उत्तराखंड में 23 नामांकन रद्द,वापसी सोमवार को

Uttarakhand Assembly  : 23 नामांकन खारिज, अब 727 के पर्चे वैध

उत्तराखंड में हुए थे 750 नामांकन, गढ़वाल में 13 और कुमाऊं में 10 नामांकन रद्द। सबसे ज्यादा देहरादून में 141 प्रत्याशी, सबसे कम 15 प्रत्याशी चंपावत की दो सीटों पर।
उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान है

देहरादून 29जनवरी। उत्तराखंड के चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे 23 प्रत्याशियों के नामांकन शनिवार को विभिन्न कारणों से खारिज कर दिए गए। 727 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए। फिलहाल अभी उम्मीदवारों के लिए नाम वापसी का विकल्प बचा हुआ है। शनिवार को गढ़वाल मंडल के सात जिलों में 13 और कुमाऊं मंडल के छह जिलों में 10 नामांकन रद्द हुए।

निर्वाचन विभाग के मुताबिक, शुक्रवार की रात तक प्रदेश में 13 जिलों की 70 विधानसभा सीटों पर 750 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया था। शनिवार को नामांकनों की स्क्रूटनी की गईं। स्क्रूटनी के बाद 23 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द हो गए। टिहरी में एक नामांकन रद्द हुआ।

इसके अलावा देहरादून में तीन, हरिद्वार में चार, पौड़ी गढ़वाल में पांच, पिथौरागढ़ में एक, बागेश्वर में तीन, अल्मोड़ा में एक, चंपावत में एक और ऊधमसिंह नगर में चार नामांकन रद्द हुए। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और नैनीताल में कोई भी नामांकन रद्द नहीं हुआ। खबर लिखे जाने तक उत्तराखंड के चुनावी मैदान में 727 उम्मीदवार बचे हैं।

स्क्रूटनी के बाद किस जिले में कितने उम्मीदवार
उत्तरकाशी- 27
चमोली- 34
रुद्रप्रयाग- 27
टिहरी गढ़वाल- 43
देहरादून- 141
हरिद्वार – 127
पौड़ी गढ़वाल- 52
पिथौरागढ़- 31
बागेश्वर- 17
अल्मोड़ा- 56
चंपावत- 15
नैनीताल – 72
ऊधमसिंह नगर – 86

देहरादून में सबसे ज्यादा उम्मीदवार, धर्मपुर विधानसभा शीर्ष पर

जिलावार देखें तो देहरादून में सबसे ज्यादा उम्मीदवार हैं। यहां स्क्रूटनी के बाद 141 उम्मीदवार चुनावी मैदान में बचे हैं। देहरादून की धर्मपुर विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा 20 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। जबकि देहरादून की ही डोईवाला सीट पर 19 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। सबसे कम उम्मीदवारों के नजरिए से देखें तो चंपावत में 15 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। दूसरा सबसे कम प्रत्याशियों वाला जिला बागेश्वर है, जिनमें 17 उम्मीदवार मैदान में हैं।

पौड़ी जिले में सबसे ज्यादा नामांकन हुए रद्द

पौड़ी गढ़वाल जिले की छह विधानसभा सीटों पर सबसे ज्यादा पांच नामांकन रद्द हुए। यमकेश्वर, पौड़ी, श्रीनगर, चौबट्टाखाल और कोटद्वार में एक-एक नामांकन रद्द हुआ। पिथौरागढ़, चंपावत, अल्मोड़ा में एक-एक नामांकन रद्द हुए।

लोहाघाट में निर्दलीय प्रत्याशी चंद्रकांत का नामांकन हुआ रद्द

कैंट सीट पर तीन नामांकन निरस्त, 141 के प्रपत्रों पर मुहर

नामांकन प्रक्रिया संपन्न किए जाने के बाद शनिवार को नामांकन प्रपत्रों की स्क्रूटनी (जांच) की गई। संबंधित रिटर्निग व सहायक रिटर्निग अधिकारियों ने गहनता के साथ 144 प्रत्याशियों के प्रपत्रों की जांच की और भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक उनका परीक्षण किया

जनपद देहरादून में भी संबंधित रिटर्निग व सहायक रिटर्निग अधिकारियों ने गहनता के साथ 144 प्रत्याशियों के प्रपत्रों की जांच की और भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक उनका परीक्षण किया। इस दौरान देहरादून कैंट सीट पर तीन नामांकन निरस्त किए गए। अब जिले की 10 विधानसभा सीटों पर 141 प्रत्याशी मैदान में हैं।

देहरादून कैंट सीट पर आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रत्याशी लतेश, भारतीय जन जागृत पार्टी प्रत्याशी सुरेश कुमार व पीस पार्टी के प्रत्याशी अर्जेतशा कुरैशी का नामांकन निरस्त किया गया। प्रस्तावकों की पर्याप्त संख्या न होने के चलते इनके नामांकन प्रपत्र अपूर्ण पाए गए। लिहाजा, रिटर्निग अधिकारी ने इन्हें निरस्त कर दिया। अब रविवार के अवकाश के बाद सोमवार को नाम वापसी का समय दिया जाएगा। इसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि वास्तविक रूप से कितने प्रत्याशी अंतिम समय तक चुनावी मैदान में डटे रहेंगे।

10 प्रस्तावक भी पल्ले नहीं और चुनाव लड़ने चले

देहरादून कैंट सीट से जिन प्रत्याशियों के नामांकन प्रपत्र निरस्त किए गए, वह कितने वोट हासिल कर पाते, यह तो वक्त के साथ तय हो जाता। मगर, प्रत्याशियों की स्थिति यह है कि वह जरूरत के 10 प्रस्तावकों को भी साथ नहीं ला पाए। निर्दलीय की श्रेणी वाले सभी प्रत्याशियों के लिए 10 प्रस्तावकों की बाध्यता तय की गई थी। आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी लतेश सिर्फ दो प्रस्तावक ला पाए। भारतीय जन जागृत पार्टी प्रत्याशी सुरेश कुमार के पास भी महज दो प्रस्तावक मौजूद थे। इसी तरह पीस पार्टी के प्रत्याशी अर्जेतशा कुरैशी सात ही प्रस्ताव जुटा पाए। प्रस्तावकों की संख्या पूरी करने के लिए तीनों को पर्याप्त समय दिया गया और इसके बाद नामांकन प्रपत्र निरस्त कर दिए गए। इसके अलावा भी नामांकन प्रपत्रों पर तमाम त्रुटियां पाई गई। जैसे जाति प्रमाण पत्र असत्यापित होना, अदेयता प्रमाण पत्र जारी न होना, नया बैंक अकाउंट न खोलना व शपथ पत्र का नोटिफाइड न होने की बातें सामने आई।

विकासनगर सहसपुर और चकराता सीट के प्रत्याशियों की स्क्रूटनी , सभी प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही

शनिवार को विकासनगर सहसपुर और चकराता सीट के प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच हुई, जिसमें सभी सही पाए गए। किसी भी प्रत्याशी का नामांकन पत्र रद नहीं हुआ। इससे विकासनगर विधानसभा से 11, सहसपुर सीट से 15 और चकराता सीट से 10 प्रत्याशी मैदान में हैं। 31 जनवरी को नाम वापसी का दिन है।

तीन जोन 12 सेक्टर में विभाजित विकासनगर विधानसभा में 142 पोलिग स्टेशन बनाए गए हैं, जिसमें 108822 मतदाता पंजीकृत है। इस सीट से प्रमुख राजनीतिक दलों भाजपा, कांग्रेस समेत 11 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। रिटर्निंग आफिसर विकासनगर एसडीएम विनोद कुमार की देखरेख में नामांकन पत्रों की जांच का कार्य चला। इस सीट से चुनावी मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी नवप्रभात, भाजपा प्रत्याशी मुन्ना सिंह चौहान, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी प्रत्याशी प्रवीण बंसल, सुनीता बंसल, बसपा प्रत्याशी देशराज सिंह, उक्रांद प्रत्याशी प्रीति थपलियाल, सपा प्रत्याशी रघुवीर सिंह मेहता, निर्दलीय गुरमेल सिंह राठौड़, स्वराज सिंह चौहान, संदीप दुबे, भूपेंद्र तोमर है।

चार जोन 16 सेक्टर में विभाजित सहसपुर विधानसभा में 210 पोलिग स्टेशन बनाए गए हैं। 170009 वोटरों वाली सहसपुर विधानसभा सीट से कुल 15 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। रिटर्निंग आफिसर सहसपुर मुख्य कृषि अधिकारी लतिका सिंह की देखरेख में सभी प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच की गई। विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आर्येंद्र शर्मा, भाजपा प्रत्याशी सहदेव पुंडीर, उक्रांद प्रत्याशी गणेश काला, जयमहाभारत पार्टी प्रत्याशी रामबचन राम, बसपा प्रत्याशी योगराज सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी देवेश्वर के भट्ट, निर्दलीय कल्पना बिष्ट, आकिल अहमद, सीपीआइएम प्रत्याशी कमरुददीन, सैनिक समाज पार्टी प्रत्याशी रिटायर्ड ले. कर्नल गिरीश चंद खंकरियाल, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी भरत सिंह, आप प्रत्याशी करसनी दीवान, सपा प्रत्याशी अमित यादव, निर्दलीय मोहम्मद अनीश, निर्दलीय आजाद रमेश चंद समेत 15 प्रत्याशी मैदान में हैं।

चकराता में रिटर्निंग अधिकारी सौरभ असवाल ने सामान्य प्रेक्षक निर्वाचन आयोग की निगरानी में सभी प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों जांच की। इसमें दस प्रत्याशियों के नामांकन पत्र जांच में सही पाए गए। आरक्षित सीट से भाजपा प्रत्याशी रामशरण नौटियाल, कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह, बसपा प्रत्याशी भीमदत्त, उक्रांद प्रत्याशी रामानंद सेमवाल, आप के प्रत्याशी दर्शन डोभाल और निर्दलीय प्रत्याशी दौलत कुंवर, मनवीर सिंह चौहान, गजेंद्र जोशी, कमलेश भट्ट, कुलदीप चौहान चुनावी मैदान में हैं।

स्क्रूटनी के बाद जनपद देहरादून की सीटों पर प्रत्याशियों की स्थिति

सीट, जांचोपरांत नामांकन संख्या

धर्मपुर, 20

डोईवाला, 19

रायपुर, 18

सहसपुर, 15

देहरादून कैंट, 14

ऋषिकेश, 14

राजपुर रोड, 12

विकासनगर, 11

चकराता, 10

मसूरी, 08

कुल, 141

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *