अतीक और मुख्तार दोनों माफिया फंसे योगी राज के जीरो टॉलरेंस में

uttar pradesh mukhtar ansari connection in umesh pal murder case
घिर चुका है मुख्तार अंसारी का परिवार… योगी राज में अब माफियाओं की खैर नहीं!
कहते हैं न जैसी करनी वैसी भरनी। उत्तर प्रदेश में सालों तक गुंडाराज चलाने वाला अंसारी परिवार अब अपने ही अपराध के बोझ में दबता नजर आ रहा है। फंसता नजर आ रहा है। मुख्तार अंसारी के बेटा बहू, पत्नी, भाई और खुद मुख्तार अंसारी भी बुरी तरह से पुलिस के जाल में फंस चुके हैं। दर्जनों अपराधों के बावजूद सालों तक ये परिवार राज्य में दहशत फैलाता रहा और खुद चैन की नींद सोता, लेकिन अब तस्वीर पूरी तरह से बदलती नजर आ रही है।
उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े मुख्तार के तार

उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद का पूरा गैंग तो बुरी तरह से फंस ही चुका है, मुख्तार अंसारी के तार भी इस हत्याकांड में जुड़ते दिख रहे हैं। इस हत्या के कुछ दिन पहले जेल में मुख्तार अंसारी के चचेरे भाई मंसूर की अतीक के भाई अशरफ और बेटे अली से जेल में मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात को उमेश पाल की हत्या से जोड़कर देखा जा रहा है। इस तरह की खबरें सामने आ रही हैं कि हत्या के लिए मुख्तार अंसारी के शूटर भी इस्तेमाल किए गए।

मुख्तार अंसारी के अड्डों पर रेड

इस खबर के सामने आने के बाद गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के करीबी शूटरों के घर छापेमारी शुरू हो चुकी है। उत्तर प्रदेश पुलिस की कई टीमें बनाई गई जो गाजीपुर में अलग-अलग जगह पर छापेमारी में जुटी हुई हैं। मुख्तार के सबसे करीब शूटर जफर उर्फ चांद के घर भी दबिश हुई और उसे पूछताछ के लिए थाने भी ले जाया गया। इसके अलावा मुख्तार के एक और भरोसेमंद शूटर अंगद राय के घर भी पुलिस ने रेड की है।

मुख्तार की बहू निकहत भी जेल में है बंद

दूसरी तरफ मुख्तार अंसारी की बहू निकहत की मुश्किलें भी कम होती नजर नहीं आ रहीं। जेल में पति के साथ रंगरलियां करते हुए पकड़ी गई निकहत के फोन से जो विदेशी नंबरों पर बात हुई थी उसको लेकर जांच जारी है। निकहत के पास से विदेशी करंसी भी मिली थी। पुलिस को शक है कि दुबई और सऊदी से अंसारी परिवार को उत्तर प्रदेश में भय फैलाने के लिए फंडिंग हो रही है। निकहत फिलहाल चित्रकूट जेल में ही बंद है। इसी जेल में वो अपने पति अब्बास से रोज अवैध तरीके से मिलने जाती थी। पुलिस की एक रेड के बाद ये पूरा मामला सामने आया था। निकहत के फोन से ये भी पता चला था कि जल्द ही निकहत अपने पति अब्बास को जेल से भगाने की तैयारी कर रही थी।

कासगंज जेल में भेजा गया है मुख्तार के बेटे को

इस मामले के बाद मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को चित्रकूट जेल से कासगंज जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। चित्रकूट जेल से कासगंज जेल में शिफ्ट होने के बाद मुख्तार अंसारी के दूसरे बेटे उमर ने अपने भाई अब्बास की जान को जेल में खतरा बताया है। अब्बास के छोटे भाई उमर अंसारी ने उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव को चिट्ठी लिख अब्बास को कासगंज जेल से किसी दूसरी जेल में ट्रांसफर करने की मांग की है। उमर ने उत्तर प्रदेश के दो बाहुबली बृजेश सिंह और धंनजय ‌सिंह से अपनी भाई की जान को खतरा बताया।

मुख्तार की पत्नी के खिलाफ भी केस दर्ज

मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शां के खिलाफ भी दो दिन पहले एक केस दर्ज हुआ है। ये केस खुद अफ्शां के चाचा मसूद आलम ने दर्ज किया है। मसूद ने अफ्शां और उनके दो भाइयों पर विकास कंस्ट्रक्शन के नाम से एक कंपनी को हड़पने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि अफ्शां और उनके भाईयों ने उनके साथ धोखाधड़ी की है और उनके 76 लाख रुपये भी हड़प लिए हैं। 24 फरवरी को ये केस दर्ज किया गया है।

Uttar Pradesh Mukhtar Ansari Connection In Umesh Pal Murder Case

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *