आफताब ने दो साल पहले भी कोशिश की थी श्रद्धा को मारने की

आफताब-श्रद्धा की दो साल पुरानी कहानी, दोस्त से कहा- ‘चिंता न करो, प्यार भरे रिश्तों में ऐसा होता है’
आफताब ने पहले भी की थी श्रद्धा की जान लेने की कोशिश।
Delhi Shraddha Murder Case दिल्ली के श्रद्धा वालकर हत्याकांड में हर दिन नए अनावरण हो रहे हैं। अब इस मामले में एक और चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आफताब ने दो साल पहले भी श्रद्धा की हत्या की कोशिश की थी।

नई दिल्ली 19 नवंबर।,  दिल्ली के श्रद्धा वालकर हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अब इस मामले में एक और चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आफताब ने दो साल पहले भी श्रद्धा की हत्या की कोशिश की थी। तब भी मामला पुलिस तक पहुंचा था। उस वक्त श्रद्धा, आफताब से अलग होने की सोचने लगी थी। हालांकि, शातिर आफताब ने भावनात्मक रूप से श्रद्धा को ब्लैकमेल कर मना लिया था।

मुंबई में रहने वाले श्रद्धा के दोस्त राहुल राय ने दिल्ली पुलिस को पूछताछ में बताया कि 2020 में आफताब ने श्रद्धा को बुरी तरह से पीटा था। श्रद्धा के चेहरे और शरीर पर काफी चोट आई थी। तब श्रद्धा ने अपने दोस्तों से मदद मांगी थी। राहुल के अनुसार, श्रद्धा की मदद के लिए उन लोगों ने पुलिस स्टेशन जाकर आफताब के खिलाफ शिकायत भी दी थी। उस वक्त भी श्रद्धा ने मुंबई पुलिस को बताया था कि आफताब उसे अक्सर मारता-पीटता है।

श्रद्धा ने पुलिस को खुद ही कार्रवाई करने से रोका

श्रद्धा की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करने का भरोसा भी दिया था। पुलिस ने कहा था कि वह आफताब को हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी। इस पर श्रद्धा पीछे हट गई। उसने पुलिस से कहा कि रिलेशनशिप में ऐसा होता रहता है। अगले दिन पुलिस ने श्रद्धा को थाने बुलाया था। तब श्रद्धा ने आशंका जताई थी कि आफताब किसी दिन उसकी हत्या कर देगा। उसने पुलिस को ये भी बताया कि दो साल पहले आफताब ने उसकी हत्या की कोशिश की थी और वह अक्सर उसे मारता-पीटता रहता है।

 

श्रद्धा को घर में बंद रखता था आफताब

इतना ही नहीं पुलिस पूछताछ में श्रद्धा ने इस बात का भी खुलासा किया था कि आफताब उसे घर में बंद रखता है। तब भी आफताब के कई अफेयर थे। वह कई अलग-अलग लड़कियों से बात करता था। उसने पुलिस को ये भी बताया था कि आफताब ड्रग्स का आदी है। वह ड्रग्स तस्करी के रैकेट से भी जुड़ा हुआ है।

‘चिंता न करो, प्यार भरे रिश्तों में ऐसा होता है’

राहुल राय के अनुसार, जब उन लोगों ने इस शिकायत के कुछ समय बाद श्रद्धा से संपर्क किया और हालचाल जानना चाहा, तब श्रद्धा का रिएक्शन एकदम बदल चुका था। श्रद्धा ने उनसे कहा कि वह उसकी चिंता न करें। प्यार भरे रिश्तों में इस तरह की चीजें होती रहती हैं। राहुल के अनुसार, इसके बाद उन लोगों का श्रद्धा से कभी संपर्क नहीं हुआ।

आफताब का 18 अक्टूबर का CCTV फुटेज मिला:सुबह 4 बजे 3 बार बैग ले जाते दिखा; महरौली फ्लैट से श्रद्धा के कपड़े बरामद

CCTV फुटेज में आफताब बैग ले जाते हुए 3 बार देखा गया। पुलिस को शक है कि वह श्रद्धा के बॉडी के टुकड़ों को फेंकने गया था।
श्रद्धा मर्डर केस में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस के हाथ 18 अक्टूबर का CCTV फुटेज लगा है। इसमें सुबह चार बजे आफताब बैग ले जाते हुए देखा गया। पुलिस को शक है कि वह श्रद्धा के बॉडी के टुकड़ों को फेंकने गया था। क्लिप में दिख रहा है कि आफताब ने उस रात तीन चक्कर लगाए थे।

वहीं, दिल्ली पुलिस ने महरौली वाले फ्लैट से सारे कपड़ों को जब्त कर लिया है। इनमें श्रद्धा के कपड़े भी शामिल हैं। इन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। हालांकि, पुलिस ने कहा कि वारदात वाले दिन दोनों ले जो कपड़े पहने थे, वो अभी तक नहीं मिल पाए हैं।

श्रद्धा मर्डर केस के आज के अपडेट्स…

सबूतों का पता लगाने के लिए महरौली के जंगल में दिल्ली पुलिस का तलाशी अभियान लगातार छठे दिन भी जारी है।
आज आफताब का नार्को टेस्ट होगा।
दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा के दोस्त राहुल और गॉडविन से मुंबई में पूछताछ की।
श्रद्धा के कपड़े, मोबाइल और मर्डर वेपन तलाशने के लिए दिल्ली पुलिस की एक टीम हिमाचल प्रदेश की पार्वती घाटी के तोष गांव गई है।
आफताब को लेकर दिल्ली पुलिस गुरुग्राम के DLF फेज 2 में पहुंची, जहां मेटल डिटेक्टर के जरिए छानबीन की गई।

श्रद्धा ने नवंबर 2020 में किया था आफताब पर केस

श्रद्धा के दोस्त गॉडविन से आज पुलिस ने पूछताछ की। पूछताछ के बाद गॉडविन ने मीडिया को बताया- आफताब ने नवंबर 2020 में श्रद्धा के साथ मारपीट की थी। श्रद्धा उस समय कॉल सेंटर में काम करती थी। मेरा भाई भी उसके साथ काम करता था। श्रद्धा ने बॉस को अपनी परेशानी बताई तो उन्होंने मेरे भाई से उसकी मदद करने को कहा। भाई के कहने पर मैं श्रद्धा को लेकर नालासोपारा के तुलिंज पुलिस स्टेशन गया था और आफताब के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद आफताब ने ड्रामा किया कि श्रद्धा अगर शिकायत वापस नहीं लेगी तो वह आत्महत्या कर लेगा। इस पर श्रद्धा ने केस वापस ले लिया था।

श्रद्धा ने अपने पूर्व मैनेजर को बताया था- आफताब पीटता है

श्रद्धा की अपने पूर्व मैनेजर करण भक्की के साथ 2020 में की गई चैट भी सामने आई। इसमें श्रद्धा ने उसके साथ हुई मारपीट का जिक्र किया है। चैट में श्रद्धा कह रही है- इतनी चोट लगी है कि बिस्तर से उठने की ताकत नहीं है। आज मैं काम पर नहीं आ पाउंगी। मुझे लग रहा है कि मेरा ब्लड प्रेशर लो है और शरीर में दर्द हो रहा है। इसमें श्रद्धा एक व्यक्ति का जिक्र करते हुए कह रही है कि मुझे यह तय करने की जरूरत है कि वह आज यहां से चला जाए।

यह चैट 24 नवंबर, 2020- 3 दिसंबर, 2020 के बीच की है, जो डॉक्टर की उस रिपोर्ट के साथ भी मैच करती है, जिसमें बताया गया था कि श्रद्धा को दो साल पहले पीठ और गर्दन में दर्द के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
23 नवंबर, 2020 की चैट में वह उस समय जहां वह रह रही थी, वहां से बाहर जाने की चर्चा कर रही है। वह कहती है कि वह पुलिस स्टेशन जाएगी और ‘महिला मंडल’ से मिलेगी। इसके बाद जब को-वर्कर ने उससे अपनी फोटो शेयर करने के लिए कहा तो श्रद्धा ने अपने चेहरे पर चोटों के साथ तस्वीर भी भेजी और कहा कि वह इसे काम से छुट्टी लेने के लिए यूज करेगी।
एक अन्य टेक्स्ट में, श्रद्धा ने अपने दोस्तों से इस घटना के दौरान लगी चोटों के पीछे के कारण को छुपाया है। जब उसके दोस्तों ने उससे पूछा कि उनकी नाक को क्या हुआ, तो श्रद्धा ने जवाब दिया कि सीढ़ियां चढ़ते समय फिसलने से उसकी नाक टूट गई थी।

करण ने कहा- श्रद्धा आफताब को पति बताती थी

श्रद्धा के पूर्व मैनेजर करण ने कहा कि नवंबर 2020 में मुझे पहली बार डोमेस्टिक एब्यूज के बारे में पता चला। विश्वास नहीं हुआ कि कोई इतनी बुरी तरह से किसी को कैसे मार सकता है। करण ने बताया कि उसे श्रद्धा ने बताया था कि आफताब उसका पति है। उसने बताया कि इसके बाद श्रद्धा पुलिस के पास गई, लेकिन इस बीच आफताब ने धमकी दी कि अगर वह उसे छोड़ेगी तो वह अपने आप को कुछ कर लेगा। उसके बाद श्रद्धा ने पुलिस शिकायत दर्ज नहीं करने के बारे में सोचा।

करण ने बताया कि इस घटना के बाद उसने श्रद्धा की मदद करने की कोशिश की थी और कुछ हफ्तों तक उसकी निगरानी करता रहा कि वह सुरक्षित है या नहीं। उसने कहा- मुझे लग रहा था कि दोनों अब साथ नहीं है। मुझे नहीं पता कि वे बाद में फिर से कैसे मिले। मुझे तो यह भी नहीं पता था कि वह दिल्ली चली गई। जब यह सब खबरों में आया, तो मुझे पता चला।

आफताब ने 18 मई को किया था श्रद्धा का मर्डर

28 साल के आफताब ने 18 मई को श्रद्धा का मर्डर किया था और उसके 35 टुकड़े कर जंगल में फेंके थे। दोनों 2019 से रिलेशन में थे। आफताब ने पुलिस पूछताछ में कुबूल किया है कि उसने पहचान छिपाने के लिए श्रद्धा का चेहरा जला दिया था। पुलिस को अब तक 13 टुकड़े मिले हैं। इनकी फोरेंसिक और DNA जांच होगी।

श्रद्धा वालकर मर्डर में आफताब अब भी पुलिस को गुमराह कर रहा है। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को माना कि फिलहाल मामले में तफ्तीश जारी है और ठोस सबूत जुटाए जा रहे हैं। हालांकि, ऐसे सबूत और गवाह सामने आ रहे हैं, जो आफताब की बर्बरता की कहानी को साबित कर रहे हैं। ये सबूत कोर्ट में टिक पाएंगे, ये फिलहाल सबसे बड़ा सवाल है।

जिस रूम में लाश के टुकड़े रखे, वहीं सोता था; आरी से उसका भी हाथ कटा था

दिल्ली के श्रद्धा वॉकर मर्डर केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। साथ ही हत्या के आरोपी आफताब की दरिंदगी और डरावने चेहरे की कहानी भी छनकर सामने आ रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आफताब ने जिस कमरे में श्रद्धा की डेड बॉडी के टुकड़े फ्रिज में रखे थे, वह उसी कमरे में लगातार 18 दिन सोता रहा।

श्रद्धा मर्डर केस में अब सवाल ये है कि आखिर उसका मर्डर कब हुआ? सवाल की वजह दो दावे हैं। पहला दावा पुलिस का है, जो कह रही है कि श्रद्धा का मर्डर मई में हुआ। दूसरा दावा दोस्त लक्ष्मण नडार का है, जो कह रहा है कि जुलाई में तो उसकी श्रद्धा से बातचीत हुई थी। लक्ष्मण बताया- जुलाई में श्रद्धा ने वॉट्सऐप से कॉन्टैक्ट किया था। तब श्रद्धा काफी डरी हुई थी। पढ़ें पूरी खबर…

11 सबूतों पर टिकी जांच, मर्डर वेपन नहीं मिला तो भी आफताब को होगी फांसी

आफताब अभी कस्टडी में है, लेकिन सवाल उठ रहे हैं कि अब तक पुलिस को न मर्डर वेपन मिला, न ही श्रद्धा की लाश का सिर। आफताब अपने कबूलनामे से पलट गया तो क्या होगा? पुलिस सूत्रों के मुताबिक अब तक केस से जुड़े 11 अहम सबूत और गवाह मिले हैं। UP के पूर्व DGP विक्रम सिंह कहते हैं कि आफताब को लगता है कि बॉडी को टुकड़ों में काटकर गायब करने और मर्डर वेपन छिपाने से वह बच जाएगा, तो वह गलतफहमी में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *