CDS जनरल बिपिन रावत के हैलीकॉप्टर क्रैश पर टिप्पणियां, गुजरात और तमिलनाडु में भी गिरफ्तारियां

यूट्यूबर मरिधास ( बांयें) और शिवाभाई अहीर( साभार इंडिया.काम/ आजतक)
‘तमिलनाडु नया कश्मीर बन रहा…’: CDS रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश को लेकर DMK पर सवाल उठाने वाले यूट्यूबर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिपिन रावत पर विवादित टिप्पणी

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत को लेकर जहाँ पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। इसको लेकर कुछ लोग आशंका जाहिर कर रहे हैं तो कुछ ऐसे लोग अपनी भड़ास निकालते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी कर हैं। इनमें बड़ी संख्या में मुस्लिम और कांग्रेसी हैं। इससे इनकी मानसिक बनावट सामने आ गई। कांग्रेस के कुछ बड़े नेता जहां हैलीकॉप्टर दुर्घटना पर दुःख व्यक्त कर रहे हैं तो बाकी अपनी उस मानसिकता का प्रदर्शन कर रहे हैं जो अन्यथा दबी रहती है। उधर तमिलनाडु के एक ट्यूबर ने डीएमके पर सरकार पर ही सवाल खड़े किए तो इससे नाराज पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, दिवंगत नायकों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर गुजरात के एक सपा समर्थक को गिरफ्तार किया गया है।

पहली घटना तमिलनाडु के मदुरई के रहने वाले यूट्यूबर मरिधास की है। उसने सीडीएस जनरल बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश को लेकर राज्य की डीएमके सरकार पर सवाल उठाया तो प्रशासन को नागवार गुजरा। मरिधास ने ट्वीट किया कि डीएमके के शासन में तमिलनाडु देश का नया कश्मीर बन रहा है। इसके बाद कुछ लोगों ने उनकी शिकायत की और मदुरै पुलिस उनके सूर्य नगर स्थित घर पहुँची, लेकिन बीजेपी नेताओं के भारी विरोध की वजह से उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई।

आरोपित मरिधास ने इस हादसे में साजिश की आशंका जताते हुए अलगाववादी ताकतों को रोकने को देश के लोगों से साथ आने की अपील की थी। उन्होंने एक अलग ट्वीट में लिखा था कि सीडीएस रावत की मौत का डीएमके और डीके समर्थकों ने मजाक उड़ाया था। सूत्रों का कहना है कि हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर संदेह जताते हुए उन्होंने दावा किया था कि डीएमके अलगाववादियों के लिए अब अच्छा विकल्प बन गई है।

पुलिस ने मरिधास पर आईपीसी की कई धाराओं के अंतर्गत उन पर मुकदमा दर्ज किया है और पूछताछ के लिए हिरासत में ले ली है। वहीं, भाजपा समर्थक पुलिस थाने पहुँचकर मरिधास को हिरासत में लेने का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया।

वहीं, सीडीएस रावत की मौत को लेकर आपत्तिजनक बयान देने वाले गुजरात के शिवाभाई अहीर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अहीर ने अपने आपत्तिजनक पोस्ट में कहा था, “पुलवामा द्रोही मनोहर पार्रिकर और सेना प्रमुख बिपिन रावत के बाद अब डोभाल की बारी है।” इस विवादित ट्वीट के मामले में हरियाणा बीजेपी के प्रवक्ता अरुण यादव ने आरोपित के खिलाफ शिकायत की थी।

इस मामले में कार्रवाई करते हुए अहमदाबाद पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने आरोपित शिवाभाई अहीर को गिरफ्तार कर लिया हैं।
CDS बिपिन रावत के निधन पर भद्दी टिप्पणी करने वाला आरोपित गिरफ्तार

बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में वायुसेना के हेलिकॉप्टर क्रैश में देश के पहले CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत व 11 अन्य उच्च अधिकारियों का निधन हो गया था। CDS बिपिन रावत के असामयिक निधन के कारण लोग काफी चिंतित व दुखी थे। लेकिन इस बिच हमारे देश में रह रहे कुछ इंसान रुपी दीमक CDS बिपिन रावत की असामयिक मृत्यु का जश्न मना रहे थे और अभद्र टिप्पणीयां भी कर रहे थे। अब पुलिस ने ऐसे लोगों पर सिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

