पेपर लीक करने वाले न घर के रहेंगें,न घाट के:योगी आदित्यनाथ

‘अब वे न घर के रहेंगे, न घाट के’ उत्तर प्रदेश पुलिस पेपर लीक मामले में CM योगी की आरोपितों को चेतावनी
मुख्यमंत्री योगी ने पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले पर बयान दिया.

लखनऊ 25 फरवरी 2024। . उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का का पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री योगी की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. योगी ने पेपर लीक करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि ‘ऐसे लोग अब घर के रहेंगे ने घाट के.’ शनिवार को पेपर लीक मामले में कठोर कदम उठाते हुए परीक्षा रद्द कर छह महीने में दोबारा कराने के निर्देश दिए गए थे. अब पेपर लीक करने वालों को कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लोकभवन में एक समारोह के दौरान पेपर लीक मामले में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने पहले दिन से संकल्प लिया था कि नियुक्ति की प्रक्रिया अगर ईमानदारी पूर्वक आगे नहीं बढ़ पा रही तो, यह युवाओं के साथ खिलवाड़ है. अपनी प्रतिभा को पलायन के लिए मजबूर करता है. यह एक राष्ट्रीय पाप है.
पेपर लीक मामले में होगी कठोर कार्रवाई
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अगर युवा के साथ अन्याय होता है तो, हम लोगों ने पहले दिन से तय किया है कि युवाओं के जीवन और उनके भविष्य से जो खिलवाड़ करेगा. हम लोग भी जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाकर उन तत्वों से उतने ही कठोरतम तरीके से निपटेंगें. जो हमारे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का दुःसाहस करेगा. और सरकार ने जो कार्रवाई प्रारम्भ की है, प्रारम्भ में की थी. अब फिर कार्रवाई करने जा रहे हैं.

आरोपितों को चेतावनी
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ. क्योंकि हम लोग तकनीकी का उपयोग करते हैं, तो हम लोगों के समान ही वे तत्व भी तकनीकी का उपयोग करने लगते हैं. कभी कभी में सोचता हूं कि अगर वे लोग भी सकारात्मक सोच रखते तो संभवतः गलत काम नहीं करते.अच्छी दिशा में आगे बढ़ते.खुशहाल जीवन व्यतीत करते, लेकिन अब वे न घर के रहेंगे,न घाट के रहेंगे.क्योंकि अब तो सरकार अपनी कार्रवाई कर रही है तो बहुत बड़ी कार्रवाई हम लोग ऐसे तत्वों के खिलाफ करेंगे.मुख्यमंत्री ने आपराधिक तत्वों को चेतावनी दी कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करेंगे तो कार्रवाई भी ऐसी होगी. क्योंकि हम लोग जब कार्रवाई करते हैं तो ऐसी करते हैं कि वह उदाहरण बन जाये.

­अंकित पुलिस प्राथमिकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *