बहराइच हिंसा के दो आरोपितों को पकड़ा मुठभेड़ में, अब तक पांच बंदी

ग्राउंड रिपोर्टः 15 KM दूर नेपाल का बॉर्डर, घनी झाड़ियां और सुनसान इलाका… वो एरिया जहां हुआ बहराइच हिंसा के आरोपितों का एनकाउंटर
तीन दिन से पुलिस और एसटीएफ बहराइच हिंसा के आऱोपित ढूंढ रही थी, जबकि आरोपित ताक में थे कि कैसे भी वह यहां से नेपाल भाग जाएं. आरोपितों को जहां से पकड़ा गया है, वहां बड़ी-बड़ी झाड़ियां हैं, सुनसान इलाका है,  यहां से बच निकलना आसान था. आसपास के  लोगों ने बताया कि गोलियों की आवाज सुनी थी.

इसी जगह पर आरोपियों का एनकाउंटर किया गया

बहराइच,17 अक्टूबर 2024। उत्तर प्रदेश पुलिस ने बहराइच हिंसा के 2 आरोपितों का एनकाउंटर किया है. दोनों के पैर में गोली लगी है, एक आरोपित का नाम सरफराज है जबकि दूसरे का नाम तालीम है। बहराइच में जहां हिंसा हुई थी, वहां से एनकाउंटर का एरिया 40 किलोमीटर दूर है. पुलिस ने कहा कि आरोपित नेपाल भागने की फिराक में थे, इस जगह से नेपाल का बॉर्डर 15 किलोमीटर दूर है.

आरोपितों के एनकाउंटर के बाद इस पूरे इलाके में पुलिसकर्मी तैनात किए गये है. एनकाउंटरस्थल के पास एक नहर है, ये पूरा एरिया सुनसान है. बताया जा रहा है कि आरोपितों ने पुलिस पर फायर किए. इसके जवाब में पुलिस ने फायरिंग की.

नेपाल भागने की ताक में थे आरोपित 

तीन दिन से पुलिस और एसटीएफ आऱोपितों की तलाश कर रही थी, जबकि आरोपित इसी ताक में थे कि कैसे भी वह यहां से नेपाल भाग जाएं. आरोपितों को जिस जगह से पकड़ा गया है, वहां बड़ी-बड़ी झाड़ियां हैं, सुनसान इलाका है, यहां से बच निकलना आसान था. आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि गोलियों की आवाज सुनी थी.

हिंसा के आरोप में 5 गिरफ्तार

पुलिस ने बहराइच हिंसा के मामले में 5 को गिरफ्तार किया है, इसमें मोहम्मद फहीम, मोहम्मद तालीम उर्फ बबलू, मोहम्मद सरफराज, अब्दुल हमीद और मोहम्मद अफजल शामिल हैं.

आरोपितों ने पुलिस पर की थी फायरिंग

बहराइच पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने कहा कि सरफराज और तालीम की निशानदेही पर पुलिस की टीम नानपारा क्षेत्र में हथियारों की रिकवरी को गई तो आरोपितों ने हथियारों को लोड करके रखा था और पुलिस पर फायरिंग की थी. इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें दो आरोपितों को गोली लगी है, उन्हें इलाज को भेजा गया है, जबकि इसी मामले में तीन और आरोपित गिरफ्तार किये गये है.

आरोपित बोला- कभी गलत काम नहीं करूंगा

आरोपितों के एनकाउंटर के बाद एक वीडियो सामने आया है, इसमें दिख रहा है कि पुलिसकर्मी दोनों आरोपितों को कंधे पर लादकर गाड़ी में बिठाते दिख रहे हैं. इस दौरान एक पुलिसकर्मी कहते सुना जा सकता है कि ‘तुम्हें भागना नहीं चाहिए था, गलत काम कर रहे हो तुम, हम पर फायरिंग भी कर रहे हो.’ इस पर दर्द से कराहते आरोपित को कहते सुना जा सकता है कि हमसे गलती हो गई अब हम दोबारा कभी ऐसा नहीं करेंगे. हमें लगा था कि हम मौके से भाग जाएंगे लेकिन गलती हो गई. इस पर एक पुलिसकर्मी ने कहा कि तुम पहले ही एक अपराध कर चुके थे फिर गलती कर रहे थे. आरोपित कहता है कि सर अब कभी गलती नहीं करेंगे.

uttar pradesh Bahraich Violence Accused Sarfaraz And Md Talib Sister Accused Police Encounter Doctor Says Bullet Hit In Leg 

सरफराज की बहन बोली- कल ही STF उठा ले गई थी, डॉक्टर बोले- दोनों के पैर में फंसी है गोली

बहराइच हिंसा में रामगोपाल मिश्रा की हत्या के आरोपित सरफराज और मोहम्मद तालिम के एनकाउंटर में दोनों आरोपितों के पैर में गोली लगी है। इस बीच आरोपितों की बहन ने आरोप लगाया कि पुलिस ने एक दिन पहले ही उसके पिता, भाई और अन्य को उठा लिया था। वहीं मेडिकल करने वाले डॉक्टर ने बताया कि दोनों की स्थिति सामान्य है।

उत्तर प्रदेश के बहराइच (Bahraich Violence) में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में हिंसा में रामगोपाल मिश्रा नामक युवक की हत्या के आरोपित सरफराज और मोहम्मद तालिम का एनकाउंटर हुआ है। दोनों के पैर में गोली लगी है। दंगे के बाद से ही आरोपित भागे हुए थे। आज पुलिस ने नानपारा इलाके में मुठभेड़ में घायल कर दिया। एडीजी अमिताभ यश ने कहा है कि मुठभेड़ में 5 आरोपित गिरफ्तार हुई जो नेपाल भागने की ताक में थे। इस बीच आरोपितों की बहन ने आरोप लगाया है कि STF ने एक दिन पहले ही उसके पिता, भाई और अन्य उठा लिये थे।रुखसार ने वीडियो जारी करते हुए भाई के साथ ही अपने शौहर का एनकाउंटर किए जाने का डर जाहिर किया।

वहीं मेडिकल करने वाले CHC के डॉक्टर ने बताया कि दोनों की स्थिति सामान्य है। हालांकि गोली पैर में ही फंसी हुई है।

एक के दाएं और एक के बाएं पैर में गोली
वहीं एनकाउंटर के बाद आरोपितों का मेडिकल करने वाले नानपारा सीएचसी के डॉक्टर ने बताया कि दो आरोपितों के पैर में गोली लगी है। सरफराज और मोहम्मद तालिम में एक के दाएं पैर में और एक के बाएं पैर में गोली लगी है। गोली अंदर ही है क्योंकि एग्जिट पॉइंट नहीं दिख रहा। 2 बजकर 35 मिनट पर उन्हें यहां लाया गया। हमने यहां से आरोपितों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। स्थिति दोनों की नॉर्मल है।

गिरफ्तार आरोपियों पर रासुका लगेगा
बहराइच एसपी वृंदा शुक्ला ने एनकाउंटर और गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपितों पर रासुका में कार्यवाही होगी। इससे पहले एक निजी चैनल से बातचीत में अमिताभ यश ने कहा कि मुठभेड़ में 5 आरोपित गिरफ्तार किये हैं। आरोपितों से मुठभेड़  नानपारा कोतवाली के बायपास पर हुई। आरोपित नेपाल भागने की ताक में था। हांडा बसेहरी नहर के पास का मामला है।

कौन-कौन हुए गिरफ्तार, जानिए
पुलिस ने आधिकारिक जानकारी साझा की कि बहराइच में 13 अक्तूबर को महराजगंज में एक युवक की गोली मारकर हत्या केस में आज बहराइच पुलिस ने पांच लोग 1. मोहम्मद फ़हीन (नामजद), 2. मोहम्मद तालीम उर्फ सबलू, 3. मोहम्मद सरफराज (नामजद), 4. अब्दुल हमीद (नामजद), 5. मोहम्मद अफज़ल बंदी किये हैं।

बहराइच के महाराजगंज में शनिवार शाम दुर्गा प्रतिमा विसर्जन  बवाल में राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिससे हिंसा भड़क गई। हिंसा और आगजनी के हालात  पुलिस ने दो दिन में काबू किये। इस बीच इंटरनेट सेवा भी बंद रही।

TOPICS:
बहराइच हिंसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *