पर्वतीय क्षेत्र में दुर्घटनाओं में 3 मौतें, 7 घायल

उत्तराखंड में भीषण सड़क दुर्घटना: गहरी खाई में गिरी कार, 2 लोगों की दर्दनाक मौत, 2 घायल – ROAD ACCIDENT IN CHAKRATA औVIKASNAGAR
विकासनगर में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

चकराता में गहरी खाई में गिरी कार

विकासनगर 15 मार्च 2025. : उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाओं  का ग्राफ दिनों-दिन बढ़ रहा है. आए दिन लोग दुर्घटनाओं  में जान गंवा रहे हैं, इसके बावजूद भी सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रही है. ताजा सड़क दुर्घटना विकासनगर-चकराता तहसील के बुधेर मोटर मार्ग पर हुई है. जहां एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर 900 मीटर गहरी खाई में जा गिरी.  इसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर घायल हो गए.

अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार: उत्तराखंड के देहरादून जिले में बङी सड़क दुर्घटना हुई है. शनिवार सुबह चकराता के लेवरा गांव से चार लोग अल्टो कार में सवार होकर बुधेर की तरफ किसी काम से जा रहे थे, तभी अचानक बुधेर मार्ग पर द्वार डांडा के समीप कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. दुर्घटना इतनी खतरनाक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. आसपास के लोगों ने कार दुर्घटना की जानकारी पुलिस-प्रशासन को दी.

अनियंत्रित होकर 900 मीटर गहरी खाई में गिरी कार

प्रशासन और एसडीआरएफ टीम ने घायल बचाये : दुर्घटना स्थल  पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों, प्रशासन और एसडीआरएफ टीम ने घायल बाहर निकाले. घायल एंबुलेंस से चकराता के सरकारी अस्पताल भेजे. दुर्घटना में दो लोगों की खाई में ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया .

दुर्घटना में कार के उड़े परखचे
शनिवार सुबह करीब 6 बजे बुधेर मार्ग पर द्वार डांडा के पास गहरी खाई मे दुर्घटनाग्रस्त आल्टो कार में कुल चार लोग सवार थे. इनमें  दो लोगों की वही मौत हो गई । दो घायल चकराता अस्पताल भेजे गये . दुर्घटना में गजेंद्र (28 वर्ष, पुत्र तुलसी) और शेरू (29 वर्ष पुत्र नैणू, ग्राम लेवरा तहसील चकराता) घायल हो गए. जबकि प्रकाश (32 वर्ष पुत्र टोलू), गुड्डू (33 वर्ष, पुत्र नंदिया ग्राम लेवरा तहसील चकराता ) की वहीं पर मौत हो गई.
अनिल चौहान, क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षक

पहले भी कई लोग गंवा चुके जान: ज्ञात हो कि 27 दिसंबर 2024 चकराता के लोखंडी में घूमने आए पर्यटकों की कार लोखंडी के पास अनियंत्रित होकर करीब दो सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई थी. कार में तीन युवक और दो युवतियां थी. दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई थी, जबकि तीन गंभीर घायल हो गए थे. चकराता के भूपऊ मोटर मार्ग पर 2 फरवरी को शादी समारोह में जा रही एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इसमें तीन लोग सवार थे.  दुर्घटनास्थल पर एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सहिया के समीप 23 फरवरी एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें एक फार्मसिस्ट गंभीर घायल हो गया था।

सुरकंडा मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार खाई में गिरी, दो घायल नरेंद्रनगर के पास हुई दुर्घटना – ROAD ACCIDENT NARENDRA NAGAR
दुर्घटना के वक्त कार में दो लोग थे सवार, दोनों उपचार को उप जिला चिकित्सालय भेजे

टिहरी के नरेंद्रनगर में सड़क दुर्घटना हो गई है.

बताया जा रहा है कि नरेंद्रनगर कुम्हारखेड़ा तिराहे से लगभग 4 किमी आगे गुजराड़ा मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना हुई है. यहां एक  बलेनो कार (वाहन संख्या UK14 B 6828) नीचे खाई में जा गिरी. कार सुरकंडा मंदिर की ओर से आ रही थी. बताया जा रहा है कि कार सवार सुरकंडा मंदिर से अपने घर बापू ग्राम ऋषिकेश जा रहे थे.

जानकारी के अनुसार गाड़ी देवेंद्र सिंह (पुत्र सरोप सिंह, निवासी बापू ग्राम गली नंबर 20 ऋषिकेश उम्र 35 साल वर्ष ) चला रहा था. कार में सवार चालक सहित कुल 2 घायल अवस्था में थे. राहत व बचाव कार्य को थानाध्यक्ष नरेंद्र नगर, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद स्थानीय लोगों के सहायता से घायलों को बाहर निकाला गया.  घायलों को उपचार के लिए देव सुमन उप जिला चिकित्सालय नरेंद्र नगर जनपद टिहरी गढ़वाल भेजा गया है. दुर्घटना में घायलों के परिजनों को सूचना दी गयी .

Himachal youth dies in head on collision between bikes Vikasnagar Dehradun  निर्माणाधीन दून-पांवटा हाईवे पर दो बाइकों की हुई आमने-सामने की टक्कर, हिमाचल के युवक की मौत

निर्माणाधीन दून-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाइक की टक्कर में हिमाचल के युवक की मौत हो गई।

निर्माणाधीन दून- पांवटा फोर लेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर शेरपुर और हसनपुर के बीच दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। दुर्घटना में हिमाचल प्रदेश के सिरमौर के बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं, दोनों बाइक में सवार तीन लोग घायल हो गए। तीनों का अस्पताल में उपचार चल रहा है.

जानकारी के अनुसार सहसपुर थाना पुलिस को दून- पांवटा फोर लेन पर दो बाइक की आपस में टक्कर की सूचना मिली। पुलिस टीम दुर्घटनास्थल पहुंची। थाना प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि दोनों बाइक पर दो-दो युवक सवार थे।  दुर्घटना में चारों युवक घायल हो गए। घायल उपचार को अस्पताल भिजवाये गये।

उन्होंने बताया कि अस्पताल में चिकित्सकों ने हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के मानपुर देवड़ा निवासी सुमित (26 वर्ष,पुत्र मामचंद) को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि सहसपुर के बद्री पुर निवासी राजू (20 वर्ष, पुत्र सोमा), दीपक (21 वर्ष) और शेरपुर निवासी हुकुमचंद का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पंचनामा भर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि एक बाइक शेरपुर से धर्मावाला की ओर आ रही थी। वहीं, दूसरी बाइक धर्मावाला से शेरपुर की ओर जा रही थी। तेज रफ्तार से बाइक चालक वाहन नियंत्रित नहीं कर पाए और टक्कर हो गई।

TAGGED:

टिहरी नरेंद्रनगर रोड एक्सीडेंट
नरेंद्रनगर में खाई में गिरी कार
टिहरी सड़क हादसा
ROAD ACCIDENT NARENDRA

विकासनगर कार दुर्घटना
VIKASNAGAR CAR ACCIDENT
CHAKRATA ROAD ACCIDENT
ROAD ACCIDENT IN CHAKRATA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *