बरेली की युवती-युवक को ले हिंदू-मुस्लिम आमने-सामने, गाडियां भर पत्थर कहां से आए?

देहरादून 26 सितंबर 2024 । बरेली से देहरादून विवाह करने की ताक में पहुंचे युवक – युवती को भटकते देख रेलवे पुलिस ने दोनों को थाने में बैठाया तो न जाने इसकी खबर मुस्लिम गुट को लग गई और उसने थाना घेर लिया। इसकी भनक लगने पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं को लगी और वे भी आ धमके। यह देख रेलवे पुलिस से सूचना पा नागरिक पुलिस के अधिकारी भी पहुंच गये और उन्होंने स्थिति काबू की और दोनों पक्षों को आश्वस्त किया कि मामले का निस्तारण विधि अनुसार ही होगा। तब दोनों गुट वहां से हटे।

पुलिस के अनुसार अजय सिंह (पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी मोहल्ला अरेला, वार्ड नंबर 6 दातागंज जिला बदायूं उत्तर प्रदेश) एवं दातागंज बदायूं की ही 16 वर्षीय युवती रेलवे स्टेशन देहरादून पर घूम रहे थे, आरपीएफ को संदिग्ध प्रतीत होने पर उनकी पूछताछ में युवक व युवती के सही से जवाब न देने के कारण दोनों को आरपीएफ कार्यालय में बैठाया गया ।

 

होम
ताज़ा
चुनाव 2024
ब्रेकिंग
राष्ट्रीय
दुनिया
मनोरंजन
क्रिकेट
लाइफस्टाइल
अध्यात्म
टेक-ज्ञान
बिजनेस
स्पेशल
शेयर बाजार
ऑटो
शिक्षा
एक्सप्लेनर
वायरल
आम मुद्दे
जॉब्स
कैरियर

शहर चुनें
ई-पेपर
वीडियो
शॉर्ट्स

शॉपिंग
Menu
हरियाणा चुनाव 2024
जम्मू-कश्मीर चुनाव 2024
आयशर ट्रैक्टर्स
प्रगतिशील पंजाब
राशिफल
कैलकुलेटर
मैसी फर्ग्यूसन
क्या खरीदें

HINDI NEWS
DEHRADUN-CITY
3/5
शेष फ्री लेख
प्रेमी से मिलने देहरादून पहुंची किशोरी को लेकर हंगामा, हिंदू और मुस्लिम संगठन आए आमने-सामने; जमकर हुई पत्थरबाजी
उत्तर प्रदेश के बदायूं से प्रेमी से मिलने देहरादून पहुंची किशोरी को छुड़ाने को लेकर रेलवे स्टेशन पर हंगामा हो गया। इस दौरान हिंदू संगठन और मुस्लिम संगठन के लोग आमने-सामने आ गए। आरोप है कि मुस्लिम संगठन की ओर से जमकर पत्थरबाजी की गई। इसमें कुछ व्यक्तियों को हल्की चोट भी आई। उपद्रवियों ने 10 से अधिक वाहनों में तोड़फोड़ भी की।
बदायूं की मुस्लिम किशोरी ने सेलाकुई से रेलवे स्टेशन बुलाया था हिंदू दोस्त

उत्तर प्रदेश के बदायूं से प्रेमी से मिलने देहरादून पहुंची किशोरी को छुड़ाने को लेकर रेलवे स्टेशन पर हंगामा हो गया। इस दौरान हिंदू संगठन और मुस्लिम संगठन के लोग आमने-सामने आ गए। आरोप है कि मुस्लिम संगठन की ओर से जमकर पत्थरबाजी की गई। इसमें कुछ व्यक्तियों को हल्की चोट भी आई। उपद्रवियों ने 10 से अधिक वाहनों में तोड़फोड़ भी की।

करीब दो घंटे तक चले इस घटनाक्रम के बाद पुलिस ने लाठी फटकारी, तब जाकर स्थिति काबू में आई। किशोरी मुस्लिम समुदाय से है, जबकि युवक हिंदू है और सेलाकुई में नौकरी करता है। आरोप है कि कुछ लोग सुनियोजित तरीके से वाहनों में पत्थर भरकर लाए थे और उन्होंने माहौल बिगाड़ने के लिए पथराव किया। देर रात एसएसपी अजय सिंह ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर घटना के संबंध में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की।

किशोरी ने घर आने से किया मना
पुलिस के अनुसार, बदायूं की रहने वाली किशोरी घर से भागकर पहले लखनऊ गई और वहां से ट्रेन में गुरुवार सुबह करीब 10 बजे देहरादून पहुंची। इसके बाद किशोरी ने अपने प्रेमी अजय को फोन करके रेलवे स्टेशन बुलाया। अजय भी बदायूं का है और यहां सेलाकुई में नौकरी करता है। करीब 11 बजे अजय रेलवे स्टेशन पहुंचा और किशोरी को वापस जाने को कहने लगा, लेकिन वह इसके लिए राजी नहीं हुई। इस पर अजय किशोरी को लेकर रेलवे स्टेशन पर ही बने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) थाने पहुंच गया।

आरपीएफ ने किशोरी से पूछताछ के बाद बदायूं पुलिस से संपर्क किया तो पता चला कि वहां उसकी गुमशुदगी दर्ज है। बदायूं पुलिस ने किशोरी के स्वजन को उसके देहरादून में होने की जानकारी दी तो उन्होंने देहरादून में रह रहे अपने परिचितों से संपर्क किया। इसके बाद रेलवे स्टेशन पर मुस्लिम समुदाय  एकत्र होने लगे। इस बीच युवक ने भी हिंदू संगठनों से संपर्क किया तो हिंदू संगठनों के लोग भी रेलवे स्टेशन पहुंच गए।

इससे रेलवे स्टेशन पर माहौल संवेदनशील होने लगा तो पुलिस ने युवक को जीआरपी थाने और किशोरी को आरपीएफ थाने बैठा दिया। साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल भी बुला लिया। पुलिस की इस सक्रियता से दिन में माहौल ठीक रहा, लेकिन रात करीब नौ बजे हिंदू और मुस्लिम संगठन आमने-सामने आ गए और पत्थरबाजी होने लगी। इससे रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई। उपद्रवियों ने कई वाहन भी तोड़ डाले। हालात बिगड़ने पर कई थानों की फोर्स रेलवे स्टेशन भेजी गयी। इसके बाद भी स्थिति नियंत्रण में नहीं आई तो पुलिस को लाठी फटकारनी पड़ी, तब जाकर करीब 11 बजे भीड़ तितर-बितर हुई।

देर रात पहुंचे किशोरी के स्वजन
हंगामा खत्म होते-होते किशोरी के स्वजन पुलिस के साथ देहरादून पहुंचे और आरपीएफ ने किशोरी उनके सुपुर्द कर दी। युवक का भाई भी सेलाकुई में रहता है, लेकिन उसने आने से इंकार कर दिया तो जीआरपी टीम युवक को सेलाकुई में उसके भाई को सौंप आई। उपद्रवियों की पहचान को पुलिस देर रात तक रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी थी।

इसलिए बिगड़े हालात
हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों को शक था कि पुलिस अजय को जेल भेज सकती है और उसके साथ मारपीट हो सकती है। वहीं मुस्लिम संगठनों के लोग इस बात को लेकर आशंकित थे कि कहीं किशोरी को युवक के साथ न भेज दिया जाए। बताया जा रहा है कि इसी को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हुए।

Dehradun Railway Station Dispute Over Two Communities Question Rais Where Did Crowds Of Rioters Suddenly Come
देहरादून रेलवे स्टेशन बवाल: बचाओ-भागो… और दौड़ पड़े लोग; अचानक कहां से आया था उपद्रवियों का हुजूम और पत्थर?
देहरादून रेलवे स्टेशन पर गुरुवार देर रात को हुआ बवाल अचानक नहीं हुआ। शुरुआती जांच आ रहा है कि घटना से पहले ही काफी लोग रेलवे स्टेशन के पिछले हिस्से में जमा हो गए थे। पुलिस जांच कर रही है कि आखिर अचानक बवालियों का हुजूम कहां से आ गया और कहां से इतनी संख्या में पत्थर आए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह सब कुछ अचानक नहीं हो सकता। वहीं, पुलिस भी यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर यह बवाल कहीं सुनियोजित तो नहीं था।

अगर ऐसा है, तो इसके पीछे कौन लोग हैं। हालांकि आमतौर पर शांत रहने वाले देहरादून में अचानक दंगे जैसे हालात उत्पन्न होने और रेलवे स्टेशन पर पत्थर डंडे लेकर उपद्रवियों के पहुंचने की पुलिस को भी भनक न लगने पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।

देहरादून रेलवे स्टेशन पर बवाल
बचाओ-भागो की आवाज और दौड़ पड़े लोग
रेलवे स्टेशन पर रात का समय था, सब कुछ शांत था। युवक किशोरी से मिलने पहुंचा तो आठ से नौ बजे के बीच में दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। पथराव हुआ तो एकदम अफरातफरी मच गई। रेलवे स्टेशन पर बचाओ भागो की आवाज गूंज पड़ी। तभी यात्रियों के साथ ही वहां पर लोग दौड़ पड़े और अपना बचाव करने लगे।

देहरादून रेलवे स्टेशन पर बवाल
पुलिस को भी करनी पड़ी गाड़ी पीछे
उपद्रवियों ने जब पथराव शुरू किया तो भीड़ के बीच से बड़ी संख्या में लोगों ने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। पलभर में ही अचानक हुई पत्थरों की बारिश में पुलिस को भी संभलने का मौका नहीं मिला। आखिरकार पुलिस को अपनी जान बचाने के लिए गाड़ी पीछे करनी पड़ी। कुछ स्थिति सुधरी तो मौके पर मोर्चा संभालकर पुलिस ने लाठियां फटकारीं, तब जाकर कुछ हालात संभले। पथराव के बाद हुए बवाल के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। स्टेशन पर लोगों ने छिपकर अपनी जान बचाई। बवाल के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। देर रात तक रेलवे स्टेशन पर तनावपूर्ण स्थिति बनी रही।

देहरादून रेलवे स्टेशन पर बवाल
पथराव में टूटे कई वाहन
रेलवे स्टेशन पर हुए भारी पथराव में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। कई लोगों को मामूली चोटें आई हैं। पथराव में स्कूटी, बाइक सहित कई वाहन टूट गए। पुलिस की सफेद रंग की कार में भी कई पत्थर लगे और वह भी क्षतिग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उपद्रवियों ने बवाल के दौरान स्टेशन पर खड़ी बाइकों को जलाने का भी प्रयास किया। स्टैंड में खड़े कुछ वाहन नीचे जमीन पर गिरा दिए।

देहरादून रेलवे स्टेशन पर बवाल
सुरक्षा में रखे युवक और किशोरी
बवाल से पहले किशोरी रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो युवक को मिलने बुलाया। इसी दौरान दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। तभी पुलिस ने युवक को कड़ी सुरक्षा में चौकी में अपनी मौजूदगी में रखा तो स्टेशन पर दूसरी चौकी में किशोरी को सुरक्षा में रखा। बवाल के बाद लड़की जीआरपी के पास और लड़का आरपीएफ के पास था। जानकारी के मुताबिक किशोरी स्टेशन पहुंची और अपने प्रेमी को फोन किया। वह लड़का जब वहां पहुंचा तो एक समुदाय के लोगों ने उसे पीट दिया। इसके बाद दूसरे समुदाय के लोग भी वहां आ गए।
पुलिस के अनुसार घटना अलग-अलग संप्रदाय से संबंधित होने के कारण कुछ व्यक्तियों ने राजधानी का साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया  लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुँचकर स्थिति को नियंत्रित किया है, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह स्वयं पुलिस बल के साथ क्षेत्र भ्रमण पर हैं।

*आज दिनांक 26/9/2024 को रेलवे स्टेशन देहरादून में गैर प्रांत की नाबालिग बालिका के प्रकरण में विभिन्न समुदाय द्वारा कानून एव शांति व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की गई। उक्त प्रकरण में कोतवाली नगर देहरादून में संगीन धाराओं के साथ 7 क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है व पुलिस द्वारा घटना के संबंध में सीसीटीवी फुटेज व वीडियो प्राप्त किए जा रहे हैं।:एसएसपी देहरादून*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *