उदय भारत सोशल मीडिया मंच लक्सर में डॉ.कपिल, विवेक व संजीव बने संयोजक

वरिष्ठ पत्रकार/विधायक उमेश कुमार के संरक्षण एवं सीनियर पत्रकार रवीन्द्र नाथ कौशिक की प्रेरणा से **************

उदय भारत सोशल मीडिया मंच लक्सर का गठन !

डॉक्टर आर्य कपिल,नगर– लक्सर, विवेक कुमार, ब्लॉक– लक्सर,संजीव कुमार सैनी, ब्लॉक– खानपुर, अंकित आर्य, ग्राम–कुआंखेड़ा, विवेक सैनी, ग्राम –बहादरपुर खादर, तुषार कुमार, ग्राम–खड़ंजा कुतुबपुर संयोजक मनोनीत!!

लक्सर02अगस्त।वरिष्ठ समाजसेवी अजय वर्मा के निवास स्थान पर आहूत विशेष बैठक में खानपुर विधायक वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार के संरक्षण एवं सीनियर पत्रकार रवीन्द्र नाथ कौशिक देहरादून की प्रेरणा से लक्सर तहसील स्तर पर उदय भारत सोशल मीडिया मंच का गठन किया गया है ।

गठन की घोषणा करते हुए संयोजक पवन भारतीय ने बताया कि मंच का सांगठनिक ढांचा तहसील क्षेत्र की प्रशासनिक व्यवस्था के अनुसार किया जाएगा।
तदनुसार विकासखंड लक्सर और विकासखंड खानपुर में गांव स्तर तक तथा लक्सर नगर पालिका में वार्ड स्तर तक मंच की कार्यकारिणियों का गठन किया जाएगा।
इसी क्रम में डाक्टर आर्य कपिल लक्सर नगर , विवेक कुमार ब्लॉक लक्सर,संजीव कुमार सैनी को ब्लॉक खानपुर का संयोजक बनाया गया है तथा अंकित कुमार आर्य को ग्राम कुआंखेड़ा,विवेक सैनी को ग्राम बहादरपुर खादर और तुषार कुमार को ग्राम खड़ंजा कुतुबपुर के संयोजक का दायित्व दिया गया है ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री अजय वर्मा ने कहा कि उदय भारत सोशल मीडिया मंच लक्सर तहसील क्षेत्र के प्रत्येक गांव में अपनी सांगठनिक इकाइयों के माध्यम से हर गली – मोहल्ले में जाकर सामान्य जन से जनसंवाद के माध्यम से विकास कार्य, कानून व्यवस्था, सफाई, पर्यावरण संरक्षण, आध्यात्मिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, आर्थिक तथा सामाजिक विषयों पर चर्चा करेगा तथा सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी से भी जनता को अवगत कराया जाएगा ।
अपने संबोधन में श्री अनुज प्रजापति ने कहा कि मंच प्रत्येक गांव – नगर में लोगों को उनके अधिकारों की जानकारी देगा।वहीं, उन्हें उनके कर्तव्य का भी बोध कराएगा जिससे सामान्य नागरिक अपने अधिकारों के प्रति जागृत होने के साथ- साथ देश के प्रति अपने कर्तव्य बोध से भी अवगत हो सके।

रेलवे से अवकाश प्राप्त वरिष्ठ समाज सेवी तपन बनर्जी की अध्यक्षता एवं अंकित आर्य के संचालन में संपन्न हुई बैठक में अर्जुन सिंह चंद्रपुरी,अनिल कुमार लक्सर ,अंकित कुमार चंद्रपुरी तथा अंकित कुमार चंद्रपुरी कला सहित अनेक युवाओं ने बैठक में भाग लिया।

🙏 पवन भारतीय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *