UP,UKऔरMP को झटका-हलाल निर्देश को पहुंचे सुको
हलाल और झटका विवाद पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, याचिकाकर्ता ने की UP-उत्तराखंड और MP को आदेश जारी करने की मांग
Halal and Jhatka Controversy: हलाल और झटका विवाद पहुंचा सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट में संजीव कुमार ने जनहित याचिका दाखिल कर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश को आदेश जारी करने की मांग की है.
हलाल और झटका विवाद पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्ली,26 जुलाई 2024,हलाल और झटका विवाद सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. संजीव कुमार ने सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल कर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश को आदेश जारी करने की मांग की है. याचिका में कहा गया है कि स्विगी, जोमैटो और इसी तरह के सेवा प्रदाता सहित सभी रेस्तरां स्पष्ट रूप से शाकाहार और मांसाहार के प्रकार बताएं, विशेष रूप से हलाल और झटका के बीच भी अंतर स्पष्ट करें.
याचिका में कहा गया है कि इसके अलावा, इन सेवाओं को अपने प्लेटफॉर्म पर मांस के प्रकार के बगल में एक सूचनात्मक (i) बटन जोड़ना है. इस बटन पर क्लिक करने पर, ग्राहकों को हलाल और झटका मांस दोनों के बारे में विस्तृत विवरण मिलेगा. इससे उपभोक्ताओं के लिए स्पष्टता और सूचित विकल्प सुनिश्चित होंगे.
कोर्ट से की गई ये मांग
याचिका में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश राज्यों को आदेश जारी करना चाहिए कि झटका मांस का विकल्प न देने वाला कोई भी रेस्तरां संविधान के अनुच्छेद 17 (अस्पृश्यता), अनुच्छेद 19 (1) (जी) और अनुच्छेद 15 का उल्लंघन माना जाए. ऐसा इसलिए है क्योंकि झटका मांस का विकल्प न देने से पारंपरिक रूप से हाशिए पर रहने वाला दलित समुदाय, जो मांस के कारोबार में शामिल है, प्रभावित होता है.
इसलिए, पुलिस को ऐसे गैर-पुष्टि करने वाले रेस्तरां मालिकों के खिलाफ बीएनएस और देश के लागू कानूनों के अनुसार मुकदमा चलाने के निर्देश दिए जाने चाहिए. याचिकाकर्ता ने कोर्ट से पक्षकार बनाये जाने और पहले से लंबित याचिकाओ के साथ अपना भी पक्ष सुने जाने की मांग की है.
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
TOPICS:
उत्तर प्रदेश
सुप्रीम कोर्ट