लव जिहाद:कपिल बन कामिल की पूनम से दोस्ती, प्यार, निकाह,अब धर्मांतरण प्रताड़ना, बंदी
बागपत में धर्मांतरण कर पूनम को बनाया राबिया:कामिल ने कपिल बनकर की थी वाट्सएप पर दोस्ती, कोर्ट मैरिज करने के बाद किया निकाह; नमाज पढ़ने और मीट खाने का दबाव बनाकर करता था पत्नी से मारपीट
पत्नी ने पति पर धर्मांतरण कराने का आरोप लगाते हुए पुलिस को दी लिखित शिकायत।
बागपत 07 जुलाई।उत्तर प्रदेश में लगातार धर्मांतरण के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला बागपत का है। जहां एक पति ने अपने पति पर धर्मांतरण कराने का आरोप लगाया है। पत्नी का आरोप है कि उसके पति ने पहले कामिल से कपिल बनकर उससे कोर्ट मैरिज की। फिर उसको मुजफ्फरनगर ले जाकर काजी के सामने निकाह पढ़ाया। निकाह से पहले उसका नाम पूनम से बदलकर राबिया कर दिया गया। आरोपित पति लगातार उस पर नमाज पढ़ने और मीट खाने का दबाव बनाकर उसके साथ मारपीट करता था। शादी के 8 साल बाद पत्नी ने बागपत कोतवाली में पति के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है। मामला जिले के खट्टा प्रह्लादपुर गांव का है।
पत्नी ने पति पर लगाया हिंदू बनकर शादी करने का आरोप
जिले के खट्टा प्रह्लादपुर गांव की एक महिला ने अपने पति पर हिंदू बनकर शादी करने का आरोप लगाया है। पत्नी का आरोप है कि कामिल ने कपिल बनकर उसको प्रेम जाल में फंसाया। फिर कोर्ट मैरिज कर ली। कोर्ट मैरिज के उसको मुजफ्फरनगर ले जाकर निकाह किया। निकाह के तीन महीने बाद उसको पति की हकीकत बता चली कि, वो शादी शुदा है और उसके तीन बच्चें भी हैं। तो उसने कामिल के साथ रहने से इंकार कर दिया। लेकिन कामिल और परिवार के लोग उसपर नमाज पढ़ने और मीट खाने का दबाव बनाने लगे। कुछ दिन पहले कामिल नमाज पढ़ने और मीट खाने का दबाव बनाकर उसके साथ मारपीट करने लगा। जिससे तंग आकर पत्नी ने पुलिस से शिकायत की।
2013 में वाट्सएप के जरिए हुई थी दोनों की दोस्ती
पीड़ित महिला ने बताया कि, आठ साल पहले साल 2013 में वाट्सएप के जरिए उन दोनों की मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों में प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। एक दूसरे के साथ जिंदगी बिताने के लिए दोनों घर से भाग गए थे। घर से भागने के बाद उन्होंने कोर्ट मैरिज कर ली।
पूनम का धर्मांतरण कर बना दिया राबिया
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि, महिला का नाम पूनम है। शादी के बाद पति ने उसका धर्मांतरण कराके उसका नाम राबिया रख दिया। महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। सीओ अनुज मिश्रा ने बताया कि, महिला ने बागपत कोतवाली में शिकायत की थी कि, उसकी शादी 8 साल पहले हुई थी। उस समय पति ने उसका धर्मांतरण कराया था। महिला का 3 साल का एक बच्चा भी है। पिछले कुछ दिनों से महिला को प्रताड़ित किया जा रहा था, जिससे तंग आकर महिला ने अपने पति पर धर्मांतरण कराके प्रताड़ित करने की शिकायत की थी।