उत्तराखंड विधानसभा सत्र 23 से, मंड़प में सिर्फ 40 सीटें, अभूतपूर्व व्यवस्थायें
उत्तराखंड विस मानसून सत्र: 23 अगस्त से सत्र होगा शुरू, तैयारियां पूरी, सदन में 40 विधायकों के बैठने की व्यवस्था
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि 23 से शुरू हो रहे सत्र के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाएगा।
उत्तराखंड विधानसभा भवन – फोटो : फाइल फोटो
देहरादून 21अगस्त। 23 अगस्त से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कोविड प्रोटोकॉल के चलते सदन में 40 विधायकों के बैठने की व्यवस्था की गई है। शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि 23 से शुरू हो रहे सत्र के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग के चलते सदन में 40 विधायकों के बैठने की व्यवस्था की गई है। प्रकाश पंत भवन में स्थित कक्ष संख्या 107 में 30 विधायकों के बैठने की व्यवस्था है। यहां विधायकों के लिए सदन की कार्यवाही में प्रतिभाग करने के लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की गई हैं। सत्र के दौरान अधिकारियों के बैठने की व्यवस्था कक्ष संख्या 120 में की गई है। इसमें सदन की कार्यवाही के ऑडियो वीडियो के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं।
विधान सभा अध्यक्ष ने बताया कि मीडिया कर्मियों के लिए विधानसभा परिसर में वॉटर प्रूफ टेंट की व्यवस्था की गई है। यहां पर सदन की कार्यवाही का लाइव प्रसारण के लिए एलसीडी लगवाई जाएगी। स्पीकर ने सदन के भीतर ऑडियो साउंड सिस्टम का भी निरीक्षण किया। वहीं परिसर में साफ सफाई दुरुस्त रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस मौके पर विधानसभा के प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल, अनु सचिव नरेंद्र रावत, व्यवस्था अधिकारी दीपचंद, वरिष्ठ निजी सचिव अजय अग्रवाल, प्रोटोकॉल अधिकारी मयंक सिंघल, सुरक्षा अधिकारी प्रदीप गुणवंत सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
सत्र से पहले विधानसभा कर्मचारियों ने किया योग प्राणायाम
विधानसभा सत्र से पहले कर्मचारियों ने योग व प्राणायाम किया। हर माह 21 तारीख को कर्मचारियों की कार्य वृद्धि के लिए विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की प्रेरणा से योग कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। मंत्रोच्चारण के साथ प्रारंभ हुए योगाभ्यास के दौरान योगाचार्य डॉॉक्टर शिल्पा ने कहा है कि योग जीवन जीने का मार्गदर्शन है। योग के क्रियाओं से ही नकारात्मक परिस्थिति से बाहर निकलना संभव है।
इस अवसर पर विधानसभा के प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल, हेमचंद गुरानी, दीपचंद्र, किशोर पांडे, भारत चौहान, पुष्कर रौतेला, हिमांशु त्रिपाठी, सुंदर सिंह धानिक, राजेंद्र प्रसाद, राजेश उनियाल आदि उपस्थित थे।