अज्ञात शव निकला नर्तकी नेपाली श्रेया शर्मा का, ब्वायफ़्रेंड लें.कर्नल ने की हत्या, गिरफ्तार

बार डांसर की हत्‍या में दून में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल गिरफ्तार, शादी की चाह में गंवानी पड़ी जान
रायपुर में युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आर्मी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार युवती काठमांडू नेपाल की रहने वाली थी जोकि सिलीगुड़ी में नौकरी करती थी। यहीं उसकी एक आर्मी अधिकारी से मुलाकात हुई थी। युवती आर्मी आफिसर से शादी करने के लिए दबाव बना रही थी और वह इसके लिए उसके पीछे देहरादून पहुंच गई।

बार डांसर की हत्‍या में दून में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल गिरफ्तार
मुख्य बिंदु
बार डांसर की हत्‍या में दून में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल गिरफ्तार
लेफ्टिनेंट कर्नल पर शादी का दबाव बना रही थी युवती
छुटकारा पाने के लिए आर्मी अधिकारी ने की युवती की हत्या
देहरादून 11 सितंबर। रायपुर में युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आर्मी अधिकारी (Army Officer) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, युवती काठमांडू, नेपाल की रहने वाली थी जोकि सिलीगुड़ी के एक बार में नर्तकी की नौकरी करती थी। यहीं उसकी एक आर्मी अधिकारी से मुलाकात हुई थी। युवती आर्मी आफिसर से शादी करने के लिए दबाव बना रही थी और वह इसके लिए उसके पीछे देहरादून पहुंच गई थी जबकि कर्नल उसे अपने मौज-मेले और मनोरंजन भर का साधन बनाये हुए था।

लेफ्टिनेंट कर्नल मौजूदा समय में क्लेमेनटाउन में था तैनात

आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल रामेन्दू उपाध्याय निवासी प्रेमनगर पंडितवाड़ी जनपद देहरादून ( मूल निवासी मोहल्ला चंद्रशेखर नगर रोजा गाजीपुर उत्तर प्रदेश)  मौजूदा समय में क्लेमेनटाउन में तैनात था। आरोपित की वर्ष 2010 में डिपार्टमेंटल कमीशन के रूप में लेफ्टिनेंट बन गया था। वर्ष 2020 जनवरी में उसकी मुलाकात नेपाली मूल की युवती श्रेया शर्मा से डांस बार सिटी सेंटर मॉल सिलीगुड़ी पंश्चिम बंगाल में हुई थी। जहां पर उसे श्रेया शर्मा बहुत पसंद आई।

पहली ही मुलाकात में दोनों की हो गई थी दोस्ती

पहली मुलाकात में ही उसकी श्रेया से दोस्ती हुई और उसके बाद दोनों के बीच आपसी शारीरिक संबंध  बन गए। दोनों सिलीगुड़ी में पति-पत्नी की तरह रहते थे। कर्नल उपाध्याय की पोस्टिंग देहरादून जिले में हुई तो श्रेया शर्मा  भी उसे ढूंढती देहरादून पहुंच गई।  जब उसकी जानकारी कर्नल उपाध्याय की पत्नी को हुई तो उसने श्रेया को कुछ दिन होटल में रखने के बाद वापस सिलीगुडी भेज दिया।

शादी का दबाव बना रही थी श्रेया

कुछ दिन बाद दोबारा उसने श्रेया को देहरादून बुला लिया और कुछ दिन होटल में रखने के बाद खर्च बचाने को क्लेमनटाउन में एक फ्लैट किराये पर लिया। यहां वह कर्नल उपाध्याय से खर्चा ही नहीं मांगती बल्कि कुछ दिन से श्रेया कर्नल पर शादी का दबाव बनाने लगी थी । कर्नल पहले से विवाहित ही नहीं, डेढ़ साल के बच्चे का बाप भी है। लेकिन श्रेया समझौता करने को तैयार नहीं थी। तब कर्नल उपाध्याय को श्रेया की मौजूदगी खलने लगी। इसलिए कर्नल ने उसे जान से मारने की योजना बनाई।

कर्नल की कहानी: शराब के अत्यधिक नशे में संबंध बनाने को कह रही थी युवती

नौ सितंबर को कर्नल श्रेया को बीयर पीने  राजपुर रोड स्थित एक क्लब ले गया, जहां पर रात को दोनों ने शराब पी। योजनानुसार उसने  खुद कम और श्रेया को ज्यादा पिलाई। इसके बाद दोनों लांग ड्राइव पर आईएसबीटी, घंटाघर, बल्लूपुर, डोईवाला फिर डोईवाला से वापस होते हुए महाराणा प्रताप चौक से थानो रोड की तरफ निकले।

कर्नल ने अपनी कार थानो रोड पर सोड़ा सरोली के निकट जंगल जाने वाले रास्ते पर लगा ली। कर्नल ने श्रेया को कार में भी शराब पीने को दी। कर्नल के अनुसार श्रेया अत्यधिक शराब के नशे में कर्नल पर शारीरिक सम्बन्ध बनाने को कह रही थी और अपने कपड़े उतारने लगी।

आरोपित ने कार से हथौड़ा निकालकर किए वार

आरोपित ने कार से हथौड़ा निकालकर ताबड़तोड़ वार कर दिए। अत्यधिक नशे में श्रेया अपना बचाव भी नहीं कर पाई। इसके बाद टॉयलेट क्लीनर से उसका चेहरा जलाने का भी प्रयास किया। श्रेया के शव को ठिकाने लगाकर उसने हथोड़ा थानो रोड पर सडक किनारे फेंक दिया। उसके बाद वापस आकर गाडी क्लेमनटाउन स्टोर में छुपा दी और श्रेया के सामान व पहने कपड़ों को भी गाड़ी में छुपा दिया ।

आखिरकार गाड़ी की स्थान- स्थान पर लगे कैमरों से मौजूदगी ट्रैक करते -करते पुलिस कर्नल तक पहुंच गई। पकड़े जाने पर कर्नल के पास आत्मस्वीकृति के अलावा और कोई रास्ता नहीं था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने आज उसे अपने कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रस्तुत किया। उसे कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *