योगी ने 23 लाख निर्माण मजदूरों के खातों में डालें एक-एक हजार
उत्तर प्रदेश › मुख्यमंत्री योगी ने 23 लाख लोगों के खातों में डाले 230 करोड़, क्या आप हैं इसमें शामिल
सीएम योगी ने 23 लाख लोगों के खातों में डाले 230 करोड़, क्या आप हैं इसमें शामिल
लखनऊ 09 जून।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को 23 लाख निर्माण श्रमिकों के बैंक खाते में 1,000 रुपये प्रति श्रमिक की दर से 230 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि जिन श्रमिकों के सुख-दुःख का कोई साथी न था, आज उनकी बेटी के विवाह का निमंत्रण पत्र डीएम और कमिश्नर बांटते हैं। उन्होंने कहा, श्रमिकों का घर बनाने का सपना हो या बीमारी में इलाज की जरूरत, बेटे-बेटियों की पढ़ाई का खर्चा हो या दुर्घटना के समय आर्थिक मदद की जरूरत, हर मौके पर सरकार आपके साथ है। श्रमिक बंधुओं ने अपने परिश्रम और पुरुषार्थ से प्रधानमंत्री के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है तो सरकार ने उनकी सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित की है। इस मौके पर सीएम ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के पंजीकरण के लिए नए पोर्टल www.upssb.in की शुरुआत भी की।
यूपी की रिकवरी दर देश भर में सबसे अच्छी
सीएम ने कहा कि बीते सवा साल से न केवल प्रदेश बल्कि पूरी दुनिया कोरोना से लड़ रही है, लेकिन सामूहिक प्रयास से उत्तर प्रदेश की स्थिति नियंत्रित है। 25 करोड़ की आबादी वाले राज्य में आज कुल जितने कोरोना मरीज हैं, हमसे आधी आबादी वाले प्रदेशों में हर दिन उतने नए मरीज मिल रहे हैं। यूपी की रिकवरी दर देश में सबसे अच्छी है तो पॉजिटिविटी रेट सबसे कम है। उन्होंने श्रमिकों को टीकाकरण कराने और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए प्रेरित भी किया।
प्त्लों्लं्ल्
हर श्रमिक पंजीयन जरूर कराए
सीएम ने कहा कि दैनिक रूप से काम कर जीविकोपार्जन करने वाले ठेला, खोमचा, रेहड़ी, खोखा आदि लगाने वाले पटरी दुकानदार हों, दिहाड़ी मजदूर हों, रिक्शा/ई-रिक्शा चालक, नाविक, नाई, धोबी, मोची, हलवाई आदि जैसे असंगठित क्षेत्र के श्रमिक हों अथवा औद्योगिक इकाइयों आदि में काम करने वाले संगठित क्षेत्र के मजदूर, अपना पंजीकरण जरूर कराएं। यह पंजीकरण सरकार को उनकी सुरक्षा के लिए प्रबन्ध करने में मददगार होगा। कोरोना लहर में भी सभी को भरण-पोषण भत्ता दिया जा रहा है। सबके सेवायोजन की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हर एक श्रमिक को चाहे वह संगठित क्षेत्र का हो या असंगठित क्षेत्र का हो, सामान्य कामगार हो या फिर कहीं एक्सप्रेस-वे पर काम कर रहा हो, उसे मात्र एक रजिस्ट्रेशन के द्वारा 5,00,000 का वार्षिक बीमा कवर प्रदान किया जा रहा है