पेशाब वाले प्रवेश शुक्ल के घर बुलडोजर, भाजपा ने बनाई जांच कमेटी
Madhya Pradesh Sidhi Bulldozer Ransacked At Pravesh Shukla House Bjp Formed Committee To Investigate
Pravesh Shukla News: पेशाब वाले प्रवेश शुक्ला के घर पर चला बुलडोजर, जांच के लिए भाजपा ने बनाई कमिटी
प्रवेश शुक्ला के घर को प्रशासन ने किया धूलधूसरित,
मध्यप्रदेश के सीधी जिले में आदिवासी पर पेशाब करने वाले प्रवेश शुक्ला के संयुक्त परिवार के घर पर बुलडोजर चला है। पुलिस ने उसके घर को बुलडोजर से तोड़ दिया है। इसके साथ ही उस पर एनएसए में कार्रवाई की गई है।
सीधी 05 जुलाई: पेशाब वाले प्रवेश शुक्ला (Pravesh Shukla House Demolish) पर कार्रवाई तेज हो गई है। एनएसए में प्रवेश शुक्ला पर कार्रवाई हो रही है। वहीं, अब उसके कुबरी स्थित घर पर बुलडोजर चला है। प्रशासन ने उसके घर के अतिक्रमित हिस्सा तोड़ दिया है। सरकार की तरह से कहा गया है कि प्रवेश शुक्ला के खिलाफ जो कार्रवाई होगी, वह पूरे प्रदेश में उदाहरण बनेगा। इसके साथ ही भाजपा ने इस मामले में एक जांच कमिटी बना दी है। वह मामले की जांच करेगी।
उजड़ता देख रो पड़ी मां
सीधी पेशाब कांड के आरोपित प्रवेश शुक्ला के घर बुलडोजर की कार्रवाई शुरू हो चुकी है. पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है. प्रवेश के पिता का कहना है कि उन्हें घर से बेघर न किया जाए. उनके बेटे को फंसाया गया है.
सीधी में पुलिस और प्रशासन की 500 सदस्यीय टीम मौके पर मौजूद है. प्रवेश शुक्ला का घर बुलडोजर से गिराया जा रहा है. कार्रवाई के दौरान एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि घर गिरता देख प्रवेश शुक्ला की मां और चाची फूट-फूट कर रो रही हैं. कुछ महिला सिपाही उनको संभालने की कोशिश में हैं.
आरोपित प्रवेश शुक्ला भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ला का पूर्व प्रतिनिधि है. उसके किसान पिता रमाकांत शुक्ला पूर्व में उपसरपंच रह चुके हैं. आरोपित की एक तीन वर्ष की बेटी है. वह पिता का एकलौता बेटा है। दो बहनें भी हैं. बुलडोजर कार्रवाई के दौरान आरोपित के घर पर तहसीलदार सीधी, परगनाधिकारी, SDOP सहित भारी पुलिस बल मौजूद है.
CM शिवराज ने दिए NSA लगाने के आदेश
बता दें कि प्रवेश शुक्ला का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह एक वनवासी मजदूर पर पेशाब करते दिख रहा था. वीडियो वायरल होने का बाद प्रवेश शुक्ला भाग गया था. मंगलवार देर रात करीब दो बजे पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया कि प्रवेश शुक्ला भाजपा का कार्यकर्ता है. हालांकि कांग्रेस के आरोपों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि आरोपित चाहे जो भी हो उसे कड़ी सजा दी जाएगी. उन्होंने आरोपित पर एनएसए तक लगाने के आदेश दिए हैं.
वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि आरोपित के घर बुलडोजर की कार्रवाई की गई.प्रवेश शुक्ला के पिता रमाकांत शुक्ला का कहना है कि इस घटना से हम लोग बहुत व्यथित हैं. ये वीडियो भी दो साल पुराना और फर्जी है. ये स्पष्ट हमें फंसाने का षड्यंत्र है. हमारा लड़का इतना घिनौना कृत्य कर ही नहीं सकता है. बेटा 29 जून से लापता हो गया था .
मेरे बेटे का फंसाया जा रहा- प्रवेश शुक्ला के पिता
रमाकांत शुक्ला ने कहा कि ये वीडियो अभी क्यों वायरल हुआ, पहले क्यों नहीं हुआ? इससे समझ में आ रहा है कि उसे फंसाया जा रहा है. उसने बताया था कि उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है. कुछ लोग उसे प्रताड़ित कर रहे हैं. चार लाख रुपए की मांग की जा रही थी. उनका कहना है कि वीडियो की जांच की जाए. अगर उसमें सत्यता है तो उसे फांसी चढ़ा दिया जाए, लेकिन हम लोगों को बेघर न करें. जमीन के मुआवजे की राशि से मकान का निर्माण कराया गया है. हम किसान आदमी हैं. मेरे ऊपर रहम किया जाए.
दरअसल, शासन से निर्देश मिलने के बाद बड़ी संख्या में अधिकारी प्रवेश शुक्ला के गांव में पहुंचे और उसका घर बुलडोजर से तोड़ा गया है। इसके साथ ही उस पर एनएसए लगाया है। प्रवेश शुक्ला से गिरफ्तारी बाद थाने में अधिकारियों ने पूछताछ की है। वीडियो डेढ़-दो साल पुराना है। वीडियो सामने आने के बाद ही प्रवेश शुक्ला पर बुलडोजर कार्रवाई की मांग हो रही थी। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि आरोपित के घर पर बुलडोजर चलेगा। अतिक्रमित हिस्से को चिह्नित कर उसके घर को तोड़ दिया गया है।
भाजपा ने बनाई कमिटी
वहीं, इस मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने एक जांच कमिटी गठित की है। राज्य कोल जनजाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल को कमिटी का अध्यक्ष बनाया गया है। सदस्य के रूप में विधायक शरद कोल, विधायक अमर सिंह और प्रदेश उपाध्यक्ष कांतदेव सिंह हैं। यह कमिटी मामले की जांच कर त्वरित रिपोर्ट सौंपेगी।
गौरतलब है कि भाजपा के कथित नेता प्रवेश शुक्ला ने वनवासी पर पेशाब कर दिया था। वीडियो सामने आने के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग हो रही थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि हम ऐसी कार्रवाई करेंगे कि पूरे प्रदेश में अलग नजीर पेश होगा। अब प्रवेश शुक्ला पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है।