बेमिसाल 3 साल: मुमं धामी ने भीगते गिनाई उपलब्धियां,देवभूमि का मौलिक स्वरूप बनाए रखने
बारिश में भीगते मुमं धामी की जनसभा, धमाकेदार भाषण में गिनाई उपलब्धियां – CM DHAMI ADDRESS IN RAIN
बहुउद्देश्यीय शिविर में अल्मोड़ा पहुंचे थे मुख्य मंत्री धामी, कार्यक्रम बीच हुई बारिश, धामी ने जारी रखा संबोधन
बारिश में भीगते धामी का जन संबोधित
अल्मोड़ा 22 मार्च 2025 : उत्तराखंड की राज्य सरकार के तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में जन सेवा थीम पर चिकित्सा एवं बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें हिस्सा लेने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अल्मोड़ा पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री ने अपने तीन वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियां जनता के सामने रखी. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के स्टाल भी लगे.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी निर्धारित समय से विलंब से पहुंचे. अल्मोड़ा पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया. हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में पहुंचने पर उन्होंने सर्वप्रथम स्टेडियम में लगे स्टालों का अवलोकन किया. उसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंच पर पहुंचे. मंच पर पहुंचने के बाद उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. उधर मौसम करवट बदल चुका था. यह देख आयोजकों ने सीधे मुख्यमंत्री धामी को संबोधन को आमंत्रित किया. जैसे ही मुख्यमंत्री ने मंच से अपना संबोधन शुरु किया वैसे ही वर्षा शुरू हो गई. वर्षा से लोग जाने लगे, लेकिन मुख्यमंत्री ने मंच से भीगते हुए अपना संबोधन पूरा किया. उन्हाेंने कहा कि किसी भी कार्यक्रम में इंद्र देव खुश होते हैं तो वह कार्यक्रम सफल होता है.
बारिश में भीगते हुए मुख्यमंत्री धामी ने जनता को किया संबोधित
इस दौरान उन्होंने सरकार के तीन साल बेमिसाल बताये. उन्होंने कहा कि इन तीन सालों में हम बहुत सारे विषयों पर आगे बढे़ हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में कार्य किया है. आज हमारा राज्य अनेक क्षेत्रों में उपलब्धियां प्राप्त कर रहा है. यह वर्ष हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार और मेरे दूसरे कार्यकाल का आज तीन वर्ष का कालखंड पूरा हो रहा है. इन तीन वर्षाें में हमने अनेक यात्राएं की हैं.
मेरा शहर
होम
उत्तराखंड
देहरादून
अल्मोड़ा
उत्तर काशी
ऊधम सिंह नगर
ऋषिकेश
कोटद्वार
सब्सक्राइब
Dehradun News
Kedarnath Yatra 2025
Badrinath Highway
Uttarakhand News
Rishikesh
Uttarakhand
विश्व जल संरक्षण दिवस
VIDEO
Hindi News › Uttarakhand › Dehradun News › CM Dhami held a press conference on completion of three years of state government Uttarakhand News in hindi
Uttarakhand: धामी सरकार के तीन साल…सीएम ने गिनाई उपलब्धियां, बोले- जनहित में पार्टी ने लिए साहसिक निर्णय
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून Published by: रेनू सकलानी Updated Sat, 22 Mar 2025 02:33 PM IST
विज्ञापन
सार
11662 Followers
उत्तराखंड
सीएम धामी ने कहा कि हमारी प्राथमिकता राज्य की डेमोग्राफी एवं उसके देवभूमि स्वरूप को बरकरार रखने की है। उसी दिशा में उत्तराखंड की बागडोर संभाल रहे युवा राज्य के युवा सीएम ने समान नागरिक संहिता, धर्मांतरण कानून, दंगारोधी कानून और सख्त भू कानून जैसे ऐतिहासिक एवं साहसिक कदम उठाए।
CM Dhami held a press conference on completion of three years of state government Uttarakhand News in hindi
पत्रकारवार्ता करते सीएम धामी – फोटो : अमर उजाला ब्यूरो
Reactions
3
1
विज्ञापन
विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
सरकार के तीन साल होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकारवार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि इन तीन वर्षोंं में पार्टी ने जनहित में साहसिक कदम उठाए हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार के तीन वर्षों को देवभूमि के लिए शानदार, ऐतिहासिक और इतिहास निर्माण करने वाला बताया। कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में युवा उत्तराखंड युवा मुख्यमंत्री की अच्छी सोच, मेहनत और दृढ़ शक्ति से तीव्रता से आगे बढ़ रहा है.
शनिवार को अपने निवास पर पत्रकार वार्ता में धामी ने सरकार के तीन साल की उपलब्धियां साझा करते हुए कहा कि अतिक्रमण विरोधी अभियान जारी रहेगा और चारधाम यात्रा से पहले चारधाम यात्रा परिषद गठित हो जाएगी। इसके साथ उन्होंने कहा कि लैंड, थूक, लव जिहाद के खिलाफ कार्रवाई किसी वर्ग विशेष के खिलाफ नहीं बल्कि अराजक तत्वों के खिलाफ है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भाजपा के प्रदेश की जनता से किए सभी वादे पूरे किए हैं। हमारी प्राथमिकता राज्य की डेमोग्राफी एवं उसका देवभूमि स्वरूप बनाये रखना है। इसी के लिए समान नागरिक संहिता, धर्मांतरण कानून, दंगारोधी कानून और सख्त भू कानून जैसे ऐतिहासिक एवं साहसिक कदम उठाए गए हैं।
धामी ने प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य में विकट परिस्थिति में भी जनता ने अपना हाथ हमारे सिर पर बनाए रखा है। हमारी पार्टी पर भरोसा जताया, जिसके लिए मैं हृदय से देवतुल्य जनता का धन्यवाद देता हूं।
TAGGED:
अल्मोड़ा में सीएम धामी
बारिश में सीएम धामी संबोधन
सीएम धामी धमाकेदार भाषण
CM DHAMI ADDRESS IN RAIN