उपयोगी ज्ञान: मोबाइल कब और कैसे करें सेनेटाइज
, कोराना से बचाव के लिए कब, कैसे और कितनी बार मोबाइल को सैनिटाइज करें
मोबाइल में टॉयलेट सीट की तुलना में 10 गुना अधिक बैक्टीरिया होते हैं
नई दिल्ली, 15 नवंबर । कोरोना वायरस महामारी के चलते लोगों की जीवनशैली में व्यापक बदलाव हुआ है। इससे पहले लोग सेहत को लेकर अधिक जागरूक नहीं थे, लेकिन अब अपनी सेहत का पूरा ख्याल रखते हैं। इसके लिए लोग नियमित अंतराल पर हैंड वॉश करते हैं, मास्क पहनते हैं और शारीरिक दूरी का पालन करते हैं। इसके बावजूद भी कई ऐसी चीज़ें हैं, जिनसे संक्रमण का खतरा बना रहता है। इनमें ज्यादा इस्तेमाल होने वाली एक चीज़ मोबाइल है। अगर आप भी मोबाइल संक्रमण के खतरे से वाकिफ नहीं है, तो आइए जानते हैं कि कोरोना काल में संक्रमण से बचने के लिए कब और कैसे अपने मोबाइल को सैनिटाइज करें-
क्या कहती है शोध
स्मार्टफोन कीटाणुओं और जीवाणुओं से होने वाली कई बीमारियों का घर है। हम दिनभर मोबाइल को अपने साथ कैरी करते हैं। इस दौरान कीटाणु और जीवाणु माोबाइल के संपर्क में आ जाते हैं और मोबाइल में ही अपना घर बना लेते हैं। हर एक व्यक्ति औसतन दिन में 96 बार अपने मोबाइल को चेक करता है। University of Arizona की एक शोध के अनुसार, मोबाइल में टॉयलेट सीट की तुलना में 10 गुना अधिक बैक्टीरिया होते हैं। इसके लिए अपने मोबाइल को दिन में दो से तीन बाार जरूर सैनिटाइज करें।
कैसे साफ़ करें स्मार्टफोन
सतहों की सफाई के लिए पानी और साबुन को सबसे उचित माना जाता है। हालांकि, मोबाइल को पानी से साफ़ नहीं कर सकते हैं। इसके लिए आप अल्कोहल का इस्तेमाल करें। इससे अधिक से अधिक जीवाणु मर जाते हैं। अगर आप मोबाइल स्क्रीन अथवा कवर को ऑयल से साफ़ करते हैं, तो मोबाइल को साफ़ करने में परेशानी होती है। इसके लिए रुई और अल्कोहल की मदद से मोबाइल की सफाई करें।
कितनी बार साफ़ करें
अगर आप दिन में कई बार अपने हाथों को अच्छी तरह से साफ करते हैं, तो दिन में केवल दो या तीन बार अपने मोबाइल को साफ़ करें। अगर आप हमेशा ऐसे व्यक्ति के साथ रहते हैं जो बार-बार छींकता अथवा खांसता है, तो अपने मोबाइल को हमेशा सैनिटाइज करें।