दो माह बाद एक दिन में सर्वाधिक 137 कोरोना पॉजिटिव,ओम बिड़ला के संपर्क में आते जनों की होगी जांच
Corona in Uttarakhand: दो महीने बाद एक दिन में सबसे अधिक 137 संक्रमित मिले, लोकसभा अध्यक्ष के संपर्क में आए लोगों की होगी जांच
उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की मौत के मामले थमने लगे हैं, लेकिन संक्रमित मामले बढ़ रहे हैं। दो महीने बाद एक दिन में सबसे अधिक संक्रमित मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटों के भीतर 11 जिलों में 137 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 98448 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को 9839 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। चंपावत और पिथौरागढ़ जिले को छोड़ कर बाकी 11 जिलों में 137 संक्रमित मिले हैं। वहीं, छह दिनों से प्रदेश में कोरोना मरीजों की मौत नहीं हुई है। देहरादून जिले में 53 कोरोना मरीज मिले हैं।
हरिद्वार में 41, ऊधमसिंह नगर में 15, नैनीताल में 14, चमोली में पांच, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा में दो-दो, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर जिले में एक-एक संक्रमित मिला है। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 98448 हो गई है।
वहीं, 32 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिलाकर 94462 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम होने से सक्रिय मरीज बढ़ रहे हैं। वर्तमान में 861 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।
विज्ञापन
लोस अध्यक्ष के संपर्क में आए लोगों की होगी जांच
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद देहरादून और हरिद्वार में हड़कंप मच गया है। लोकसभा अध्यक्ष 14 मार्च को कनखल स्थित हरिहर आश्रम में हवन अनुष्ठान में शामिल हुए थे। इस दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, राज्य मंत्री यतीश्वरांनद, जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद भी उनके संपर्क में आए थे। वहीं उन्होंने अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या से भी भेंट की थी। स्वास्थ्य विभाग ने अब कोरोना जांच के लिए संपर्क में आए लोगों को चिह्नित करना शुरू कर दिया है।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद जिला स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। स्वास्थ्य विभाग ने लोकसभा अध्यक्ष के संपर्क में आए लोगों से होम आइसालेट होने की अपील की है। वहीं संपर्क में आए लोगों के चिह्नीकरण की कार्रवाई की जा रही है।
गौरतलब है कि हरिहर आश्रम में मुख्यमंत्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और जूना पीठाधीश्वर समेत कई भाजपा नेता लोकसभा अध्यक्ष के संपर्क में आए थे। लोकसभा अध्यक्ष ने शांतिकुंज में अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या से भी मिले थे। उन्होंने हरकी पैड़ी में विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में भाग लिया था। इस दौरा गंगा सभा के अध्यक्ष और महामंत्री समेत कई पदाधिकारी भी लोक सभा अध्यक्ष के संपर्क में आए थे। इसके अलावा कुछ अन्य संत और अधिकारी भी मिले थे।
लोक सभा अध्यक्ष के संपर्क में आए जनप्रतिनिधियों और अन्य लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। संपर्क में आए सभी लोगों से होम आइसोलेट होने की अपील की गई है। चिह्नीकरण की प्रक्रिया के साथ संपर्क में आए लोगों की कोरोना जांच भी की जाएगी।
-डॉ. एसके झा, सीएमओ, हरिद्वार
सोमवार को पहुंचेगी दो लाख कोविड वैक्सीन की खेप
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत सोमवार को दो लाख वैक्सीन की खेप उत्तराखंड पहुंचेगी। करनाल से सड़क मार्ग से कोविड वैक्सीन को राज्य में लाया जाएगा। इस बार भी प्रदेश को सीरम इंस्टीट्यूट पुणे की ओर से तैयार कोविशील्ड वैक्सीन ही मिल रही है।
प्रदेश में कोविड टीकाकरण को 16 जनवरी से शुरू किया गया है। केंद्र की ओर से अब तक राज्य को सात लाख से अधिक कोविड वैक्सीन की डोज उपलब्ध कराई गई है। टीकाकरण के तीसरे चरण में 60 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों और 45 से 59 साल के बीमारी से ग्रसित लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। जिससे राज्य को और वैक्सीन की जरूरत है। प्रदेश में टीकाकरण अभियान सुचारु रूप से चल रहा है।
कई राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर चलने से बुजुर्ग लोग बचाव के लिए टीका लगाने में आगे आ रहे हैं। निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ. सरोज नैथानी ने बताया कि 22 मार्च को प्रदेश में दो लाख से अधिक कोविड वैक्सीन पहुंच जाएगी। करनाल से वैक्सीन लाने के लिए वाहन भेज दिया गया है। इस बार सड़क मार्ग से वैक्सीन को कोल्ड चेन के मानकों का पालन कर राज्य में लाया जाएगा।
उत्तराखंड में 20 दिनों में दो लाख वृद्धों ने लगवाई कोविड वैक्सीन
प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 20 दिनों के भीतर दो लाख से अधिक बुजुर्गों को कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी है। संक्रमण के भय से बुजुर्ग वैक्सीन लगवाने में उत्साह दिखा रहे हैं।
प्रदेश में कोरोना टीकाकरण 16 जनवरी से शुरू हुआ था। स्वास्थ्य कर्मियों से पहले चरण की शुरूआत हुई। अब तक 103525 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की पहली डोज लगवाई गई है। इसमें 67398 को दूसरी डोज भी लग चुकी है। दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्करों का टीका करण शुरू किया गया। इसमें 89207 फ्रंट लाइन वर्करों को पहली डोज और 41862 को दूसरी डोज लग चुकी है। एक मार्च से तीसरे चरण में 60 साल से अधिक आयु और 45 से 59 आयु के बीमारी से ग्रसित लोगों को टीका लगाना शुरू किया गया। 20 दिनों के भीतर दो लाख से अधिक बुजुर्ग वैक्सीन की पहली खुराक ले चुके हैं। 28 दिन पूरे होने के बाद इन्हें दूसरी डोज दी जाएगी।
प्रभारी सचिव स्वास्थ्य डॉक्टर पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि अब तक प्रदेश की कुल आबादी में से पांच प्रतिशत को कोविड की पहली डोज लगाई जा चुकी है। जबकि एक प्रतिशत को दूसरी डोज देकर टीकाकरण को पूरा किया गया है। प्रदेश में टीकाकरण का सुचारु रूप से चल रहा है।
श्रेणी पहली डोज दूसरी डोज
60 साल से अधिक आयु 200017 –
45 से 59 आयु 12063 –
स्वास्थ्य कर्मी 103525 67398
फ्रंट लाइन वर्कर 89207 41862