बसपा की सूची में उत्तराखण्ड से दो मुस्लिम, हरिद्वार से मौलाना जमील अहमद कासमी

Uttarakhand Dehradun Bsp Fields Muslim Candidates On 2 Out Of 5 Lok Sabha Seats In Uttarakhand News
BSP ने उत्तराखंड की 2 सीटों पर उतारे कैंडिडेट, धर्मनगरी हरिद्वार में खेला मुस्लिम दांव
बसपा ने उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक मुसलमानों को अपने पाले में लाने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है। यही कारण है कि बसपा ने उत्तराखंड की 5 में से 2 सीट पर मुस्लिम उम्मीदवार उतारे हैं। धर्म नगरी हरिद्वार से भी बसपा सुप्रीमो मायावती ने मुस्लिम कैंडिडेट घोषित किया है।

देहरादून/लखनऊ 26 मार्च 2024: लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुके है। इस बार इंडी एलायंस और एनडीए गठबंधन के बीच महामुकाबला होने जा रहा है। वहीं बहुजन समाज पार्टी, AIMIM समेत कई दल इस चुनाव में अकेले दम पर चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती ने लोकसभा चुनाव में एकला चलो की राह चुनी है। इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड खंड की सीटों पर भी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बसपा ने उत्तराखंड की पांच सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं जिसमें से 2 सीट पर मुस्लिम उम्मीदवार उतारे हैं।

बहुजन समाज पार्टी ने टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट से नीम चंद्र छुरियाल को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके साथ ही पौड़ी गढ़वाल सीट से धीर सिंह बिष्ट को प्रत्याशी घोषित किया गया है। जबकि अल्मोड़ा SC सीट से नरायण राम को कैंडिडेट घोषित किया है। वहीं नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से बसपा के टिकट पर अख्तर अली माहीगिर चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे। इसके अलावा हरिद्वार सीट से बसपा ने मुजफ्फरनगर के जमींदार जमील अहमद कासमी को प्रत्याशी बनाया है।

वहीं बसपा ने धर्मनगरी हरिद्वार लोकसभा सीट से मुस्लिम दांव चल दिया है। बहुजन समाज पार्टी ने हरिद्वार सीट से जमील अहमद कासमी को प्रत्याशी बनाया है। इस सीट से भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को उम्मीदवार घोषित किया है। इसके साथ ही कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत को कैंडिडेट बनाया है। ऐसे में बसपा ने अपना मुस्लिम दांव चल दिया है। इससे साफ़ तौर पर कांग्रेस का वोट बैंक बिखरेगा।

BSP Muslim Candidae in Haridwar कौन है हरिद्वार से बसपा उम्मीदवार मौलाना जमील अहमद, क्या सोचते हैं मुस्लिम मतदाता

बसपा उम्मीदवार मौलाना जमील अहमद

बहुजन समाज पार्टी बसपा ने हरिद्वार से पूर्व विधायक मौलाना जमील अहमद को लोकसभा प्रत्याशी बनाया है। हालांकि उनके इस फैसले से सभी हैरत में है ओर बसपा से पैराशूट प्रत्याशी के तौर पर मौलाना जमील अहमद के आने से वोटों के धुव्रीकरण का प्रबल संभावना जता रहे हैं। ​वहीं कुछ इसे हरिद्वार में भाजपा और बसपा के गठजोड़ के तौर पर भी देख रहे हैं।


मौलाना जमील अहमद कासमी मूलरूप से मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं और पेशे से किसान हैं। 2012 से 2017 के बीच वो मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा से विधायक रह चुके हैं। हालांकि बाद में वो लोकदल में भी शामिल हो गए थे। लेकिन इन दिनों बसपा में उनकी वापसी हुई है और बसपा ने उन्हें हरिद्वार से लोकसभा प्रत्याशी बना दिया है। मौलाना जमील अहमद कासमी अपने भाषणों के कारण भी चर्चा में रहते हैं। माना जा रहा है कि उनके आना से हरिद्वार में वोटों का धुव्रीकरण धर्म के नाम पर होगा जिसका सीधा फायदा भाजपा को मिलने की उम्मीद है।

क्या सोचते हैं मुस्लिम मतदाता
ज्वालापुर निवासी फरमान अली ने बताया कि जमील अहमद के आने से चुनाव सीधे तौर पर हिंदू मुस्लिम हो जाएगा। बसपा का ये फैसला सही नहीं है। अगर बसपा को मुस्लिम प्रत्याशी ही उतारना था तो हरिद्वार से बसपा के विधायक शहजाद को टिकट दिया जा सकता था। मंगलौर निवासी जुबेर अहमद ने कहा कि पैराशूट प्रत्याशी के तौर पर मौलाना जमील अहमद कासमी को टिकट देने से प्रतीत होता है कि बसपा और भाजपा की कोई अंदरुनी डील है। बसपा के नेताओं को टिकट देने से पहले सोचना चाहिए था।

सराय निवासी नदीम अहमद ने बताया कि मौलाना जमील अहमद कासमी के मुजफ्फरनगर से विधायक रहे हैं ऐसे में उन्हें उत्तर प्रदेश से ही टिकट दिया जाना चाहिए था। इनके आने से धुव्रीकरण होगा। मुस्लिम सोच समझ कर ही वोट करेगा।

BSP Candidate From Haridwar Seat Bhavna Pandey Leaves BSP Will Join BJP Today
हरिद्वार सीट से बसपा प्रत्याशी भावना पांडे ने पार्टी छोड़ी, अब भाजपा में होंगी शामिल
भावना पांडे ने चार दिन पहले ही बसपा ज्वाइन कर अपनी जेबी पार्टी भारतीय कैबिनेट पार्टी बसपा में विलीन कर दी थी। बताया जा रहा है कि भावना पांडे अब भाजपा का दामन थामेंगी। बसपा अध्यक्ष शीशपाल सिंह ने कहा था-कि ज्वाइनिंग के बाद से ही भावना पांडे आउट आफ टच हो गई थी और पार्टी के पास कैंडीडेट्स की कोई कमी नहीं है। माना जा रहा है कि भावना पांडे और बसपा में टिकट के बदले लेन-देन सुलट नहीं पाया। वैसे भावना पांडे चुनाव लड़ती तो भाजपा के पर्वतीय वोट बैंक में ही सेंध लगाती।
Lok Sabha Election 2024 BSP candidate from Haridwar seat Bhavna Pandey leaves BSP will join BJP today
भावना पांडे
हरिद्वार लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी भावना पांडे ने पार्टी का साथ छोड़ दिया। भावना पांडे बीती 22 मार्च को बसपा में शामिल हुई थीं। उसी दिन उन्हें हरिद्वार सीट से बसपा का लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया गया था।

वहीं, बताया जा रहा है कि सोमवार को वह पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिली थीं। जिसके बाद आज उन्होंने बसपा से त्यागपत्र दे दिया। वहीं, बताया जा रहा है कि आज दिव्य प्रेम सेवा मिशन में आयोजित कार्यक्रम में वह भाजपा में शामिल होने वाली थीं, लेकिन यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। अब वह देहरादून में प्रदेश स्तरीय नेताओं की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगी।

चुनाव आयोग ने उत्‍तराखंड की 5 सीटों पर तारीखों का एलान कर दिया है। प्रदेश में एक ही चरण यानी 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। 4 जून को नतीजे आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *