उत्तराखंड मंत्रीमंडल के निर्णय: गैंगस्टर एक्ट का विस्तार,बजट आकार 90 हजार करोड़ रुपए
Uttarakhand Cabinet Meeting Decision Budget 2024 Proposal Discussed
धामी सरकार पेश करेगी करीब 90 हजार करोड़ का बजट, पढ़ें मंत्रीमंडल के अन्य महत्वपूर्ण फैसले
देहरादून 21 फरवरी 2024। प्रदेश सरकार ने बजट सत्र 26 फरवरी से एक मार्च तक तय किया है। प्रदेश सरकार की ओर से आम बजट सदन में कब पेश किया जाएगा। इसका निर्णय कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज बुधवार को राज्य सचिवालय में प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में करीब 19 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है. धामी मंत्रिमंडल ने गैंगस्टर एक्ट में संशोधन करते हुए बाल श्रम, बंधुआ मजदूरी, जाली करेंसी, मानव तस्करी को भी गैंगस्टर एक्ट में शामिल कर लिया है. ऐसे में अगर कोई अपराधी इस तरह के कार्यों में लिप्त होता है तो उस पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की जाएगी.
कैबिनेट बैठक के मुख्य बिंदू-
1-ऊर्जा विभाग के 2022 का लेखा विवरण को सदन के पटल पर रखने को मंजूरी दी गई.
2-रेरा यानी रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण के संशोधन प्रस्तावों को मंजूरी मिली.
3-5 हजार वर्ग मीटर से ज्यादा भूमि वाले फ्लैट में भी सेल्टर फंड जमा करने की व्यवस्था को मंजूरी दी गई.
4-नई इंडस्ट्रियल पॉलिसी में रजिस्ट्री के दौरान स्टांप ड्यूटी पूरा देना होगा. बाद में 50 प्रतिशत स्टांप ड्यूटी वापस कर दी जाएगी.
5-जमरानी और सौंग परियोजना के निर्माण कार्यों को मंजूरी दी गई है. जिस भी जगह भूजल का उपयोग किया जाएगा, वहां पेयजल योजना बनाई जाएगी. टेंडर स्वीकृत.उस कैचमेंट एरिया में बोरिंग पर रोक लगाई गई है.
6-कला वर्ग के टीचर की नियुक्ति में बीएड अनिवार्य किया गया.
7-संगीत शिक्षक के लिए संगीत प्रभाकर की डिग्री को 6 साल किया गया.
8-एलटी टीचर का एक बार अंतर मंडलीय ट्रांसफर हो सकेगा.
9-टीचर्स को यात्रा अवकाश देने के लिए वित्त और न्याय से परिक्षण कराया जाएगा.
10-ग्राम विकास अधिकारी को दो महीने की ही ट्रेनिंग होगी. जबकि, पहले 6 महीने की होती थी. पहले कोई वेतन नहीं होता था, लेकिन अब ट्रेनिंग के दौरान वेतन दिया जाएगा.
11-वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट प्रस्ताव पर चर्चा की गई। बैठक में 26 फरवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई है। वहीं, राज्य के बजट प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल गई है। इस बार उत्तराखंड में करीब 90 हजार करोड़ का बजट विधानसभा सत्र में पेश किया जाएगा।
बता दें कि प्रदेश सरकार ने बजट सत्र देहरादून विधानसभा में 26 फरवरी से एक मार्च तक तय किया है। प्रदेश सरकार की ओर से आम बजट सदन में कब पेश किया जाएगा। इसका निर्णय कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में लिया जाएगा।
12-एलटी संवर्ग के शिक्षकों को सेवाकाल में अंतर मंडलीय तबादलों का मौका मिलेगा।
13-तैयार हो चुके बदरीनाथ व केदारनाथ अस्पताल में उपकरण खरीद के टेंडर को मंजूरी मिल गई है। सात दिन का समय दिया।
14-ईडब्ल्यूएस के लिए मकान बनाने पर 12 मीटर की सीमा से राहत मिली है।
15-राज्य के चार जिलों में स्कूली बच्चों के लिए चलती फिरती लैब संचालित होगी। पहले चरण में चार जिलों से शुरुआत।
Uttarakhand Budget Session 2024 Will Held From 26 February To 1 March In Dehradun Notification Issued
देहरादून में 26 से एक मार्च तक चलेगा बजट सत्र, पहले दिन होगा राज्यपाल का अभिभाषण
प्रदेश सरकार की ओर से आम बजट सदन में कब पेश किया जाएगा। इसका निर्णय कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में लिया जाएगा।
उत्तराखंड विधानसभा के 26 फरवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। विधानसभा की ओर से सभी विधायकों को पत्र जारी कर सदन में उठाए जाने वाले लोक महत्व की सूचनाएं मांगी गई है।
प्रदेश सरकार ने बजट सत्र 26 फरवरी से एक मार्च तक तय किया है। प्रदेश सरकार की ओर से आम बजट सदन में कब पेश किया जाएगा। इसका निर्णय कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में लिया जाएगा।
विधानसभा सचिवालय ने सभी विधायकों से नियम 53, 58, 299 और 300 में उठाए जाने वाले मुद्दों की सूचना मांगी है। पिछले सत्र में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) और राज्य आंदोलनकारियों व उनके आश्रितों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का विधेयक सदन में पेश करने से प्रश्न काल और कार्यस्थगन को स्थगित किया गया था। इस बार विधायक अपने क्षेत्र के मुद्दों को लेकर प्रश्न दे रहे हैं। अब तक विधानसभा सचिवालय को लगभग 300 प्रश्न प्राप्त हो चुके हैं।