10 करोड़ वैक्सिनेशन पहला राज्य उप्र,अजीत अंजुम ने किया था योगी को सौ सलाम का वादा

‘इतने टीके लग गए तो CM योगी को 10 बार सलाम करूँगा.. चैलेंज है’: यूपी में 10 करोड़ वैक्सीनेशन, अजीत अंजुम को खोज रहे लोग

तो क्या सीएम योगी को सलाम करेंगे अजीत अंजुम? (फाइल फोटोज)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ‘पत्रकार’ अजीत अंजुम ने खुला चैलेंज दिया था। उन्होंने अपने एक वीडियो में ये चैलेंज करते हुए कहा कि यदि वे अपनी सरकार के ही फैसले पर अमल करते है तो वे उन्हें एक बार नहीं दस बार सलाम करेंगे। उनकी चुनौती राज्य में कोविड वैक्सीनेशन को लेकर थी।

उन्होंने कहा था, “यूपी सरकार का दावा था कि 1 जुलाई से 3 महीने तक यूपी में महा वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत होगी। उस मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत हर रोज 10 लाख लोगों को टीका लगेगा, वैक्सीनेशन होगा। उस हिसाब से देखें तो 10 लाख यानी महीने में 3 करोड़ और 3 महीने में 9 करोड़ लोगों को टीके का प्लान है।” इसी पर निशाना साधते हुए अजीत अंजुम ने कहा था कि अगर योगी आदित्यनाथ अपने इस फैसले पर अमल कर लेते हैं और सफल हो जाते हैं तो वो एक बार नहीं दस बार सलाम करेंगे।

 

अब बात करते हैं योगी आदित्यनाथ के सरकार में वैक्सीनेशन ड्राइव पर। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए चलाए जा रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम में बड़ा मुकाम हासिल किया है। कोरोना वायरस के वैक्सीनेशन के मामले में उत्तर प्रदेश ने अन्य राज्य को पीछे छोड़ते हुए 10 करोड़ से अधिक टीके लगाने के लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शनिवार (सितंबर 25, 2021) को कोरोना वैक्सीन की 10 करोड़ से अधिक डोज लगाकर देश का पहला राज्य बन गया है।

यूपी में वैक्सीनेशन के नए रिकॉर्ड को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट भी किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन व यूपी सरकार के अथक प्रयासों का सुफल है कि प्रदेश में 10 करोड़ से अधिक कोविड टीके का सुरक्षा कवच प्रदान किया जा चुका है। यह उपलब्धि प्रतिबद्ध स्वास्थ्यकर्मियों व अनुशासित नागरिकों को समर्पित है। आप भी लगवाएँ ‘टीका जीत का’…”

उत्तर प्रदेश की इस उपलब्धि के बाद अब लोग अजीत अंजुम से सवाल कर रहे हैं कि यूपी सरकार ने तो चुनौती स्वीकार कर लिया है। वो उन्हें कब सलाम करेंगे। जय नाम के यूजर ने लिखा, “आज यूपी ने 10 करोड़ के टार्गेट को पूरा किया। 3 महीने होने में अभी 5 दिन बाकी हैं और और एवरेज 10 लाख के हिसाब से 3 महीने में ९ करोड़ टीके लग गए। अब देखते हैं अजीत अंजुम जी में सलाम करते हुए वीडियो बनाने की हिम्मत हैं या नहीं। इंतज़ार रहेगा अंजुम जी।”

वहीं संजय दीक्षित ने लिखा, “हैलो अजी अंजुम योगी को सलाम करते हुए वीडियो कब डाल रहे हो? हो गए 9 करोड़ टीके और 5 दिन अभी बाकी हैं तुम्हारे चैलेंज के।”

एक यूजर ने लिखा, “सलाम ही करेगा ये मरदूद, नमस्ते नहीं करेगा। वैसे ये सलाम भी नहीं करेगा। वोक लेफ़्टी है ना, थूक के चाट लेगा। मतलब केजरीवाल टर्न ले लेगा।”

दीपक कामत ने लिखा, “गली के कुत्ते आने जाने वाले वाहनों पर भौंकते हैं, पर जब कोई वाहन रोक के दरवाजा खोलता है तो वही कुत्ते अपने स्थान विशेष में अपनी दुम्म दबा कर भाग खड़े होते है। अब मैंने कुत्ते की प्रवृति को व्यक्त किया है आप कुछ और ना समझे।”

एमके जवाली ने लिखा, “ये ऐसे पत्रकार हैं जिन का काम केवल विरोध करना है और लोगो मे नेगेटिव एनर्जी पैदा करना है। वैक्सीन का अभाव या उस का उपलब्ध न होने की तो ऐसे बात करते हैं कि जैसे कोई पानी निकालने वाला पम्प जमीन में लगा है और एक दिन में लगा कर लोगो को उपलव्ब्ध करा दो। जैसे सरकारी हैंड पम्प हो।”

वहीं गौतम कोतवाल ने लिखा, “हाँ भाई अजीत अंजुम…वीडियो नहीं आया अभी तक तुम्हारा…और हाँ अगर बनाओ तो पूरे आदर के साथ बनाना महाराज जी का… भविष्य के प्रधानमंत्री हैं वो।”

 

हास्य-व्यंग्य-कटाक्ष

जबान के पक्के अजीत अंजुम, योगी आदित्यनाथ को दे रहे सलामी: वीडियो वायरल हो गया… हम कड़ी निंदा करते हैं

चंदन कुमार | 26 September, 2021

अजीत अंजुम सलाम कर रहे योगी आदित्यनाथ को (फोटो साभार: लापता)

अजीत अंजुम नाम के एक पत्रकार हैं। बहुत बड़ा नाम है उनका। जिस भी मीडिया कंपनी में रहे, न्यूजरूम में लोग उनको झुक कर सलाम करते थे। जब मीडिया कंपनियों को लात मारी, तब भी जलवा-जलाल कम न हुआ। बेरोजगारी में YouTube पर वीडियो बनाने लगे, फिर भी लोगों ने सलामी नहीं छोड़ी।

‘वीडियो बना कर YouTube से पैसा कमाने वाले अजीत अंजुम नहीं होते तो किसान दिखने वालों का आंदोलन सफल नहीं होता’ – यह जानकारी खुफिया विभाग से मिली है। दरअसल यह जानकारी नहीं है, बल्कि अजीत अंजुम की महानता की निशानी है।

इतिहास गवाह है, महान अजीत अंजुम ने कभी घमंड नहीं किया। किसान दिखने वालों के क्रांतिकारी वीडियो से कमाई घट गई तो बिना घमंड दिखाए उत्तर प्रदेश की ओर चल दिए। जब भी उत्तर प्रदेश से वीडियो डालते हैं, बैकग्राउंड से आवाज आती है:

गाँव-गाँव घूम रहे
बना रहे वीडियो
वीडियो-दर-वीडियो
हो रहे जलील
निपोर रहे दाँत
जरा पूछो तो सही…
आया चुनाव है क्या?

गाली, मुँह पर बेइज्जती, हर सवाल पर जवाब ऐसा कि बंदा शर्म-हया से बेहोश हो जाए… लेकिन अंदर का पत्रकार ऐसा कि अजीत अंजुम को कर्तव्य पथ से डिगा न सका। उत्तर प्रदेश के ‘गँवार’ लोगों ने बार-बार अपने जवाब से अंजुम जी को बता दिया कि लहर किसकी है, लेकिन उनके अंदर का अजीत हारा नहीं… फिर एक घटना हुई।

इस घटना की शुरुआत होती है एक चैलेंज से। चैलेंज अजीत अंजुम देते हैं। किसे? एक आदमी को, जो भगवा पहने रहता है… नाम है योगी आदित्यनाथ। अंजुम का अजीत यहीं हार जाता है। चैलेंज का घमंड टूट जाता है।

सलाम ठोकते महान अजीत अंजुम अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। “सलाम_ठोक_अजीत_अंजुम” और “झुक_अंजुम_और_सलामी_दे” जैसे हैशटैग चलाए जा रहे हैं। लेकिन क्या यही हमारी भारतीय संस्कृति है? किसी इंसान के साथ जोर-जबरदस्ती सही नहीं है। साँप-बिच्छू के साथ ऐसा हो तो समझा जा सकता है। इसलिए ऐसे हैशटैग की हमारी संपादकीय टीम कड़ी आलोचना करती है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि अजीत अंजुम ही इस वीडियो में सलामी ठोक रहे हैं। पत्रकार धर्म का पालन करते हुए हमने इस वीडियो को एडिट करके अजीत अंजुम जी के चेहरे पर किसी आम इंसान का चेहरा चिपका दिया है। कृपया इस वीडियो को देखिए और बताइए कि कहीं भी, किसी भी सेकंड उनका चेहरा गलती से भी दिख तो नहीं गया? एडिटिंग खराब तो नहीं हुई?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *