लव जिहाद:मुस्लिम नाई हिंदू बच्ची ले पहुंचे चकराता के होटल,बवाल, गिरफ्तार
Two Muslim barber Reached Chakrata, dehradun Hotel With Minor hindu girl People Protested
Dehradun: नाबालिग को लेकर होटल पहुंचे धर्म विशेष के युवक, लोगों को शक हुआ तो बाइक लेकर लगे भागने, पीछा, गिरफ्तार
चकराता/विकासनगर01जून। दो युवक एक 16 साल की हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले की रहने वाली किशोरी को लेकर चकराता तहसील के आंतरिक क्षेत्र के अल्प ज्ञात सावड़ा कस्बे में पहुंचे। जहां उन्होंने एक होटल में कमरा लिया। लोगों को उन पर शक हुआ । इस पर युवक लड़की को बाइक पर बीच में बिठा भाग खड़े हुए। लोगों ने पीछा कर पुलिस और वन विभाग की मदद से पकड़ लिया। लोगों के आक्रोश को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से राजस्व पुलिस दोनों युवकों और किशोरी को लेकर देर रात कालसी थाने पहुंची।
दो मुस्लिम नाईयों के नाबालिग किशोरी को बहला फुसला कर भगा ले जाने के मामले में स्थानीय लोगों ने विरोध जताया। किशोरी के पिता की लिखित शिकायत पर राजस्व पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ पॉक्सो और अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपित युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार बीती मंगलवार की रात को दो युवक एक 16 साल की हिमाचल प्रदेश की रहने वाली किशोरी को लेकर त्यूणी होते हुए चकराता तहसील के सावड़ा कस्बे में पहुंचे। जहां उन्होंने एक होटल में कमरा लिया। उन्होंने लड़की की आईडी देने से इंकार कर दिया।जब लोगों को पता चला कि दोनों युवक मुस्लिम हैं, तो उन्हें संदेह हुआ। जब उन्होंने दोनों युवकों से पूछताछ करनी चाही तो वे युवती को बाइक में लेकर वहां से भाग गए। लोगों ने उनका पीछा किया।
रुद्र सेना ने जताया आक्रोश
वन विभाग और पुलिस के सहयोग से उन्हें कोटी-कनासर बैरियर पर रोक लिया गया। पूछताछ में पता चला कि किशोरी हिंदू है और वर्तमान में हिमाचल प्रदेश के पांवटा में पेईंग गेस्ट के रूप में रहती है। शौकीन (निवासी ढकरानी, थाना विकासनगर, देहरादून) और शाहरुख (निवासी आलमपुर, थाना मिर्जापुर ,सहारनपुर) उसे बहला- फुसलाकर अपने साथ ले गए। दोनों रिश्ते में खुद को भाई बता रहे हैं। वे हिमाचल के सिलाई होते हुए त्यूणी के रास्ते सावड़ा पहुंचे थे। उनका कहना था कि लड़की किसी जगह पढ़ाई के लिए पेईंग गेस्ट हाउस में रहती है और उसका उनके सैलून कम ब्यूटी पार्लर में आना- जाना था। वे उसे बाइक पर पूरा उत्तराखण्ड घुमाने निकले थे लेकिन पहले ही होटल में लोगों की सतर्कता के कारण पकड़े गए।
किशोरी को लेकर कालसी थाने पहुंची पुलिस
मौके पर पहुंचे रुद्र सेना के संस्थापक राकेश तोमर उत्तराखंडी ने मुस्लिम युवकों के ऐसा करने पर आक्रोश जताया। उन्होंने कहा कि लव जिहाद के लिए किशोरी को दोनों युवकों ने बहला- फुसला कर प्रदेश भ्रमण पर निकल गये जबकि किशोरी के माता पिता को कुछ पता नहीं है। लोगों के आक्रोश को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से राजस्व पुलिस दोनों युवकों और किशोरी को लेकर देर रात कालसी थाने पहुंची। राकेश तोमर उत्तरांखडी ने राजस्व उपनिरीक्षक गुलशन हैदर के सामने ही उनके कार्यकलापों पर भी संदेह जताया है।
बाद में राजस्व क्षेत्र मशक के राजस्व उपनिरीक्षक गुलशन हैदर ने दावा किया कि दोनों आरोपित युवकों के खिलाफ पॉक्सो और अपहरण का मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। किशोरी का मेडिकल कराया जा रहा है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।