मां के सिरहाने बैठे रहे योगी आदित्यनाथ, परिजनों और डॉक्टरों से की बात
आधे घंटे मां के सिरहाने बैठे रहे योगी, परिजनों से पूछा हालचाल, डॉक्टरों से ली हेल्थ अपडेट
दिग्गज नेताओं के साथ जौलीग्रांट अस्पताल पहुंचे थे योगी, योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर भारी पुलिस बल रहा तैनात
YOGI REACHED JOLLY GRANT HOSPITAL
जौलीग्रांट हॉस्पिटल पहुंचे योगी
देहरादून 13 अक्टूबर 2024.उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जौलीग्रांट के हिमालयन हॉस्पिटल पहुंचे. जौलीग्रांट के हिमालयन हॉस्पिटल पहुंचकर योगी आदित्यनाथ ने अपनी मां सावित्री देवी से मुलाकात की. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने अपनी मां का हाल चाल जाना. साथ ही उन्होंने डॉक्टरों और परिजनों से अपनी मां के स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से जानकारी ली.
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मां सावित्री देवी को जौलीग्रांट के हिमालयन अस्पताल में स्वास्थ्य खराब होने के चलते पांच दिन पूर्व मंगलवार को भर्ती किया गया था जिनसे मिलने के लिए योगी आदित्यनाथ आज दोपहर जौलीग्रांट हिमालयन अस्पताल पहुंचे. लगभग आधे घंटे मुख्यमंत्री योगी हिमालयन हॉस्पिटल में अपनी मां के साथ रहे. इस दौरान उन्होंने मां के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. अस्पताल में योगी आदित्यनाथ के साथ उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, हरिद्वार सांसद पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, वन मंत्री सुबोध उनियाल भी मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री योगी की मां की देखरेख कर रहे डॉक्टर ने कहा कि अभी उनकी माता जी एकदम ठीक हैं. उनकी आंख में कुछ दिक्कत है. जिसका इलाज किया जा रहा है. उन्होंने बताया उनकी माताजी की आयु लगभग 85 साल है. जिसके चलते उन्हें कई और दिक्कतें हो सकती हैं. उन सभी दिक्कतों का परीक्षण किया जा रहा है. डॉक्टर ने कहा कि दो-तीन दिन में उनकी माताजी का स्वास्थ्य ठीक होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
बता दें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी माताजी का हाल-चाल जानने चार्टर्ड विमान से हिमालयन हॉस्पिटल जॉली ग्रांट दोपहर 1 बजे पहुंचे. आधे घंटे तक अपनी माताजी से मिलकर और डॉक्टर और परिजनों से बातचीत करके वापस लखनऊ लौट गए. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर भारी पुलिस बल तैनात रहा. हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट को जीरो जोन में तब्दील कर दिया गया.
ध्यान रहे, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी बीमार मां को देखने पिछले साल भी एम्स ऋषिकेश पहुंचे थे। उनकी मां पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर विकासखण्ड के पंचूर गांव में रहती हैं। योगी के पिता जी का देहावसान कोरोना के दूसरे कार्यकाल में हो गया था लेकिन तब योगी आदित्यनाथ ने मां से उत्तर प्रदेश वासियों की प्राथमिकता जताते हुए क्षमायाचना कर ली थी लेकिन मां के लिए तो आदि शंकराचार्य ने संन्यास मर्यादाओं में भी छूट ले ली थी।
ज्ञात रहे, भारतीय सनातन परंपरा में संन्यासी अपना पिंडदान तक कर अपने पारिवारिक संबंध विच्छेद कर देता है। इस मामले में योगी प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के समान परिवार निस्पृह सिद्ध हुए हैं । योगी आदित्यनाथ के बहनोई और सगी बहन की गरीबी के किस्से देश-विदेश के मीडिया में प्रसारित होते रहे हैं।
TAGGED:जौलीग्रांट हॉस्पिटल पहुंचे योगी
योगी आदित्यनाथ की मां की तबीयत ख़राब
मां से मिलने पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
YOGI REACHED JOLLY GRANT HOSPITAL to update his mother’s health