आआपा का यू-टर्न:आतिशी ने स्वाति मालीवाल को बताया झूठा और भाजपा का षड्यंत्र
‘ये गुंडा पार्टी को धमका रहा है, आज AAP ने लिया यू-टर्न’, स्वाति मालीवाल ने किया पलटवार
आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि स्वाति मालीवाल इस षड्यंत्र का चेहरा और मोहरा थीं.स्वाति मालीवाल 13 मई को बिना अपॉइंटमेंट के सीएम आवास पहुंचीं. उनका इरादा मुख्यमंत्री केजरीवाल को फंसाने का था.वह नहीं थे,इसलिए वह बच गए.फिर स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार पर आरोप लगाए.
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल
नई दिल्ली,17 मई 2024,दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास में राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की कथित पिटाई मामले में पुलिस ने शुक्रवार को क्राइम सीन रीक्रिएट किया. स्वाति मालीवाल की मेडिकल जांच में पिटाई की पुष्टि हो चुकी है और कोर्ट में 164 का बयान दर्ज हो चुका है. इस बीच आम आदमी पार्टी और स्वाति मालीवाल में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. आम आदमी पार्टी ने आरोपों को खारिज करते हुए इसे भाजपा का षड्यंत्र बता दिया है. साथ ही विभव कुमार ने भी दिल्ली पुलिस में स्वाति मालीवाल के खिलाफ शिकायत दी है. वहीं अब मालीवाल ने पार्टी पर आरोपित विभव कुमार को बचाने का आरोप लगाया है.
दरअसल,आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि स्वाति मालीवाल इस षड्यंत्र का चेहरा और मोहरा थीं.स्वाति मालीवाल 13 मई को बिना अपॉइंटमेंट के मुख्यमंत्री आवास पहुंचीं.उनका इरादा मुख्यमंत्री केजरीवाल को फंसाने का था.वह नहीं थे,इसलिए वह बच गए.फिर स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार पर आरोप लगाए.आज सामने आया वीडियो उनकी पोल खोलता है.जब से अरविंद केजरीवाल को बेल मिली है,तब से भाजपा बौखलाई हुई है. इसी बौखलाहट में एक षड्यंत्र रचा. इस षड्यंत्र में स्वाति मालीवाल को मुख्यमंत्री आवास भेजा गया.
अपने ऊपर लगे इन आरोपों पर स्वाति मालीवाल ने पलटवार किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “पार्टी में कल के आए नेताओं से 20 साल पुरानी कार्यकर्ता को BJP का एजेंट बता दिया. दो दिन पहले पार्टी ने PC में सब सच क़बूल लिया था और आज U-Turn. ये गुंडा पार्टी को धमका रहा है, मैं अरेस्ट हुआ तो सारे राज़ खोलूंगा. इसलिए ही लखनऊ से लेकर हर जगह शरण में घूम रहा है. आज उसके दबाव में पार्टी ने हार मान ली और एक गुंडे को बचाने के लिए पूरी पार्टी से मेरे चरित्र पर सवाल उठाए गए. कोई बात नहीं, पूरे देश की महिलाओं के लिए अकेले ही लड़ती आई हूं, अपने लिए भी लड़ूंगी. जमकर करैक्टर असैसीनैशन करो, वक़्त आने पर सब सच सामने आएगा!
स्वाति मालीवाल की शिकायत पर आतिशी ने उठाए सवाल
स्वाति मालीवाल मारपीट केस में आतिशी का BJP पर बड़ा आरोप!
मालीवाल के साथ क्या-क्या हुआ? CM आवास पर क्राइम सीन हुआ रीक्रिएट
‘स्वाति मालीवाल के लगाए सारे आरोप झूठे’, आतिशी मार्लेना
आतिशी ने मीडिया को 13 मई का पूरा घटनाक्रम बताते हुए कहा कि, ‘स्वाति मालीवाल ने जो दिल्ली पुलिस को शिकायत दी, उसमें वह कहती हैं कि उनकी बेरहमी से पिटाई हुई. उनका सिर टेबल पर लगा और फट गया, उनके कपड़े फाड़े गए, लेकिन वीडियो में इसके विपरीत की सच्चाई नजर आ रही है. स्वाति मालीवाल विभव कुमार को ऊंची आवाज में धमका रही हैं. उनके कपड़े फटे नहीं हैं और न सिर में चोट लगी है. आज के इस वीडियो ने स्वाति मालीवाल के आरोप को निराधार साबित किया है. ‘ विभव कुमार ने अपनी शिकायत में 13 मई के सभी घटनाक्रम को विस्तार से बताया है.
स्वाति मालीवाल ने पुलिस को धमकाया: आतिशी
आतिशी के मुताबिक,’स्वाति मालीवाल ने गेट पर पुलिस को धमकाया कि मैं राज्यसभा सांसद हूं,मुझे रोकोगे तो मैं तुम्हारी नौकरी ले लूंगीं.पुलिस से झगड़ा कर वह सीएम आवास में घुस गईं.सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें फिर से मना किया और उन्हें वेटिंग रूम में बैठाया.वेटिंग रूम में कुछ देर बैठने के बाद स्वाति मालीवाल मुख्यमंत्री के ड्राइंग रूम में घुस गईं और मुख्यमंत्री को बुलाने के लिए और अभी मिलने के लिए कहने लगीं.मुख्यमंत्री आवास के स्टाफ ने विभव कुमार को फोन किया,वह 10 मिनट बाद आए और उन्होंने स्वाति मालीवाल से कहा कि आज मुख्यमंत्री मिल नहीं पाएंगे.फिर स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार से ऊंची आवाज में बात की और घर के अंदर जाने की कोशिश करने लगीं.विभव कुमार ने उन्हें अंदर जाने से रोका तो वह उन्हें धक्का देकर अंदर जाने लगीं.’
स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर AAP वरिष्ठ नेता और मंत्री @AtishiAAP की Important Press Conference | LIVE https://t.co/Oj9CpW7O1Z
— AAP (@AamAadmiParty) May 17, 2024
Aam Aadmi Party Press Conference On Swati Maliwal Assault Case
तब संजय सिंह ने बिभव पर ऐक्शन की बात की, अब खुलकर बचाव में AAP, मालीवाल की FIR के बाद यूं बदले तेवर
Swati Maliwal Assault Case: आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली सीएम आवास में हुई मारपीट का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में राजनीति तेज हो गई है। कई नेताओं ने कार्रवाई की मांग की है। भाजपा इस मामले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमलावर है।
मुख्य बिंदु
जब से केजरीवाल को जमानत मिली है, तब से भाजपा बौखलाई हुई है: आतिशी
भाजपा ने षड्यंत्र में मालीवाल को केजरीवाल के घर भेजा था: आतिशी
बिभव के खिलाफ कार्रवाई की जगह ‘आप’ अब उसके बचाव में उतर आई है
बिभव कुमार पर लगीं कौन-कौन सी धाराएं 7 साल तक की हो सकती है जेल?
दिल्ली में लोकसभा चुनाव के मतदान से पहले AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से पिटाई के मामले ने राजनीतिक पारा हाई कर दिया है। इस पूरे मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) ने यू-टर्न ले लिया है। बिभव कुमार के खिलाफ कार्रवाई की जगह AAP अब उसके बचाव में उतर गई है। मालीवाल मामले में आप नेता और दिल्ली कैबिनेट मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, ‘ स्वाति मालीवाल झूठ बोल रही हैं। मुख्यमंत्री केजरीवाल के पीए बिभव कुमार पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। घटना वाले दिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वहां पर नहीं थे। स्वाति मालीवाल की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ पहले कोई मुलाकात तय नहीं थी। स्वाति ने जो चोट लगने की बात कही है वह कहीं नहीं दिख रही है। स्वाति ने घर में मौजूद सुरक्षाकर्मियों को धमकाया। ये सारी साजिश बीजेपी की रची हुई है। वो अरविंद केजरीवाल को लेकर परेशान है।’
इस मामले में पहले आप नेता संजय सिंह ने पूरी घटना स्वीकार की थी और कहा था कि केजरीवाल इस मामले में बिभव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। संजय सिंह की पहले की प्रतिक्रिया पर आतिशी ने कहा कि उस समय संजय सिंह को सिर्फ स्वाति का पक्ष ही पता था, अब उन्हें बिभव का पक्ष भी पता चल चुका है। वीडियो सबने देखा है। इस पूरे मामले का पहला वीडियो सामने आया है। यह 13 मई का बताया जा रहा है, जब स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री आवास पर मारपीट और बदसलूकी हुई थी। 52 सेकंड के इस वीडियो में स्वाति मालीवाल को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर देखा जा सकता है। कुछ कर्मचारी उन्हें बाहर जाने को कहते हैं। वहीं, मुख्यमंत्री केजरीवाल के सहयोगी के साथ नोकझोंक भी सुनाई दे रही है।
जब से अरविंद केजरीवाल को जमानत मिली है, तब से बीजेपी बौखलाई हुई है। इसी बौखलाहट के तहत बीजेपी ने एक साजिश रची, जिसमें 13 मई की सुबह स्वाति मालीवाल को अरविंद केजरीवाल के घर भेजा गया
आतिशी मार्लेना
बौखलाहट में बीजेपी ने साजिश रची: आतिशी
AAP सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर AAP नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, ‘जब से अरविंद केजरीवाल को जमानत मिली है, तब से बीजेपी बौखलाई हुई है। इसी बौखलाहट में बीजेपी ने एक साजिश रची, जिसके तहत 13 मई की सुबह स्वाति मालीवाल को अरविंद केजरीवाल के घर भेजा गया। स्वाति मालीवाल इस साजिश का चेहरा और मोहरा थीं। उनका इरादा सीएम पर आरोप लगाने का था लेकिन सीएम उस वक्त वहां नहीं थे इसलिए वह बचा गए। इसके बाद स्वाति मालीवाल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उनके साथ मारपीट की गई। आज जो वीडियो सामने आया है उसमें वह सीएम आवास के ड्राइंग रूम में आराम से बैठी हुई हैं और पुलिस अधिकारियों को धमकी दे रही हैं। वीडियो में वह बिभव कुमार को भी धमकी देती नजर आ रही हैं। वीडियो में न तो उनके कपड़े फटे हैं और न ही उनके सिर पर कोई चोट नजर आ रही है।’
पार्टी में कल के आए नेताओं से 20 साल पुरानी कार्यकर्ता को BJP का एजेंट बता दिया। दो दिन पहले पार्टी ने PC में सब सच क़बूल लिया था और आज U-Turn, ये गुंडा पार्टी को धमका रहा है, मैं अरेस्ट हुआ तो सारे राज़ खोलूंगा। इसलिए ही लखनऊ से लेकर हर जगह शरण में घूम रहा है। आज उसके दबाव में पार्टी ने हार मान ली और एक गुंडे को बचाने के लिए पूरी पार्टी से मेरे चरित्र पर सवाल उठाए गए। कोई बात नहीं, पूरे देश की महिलाओं के लिए अकेले ही लड़ती आई हूँ, अपने लिए भी लड़ूँगी। जमकर करैक्टर असैसीनैशन करो, वक़्त आने पर सब सच सामने आएगा!
स्वाति मालीवाल
मालीवाल ने तीस हजारी कोर्ट में दर्ज कराया बयान
स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर हुए कथित हमले के मामले में शुक्रवार को दिल्ली की तीस हजारी अदालत में अपना बयान दर्ज कराया। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कात्यायनी शर्मा कंडवाल ने अपने कक्ष में मालीवाल का बयान दर्ज किया। सीआरपीसी की धारा 164 के तहत, एक न्यायिक मजिस्ट्रेट के पास बयान या कबूलनामे को रिकॉर्ड करने का अधिकार है। इससे पहले मालीवाल का बयान दर्ज करने के बाद, दिल्ली पुलिस ने गुरुवार देर रात आईपीसी की धारा 323, 354, 506, और 509 के तहत एफआईआर दर्ज की। इसके बाद, एम्स में उनकी मेडिकल जांच भी हुई।
मालीवाल ने क्या आरोप लगाया?
दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की पूर्व अध्यक्ष मालीवाल ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि जब वह मुख्यमंत्री आवास के ड्राइंग रूम में इंतजार कर रही थीं, तो उनके निजी सचिव बिभव कुमार आए और बिना किसी उकसावे के उन्हें थप्पड़ मारा और उसके पेट पर मुक्के भी मारे। सोमवार को डीसीपी (नॉर्थ) मनोज कुमार मीणा ने बताया कि सुबह 9.34 बजे सिविल लाइंस थाने में एक पीसीआर कॉल आई, जिसमें कॉलर ने दावा किया कि मुख्यमंत्री केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर मुख्यमंत्री के पीएस बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की है।
क्राइम सीन रीक्रिएट किया गया
मालीवाल के साथ हुई मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस की एक टीम फॉरेंसिक विशेषज्ञों के साथ शुक्रवार की शाम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची। टीम अपने साथ स्वाति मालीवाल को भी लेकर गई। जिसके बाद मुख्यमंत्री आवास में क्राइम सीन री-क्रिएट किया गया। यह मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर दिल्ली में राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है।
विभव कुमार ने दिल्ली पुलिस से की शिकायत
विभव कुमार ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ दिल्ली पुलिस को शिकायत है. ईमेल से उन्होंने शिकायत दी है. शिकायत में विभव कुमार ने स्वाति मालीवाल पर जबरन घर में घुसना यानी ट्रेस-पासिंग, सीएम सिक्योरिटी से दुर्व्यवहार, जबरन घुसकर सीएम सिक्योरिटी को खतरा पैदा करना, जैसे आरोप लगाए हैं. विभव कुमार ने ये शिकायत ईमेल से डीसीपी नार्थ डिस्ट्रिक्ट, एसएचओ सिविल लाइन्स को भेजी है.