गाय से अप्राकृतिक क्रूरता में हाफिस का निकाला जुलूस,जेल
Hindu Organization Groups Beat A Muslim Boy For Cruelty To A Cow Haldwani: गाय से अप्राकृतिक क्रूरता पर लोगों ने मुस्लिम युवक को पीटा, सर गंजा कर मुंह पर पोती कालिख
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया। गाय स्वामी की लिखित शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 377 और 11 पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया है।
हल्द्वानी 16 जून।हल्द्वानी के लामाचौड़ क्षेत्र में गाय के साथ क्रूरता का मामला सामने आने पर हिंदूवादी संगठन के लोगों ने जमकर हंगामा किया। आरोपित मुस्लिम युवक से मारपीट की और मुंह पर कालिख पोतकर सड़क पर घुमाया।
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया। गाय स्वामी की लिखित शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 377 और 11 पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया है। घटना के विरोध में हिंदूवादी संगठन के लोगों ने कमलुवागांजा, लामाचौड़, फतेहपुर क्षेत्र में समुदाय विशेष की दुकानें बंद करा दीं। कुछ दुकानों में तोड़फोड़ का भी आरोप है।
महेश चंद्र (निवासी प्रेमपुर नवाड़ लामाचौड़) ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में कहा है कि वह ठेके पर जमीन लेकर फसल उगाता है। दोपहर एक बजे एक व्यक्ति उसकी गाय के साथ अप्राकृतिक क्रूरता कर रहा था। जब उसे आवाज लगाई तो वह भागने लगा।
लोगों की मदद से आरोपित को कमलुवागांजा चौराहे पर पकड़ लिया। पुलिस ने लिखित शिकायत के आधार पर आरोपी हाफिस (25 वर्ष) निवासी बालक-बालिका स्कूल नई बस्ती स्वार रामपुर हाल निवासी बरेली रोड उत्तर उजाला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
चार घंटे चला बवाल
गुस्साए हिंदूवादी संगठन के लोगों ने चार घंटे जमकर हंगामा किया। संगठन के लोग बाइक पर सवार होकर एक विशेष समुदाय की दुकानों को बंद कराने लगे। डर से कई लोग खुद ही दुकानें बंद कर चले गए। जानकारी के मुताबिक पुलिस के आने से पूर्व हिंदूवादी संगठन के लोगों ने युवक को पकड़कर जमकर पीटा और गंजा भी कर दिया। गुस्साए हिंदूवादी संगठन के लोगों ने एक विशेष समुदाय के लोगों की कमलुवागांजा, भगवानपुर, फतेहपुर क्षेत्र की करीब 150 दुकानों को बंद करा दिया। उन्होंने चौकी और मुखानी थाने का भी घेराव किया। सीओ संगीता ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया। इसके बाद वे लोग अपने घरों को लौट गए।
भारी पुलिस बल रहा तैनात
घटना की सूचना के बाद पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया। एसएसपी पंकज भट्ट ने घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस की कमी के बाद भी हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के सभी थानों की पुलिस को मौके पर भेजा। सीओ संगीता मौके पर मोर्चा संभाले रहीं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मामले में कमेटी बना दी है। पशु डाॅक्टर से भी पशु की जांच कराई जा रही है।