पहली गिरफ्तारी राजस्थान के टोंक (Tonk) से हुई है। टोंक पुलिस (Tonk Police) ने जावाद खान नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। जावाद टोंक ज़िले का रहने वाला है और उसके पिता का नाम अब्दुल नक्की खान है। जावाद ने CDS बिपिन रावत के ऊपर अभद्र टिपण्णी करते हुए एक इंस्टाग्राम स्टोरी डाली थी। इसमें जावाद ने CDS बिपिन रावत की फोटो लगते हुए लिखा था की,

जावाद खान (Javad Khan) की गिरफ्तारी की पुष्टि टोंक पुलिस (Tonk Police) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से की है। टोंक पुलिस ने जावाद खान की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘अमर्यादित टिप्पणी करने वाले व्यक्ति जावाद खान पुत्र अब्दुल नक्की खान जाति साहबजादा मुसलमान, उम्र 21 वर्ष, निवासी राज टॉकीज के पास नजर बाग रोड टोंक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिस पर कठोरतम विधिक कार्यवाही की जावेगी।’ दूसरी गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा की गयी है। आरोपी का नाम शिव है। शिव ने अपने फेसबुक अकाउंट (शिवभाई अहीर) से CDS बिपिन रावत के बारे में गलत टिप्पणी की थी।

आइआइटी दिल्ली के पूर्व छात्र ने जनरल बिपिन रावत को कहे अपशब्द


चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के असामयिक निधन पर आइआइटी दिल्ली के एक पूर्व छात्र ने भी आपत्तिजनक टिप्पणी की है। दरअसल, ट्विटर पर अनिमेष प्रताप सिंह ने एक ट्वीट कर लिखा कि आइआइटी दिल्ली का छात्र राम प्रभारन सीडीएस जनरल रावत के निधन का मजाक उड़ा रहा है। अनिमेष ने आइआइटी को रात आठ बजे तक मोहलत दे कहा कि इसके बाद वो कानूनी करेंगे। अनिमेष के ट्वीट को बड़ी संख्या में लोग रिट्वीट करने लगे। बता दें कि जनरल रावत पर अभद्र टिप्पणी करने पर जम्मू और राजस्थान में भी गिरफ्तारी हुई है।

शुभम झा ने ट्वीट किया कि आइआइटी दिल्ली देश का एक प्रतिष्ठित संस्थान है। छात्र की ऐसी टिप्पणी हैरान करने वाली है। वहीं सीमा हेगड़े ने ट्वीट किया कि क्या, आइआइटी दिल्ली, जेएनयू बनने की राह पर है। कई ट्वीट में आइआइटी दिल्ली के निदेशक प्रोफेसर वी रामगोपाल को भी टैग किया गया। ट्वीट का जवाब देते हुए निदेशक ने लिखा कि हम पता लगा कार्रवाई करेंगे। विश्वास नहीं होता कि दुख की इस घड़ी में कोई इतना असंवेदनशील कैसे हो सकता है। हालांकि बाद में निदेशक ने कहा कि आपत्तिजनक टिप्पणीकर्ता अब आइआइटी दिल्ली का छात्र नहीं है। छात्र ने इसी साल स्नातक की पढ़ाई पूरी की है।

जम्मू में आरोपित गुलाम मुस्तफा काजी गांव मुरादपुर राजौरी जिला निवासी है। राजौरी पुलिस स्टेशन में आरोपित पर मामला भी दर्ज कर लिया है। दुकानदार गुलाम मुस्तफा काजी ने इंटरनेट मीडिया पर बलिदानी सीडीएस बिपिन रावत की बलिदान संबंधित सामग्री अपलोड करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की। पुलिस के संज्ञान में जैसे ही यह मामला आया तो तुरंत पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दुकानदार से पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *