्यक्ति अपनी शिकायत लेकर आया था। आरोप है कि उसने तहसीलदार को कागजों के साथ रिश्वत भी दे दी। जब तहसीलदार ने कागजों के बीच पैसे देखे तो वे भड़क गए। वहीं, विभिन्न विभागों के कर्मचारियों और लेखपालों ने भी हंगामा किया। बाद में युवक ने कहा कि पैसे धोखे से चले गए लेकिन तब तक स्टाफ पुलिस बुला चुका था।
बुधवार को कोर्ट में प्रस्तुत किया जायेगा आरोपित
नगर कोतवाली प्रभारी विधा भूषण नेगी ने बताया कि तहसीलदार सदर मोहम्मद शादाब की लिखित शिकायत के आधार पर आरोपित गुल मोहम्मद के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपित को बुधवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा.